लॉकडाउन के बावजूद मस्जिद में नमाज पढ़वा रहा था मौलवी, मामला दर्ज | UJJAIN MP NEWS

उज्जैन। मोहम्मद मस्जिद के मौलवी हाजी मोहम्मद युनूस वफाती खान के खिलाफ धारा 144 के उल्लंघन और समाज में संक्रमण फैलाने की साजिश रचने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि मौलवी बुधवार की रात लोगों को मस्जिद में बुलाकर नवाज पढ़वा रहा था। जब उसे ऐसा करने से मना किया तो बहस करने लगा। जब उसने लॉकडाउन के नियमों को मानने से इंकार कर दिया तो उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने मस्जिद को सील कर दिया है। याद दिलाने के उज्जैन कोरोनावायरस संक्रमित में क्षेत्र है। यहां मुस्लिम समाज के दो लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है। 

मौलवी समझाइश दे रही पुलिस से बहस करने लगा

घटना बुधवार रात 8.30 बजे की है। प्रशासन को आगर रोड स्थित गांधीनगर में मोहम्मद मस्जिद में लोगों को इकट्ठा कर नमाज पढ़ाने की सूचना मिली। मौके पर चिमनगंज मंडी पुलिस को बुलाया गया। मंडी थाना टीआई जितेंद्र भास्कर बल समेत गांधीनगर पहुंचे। यहां मस्जिद के भीतर 25 से 30 लोग नमाज पढ़ रहे थे। पुलिस ने सख्ती के साथ सभी को बाहर किया। नमाज पढ़वाने वाले मौलवी हाजी मोहम्मद युनूस वफाती खान पुलिस की समझाइश पर बहस करने लगा।

प्लेग के लिए बनाया था कानून

123 साल पहले प्लेग पर काबू पाने के लिए अंग्रेजों ने 1897 में महामारी अधिनियम बनाया था।
धारा 296 व 270 बीमारी को फैलाने के लिए गैर जिम्मेदाराना कृत्य करना है, जिसमें 6 महीने की सजा अथवा जुर्माना या दोनों है।
धारा 271 नियम की अवहेलना कर संक्रमण को फैलाना है। इसमें 6 माह की सजा व जुर्माना।
धारा 144 में लोकसेवक के आदेश का उल्लंघन करने पर एक माह की जेल हो सकती है। 

मरकज से लौटे महिदपुर के दो युवक अंडर ग्राउंड

दिल्ली की तब्लीगी जमात में शामिल हुए कोरोना संदिग्धों में उज्जैन के भी सात युवक शामिल हैं। पांच ने तो पुलिस को अस्पताल में भर्ती होने का प्रमाण देते हुए सेल्फी भेज दी है लेकिन महिदपुर के मो. इमरान व एहमद माजिद ने बात कर ली, लेकिन सेल्फी नहीं भेजी।

02 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़ी गईं खबरें

उज्जवला योजना: फ्री सिलेंडर का पैसा किसके अकाउंट में कब आएगा, पढ़िए
मुरैना में 350 लोग क्वॉरेंटाइन सेंटर का दरवाजा तोड़कर फरार
मध्यप्रदेश का 8वां जिला कोरोना से संक्रमित, मुरैना में दुबई से लौटे दंपति पॉजिटिव
सीएम सर, क्या कोरोना ड्यूटी में सभी कर्मचारियों को समान लाभ मिलेंगे
पीएम मोदी ने कहा: धर्म गुरुओं को थाने बुलाएं
5 राज्यों के 200 जमाती भोपाल की मस्जिदों में छुपाए गए थे, ना इंफॉर्मेशन, ना स्क्रीनिंग
भोपाल में 4 दिन थोक बाजार बंद, राशन की परेशानी हो सकती है
कमलनाथ के राइट हैंड जीतू पटवारी कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष
भागकर घर में छुपा कोरोना मरीज, 12 घरवालों को पॉजिटिव कर गया
इंदौर में CSP सहित 6 पुलिसकर्मी कोरोना संदिग्ध, पॉजिटिव TI के संपर्क में थे
मंगलयान की तरह यदि AC को भी बार-बार ऑन-ऑफ करें तो क्या आधी बिजली खर्च होगी
इंदौर की महिला डॉक्टर लखनऊ से संक्रमित होकर आई थी: MGM रिपोर्ट
इंदौर आसपास के 6 जिलों में कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा
इंदौर में 12 नए पॉजिटिव, कुल संख्या 75, पूरे गुजरात से ज्यादा अकेले इंदौर में
इंदौर में डॉक्टरों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, पथराव, संक्रमण की जांच करने गए थे

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!