इंदौर कोरोना बुलेटिन: 1026 में से 91 पॉजिटिव, 1038 अस्पताल में, 48 डिस्चार्ज / INDORE CORONA NEWS

Bhopal Samachar
इंदौर। डॉ प्रवीण जरिया मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला इंदौर द्वारा जारी कोरोना बुलेटिन दिनांक 12 मई 2020 के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1026 सैंपल की जांच की गई जिसमें से 91 पॉजिटिव पाए गए। यह औसत करीब 9% है, जो चिंताजनक है। 12 मई 2020 की क्लोजिंग डेट में अस्पतालों में 1038 मरीज भर्ती थे जबकि 48 मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके थे। 

इंदौर कोरोना रिपोर्ट दिनांक 12 मई 2020 

1026 सैंपल टेस्ट किए गए जिसमें से 935 सैंपल नेगेटिव निकले जबकि 91 सैंपल पॉजिटिव पाए गए। इंदौर के विभिन्न इलाकों एवं अस्पतालों में 1300 सैंपल कलेक्ट किए गए जिनकी रिपोर्ट 48 घंटे बाद आएगी। 12 मई को इंदौर के विभिन्न अस्पतालों से 48 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। मरीजों को डिस्चार्ज करने के बाद अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या 1038 बताई गई है। इंदौर के विभिन्न क्वॉरेंटाइन सेंटर से 12 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। 

इंदौर कोरोनावायरस रिपोर्ट आज तक 

इंदौर में आज दिनांक तक कुल 17115 सैंपल की जांच की गई। इनमें 2107 सैंपल पॉजिटिव पाए गए। यह औसत 10% से अधिक है और चिंताजनक है। इंदौर के विभिन्न अस्पतालों में डॉक्टर्स 95 मरीजों की जान बचाने में असफल रहे। 95 मरीजों की मृत्यु हो गई लेकिन 974 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हुए जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। 12 मई तक इंदौर शहर में कुल 1976 लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती किया गया।

13 मई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

मध्य प्रदेश कोरोना 42वें जिले में, 201 नए पॉजिटिव, 4 मौतें, 113 डिस्चार्ज 
आत्मनिर्भर भारत अभियान के लिए विशेष पैकेज की घोषणा: PM MODI
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!