Earthquake tremors felt in Delhi-NCR
नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर में शाम 5:50 के करीब भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। दिल्ली से सटे नोएडा, गाजियाबाद गुड़गांव में भूकंप के झटके महसूस किए गए। ऐसे में लोग घरों से बाहर निकल आए। जो लोग बाहर नहीं निकले वे अपनी बालकनी में आ गए। बताया जा रहा है कि इसकी तीव्रता 4.1 रही।
भूकंप के झटकों से घबराए लोग घरों से बाहर निकल आए हैं। जान बचाने के लिए लोगों ने टोटल लॉक डाउन का उल्लंघन कर दिया है। अचानक आए भूकंप के झटकों से हड़बड़ा गए पुलिस और प्रशासन के पास फिलहाल कोई आईडिया नहीं है। समाचार लिखे जाने तक दिल्ली और आसपास के इलाकों में हल्के झटकों की खबरें लगातार आ रही थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भूकंप का केंद्र कहीं और नहीं बल्कि दिल्ली में ही है और मात्र 6.5 किलोमीटर नीचे है। IMD के मुताबिक पूर्वी दिल्ली में भूकंप का केंद्र था। आम तौर पर भूकंप के दौरान लोग घरों से बाहर आ जाते हैं। एक बार के झटके के बाद दोबारा भूकंप के झटके नहीं महसूस किए गए ऐसे में घरों में वापस जाया जा सकता है।