ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर पीएफ एडवांस | online application for PF advance

Bhopal Samachar

pf advance online application process

लॉक डाउन फॉर कोरोनावायरस कंट्रोल के चलते कई कर्मचारियों को पैसों की जरूरत पड़ रही है। Employees' Provident Fund Organisation (EPFO) ने सुविधा उपलब्ध कराई है कि कर्मचारी घर बैठे अपने 3 महीने की सैलरी के बराबर या फिर प्रोविडेंट फंड अकाउंट में जमा रकम का 75% एडवांस निकाल सकता है। कर्मचारियों के नियमित रूप से आ रहे सवालों का जवाब देते हुए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने बताया है कि किस तरह एक कर्मचारी घर बैठे प्रोविडेंट फंड एडवांस के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकता है। 

पीएफ एडवांस के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें

  1. सबसे पहले यूनिफाइड पोर्टल के मेंबर इंटरफेस में लॉग इन करें। 
  2. (https://unifiedportalmem.epfindia.gov.in/memberinterface)
  3. फिर ऑनलाइन सर्विसेज में जाएं और क्लेम (फॉर्म-31,19,10C, 10D) पर क्लिक करें।
  4. अपने बैंक अकाउंट की आखिरी 4 संख्या को डालें और वेरिफाई करें।
  5. फिर “Proceed for Online Claim” पर क्लिक करें।
  6. पीएफ एडवांस (फॉर्म 31) को सिलेक्ट करें।
  7. फिर आउटब्रेक ऑफ पेंडेमिक (कोविड-19) को सिलेक्ट करें।
  8. आपको जितनी राशि की जरूरत है, उसे दर्ज करें। 
  9. अपने बैंक चेक की स्कैन कॉपी अपलोड करें। 
  10. अपना पूरा पता दर्ज करें।
  11. “Get Aadhaar OTP” पर क्लिक करें।
  12. आधार से लिंक अपने मोबाइल पर आया हुआ ओटीपी दर्ज करें। इसी के साथ आपका क्लेम सब्मिट हो जाएगा।

मोबाइल से आप यूनिफाइड पोर्टल पर जाकर इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं या आप UMANG ऐप के जरिए भी क्लेम को फाइल कर सकते हैं। 
याद रखें कोई भी एजेंसी इस मामले में आपको ऑनलाइन सपोर्ट देने के लिए अधिकृत नहीं की गई है। 
कृपया गूगल पर किसी भी प्रकार का हेल्पलाइन नंबर सर्च करके इस प्रोसेस को फॉलो ना करें। 
कृपया किसी भी स्थिति में अपने बैंक खाते एवं ओटीपी की जानकारी ना दें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!