भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3614 हो चुकी है। इंदौर में 1935, भोपाल में 780 और उज्जैन में 238 पॉजिटिव हैं। सिवनी और मंडला में 1-1 संक्रमित मरीज मिलने के बाद प्रदेश के 52 में से 41 जिलों में संक्रमण फैल गया है।
सूत्रों का कहना है कि अगले कुछ दिन में सैम्पलिंग बढ़ेगी, इससे इंदौर और भोपाल में संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी होने का अनुमान है। प्रदेश के रेड जोन में शामिल इंदौर, भोपाल और उज्जैन जिलों में मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यहां लॉकडाउन का चौथा चरण भी लागू किया जा सकता है। इंदौर के बाद भोपाल कलेक्टर ने भी लॉकडाउन नहीं हटाने की बात कही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बीच आज होने वाली वीडियो कॉन्फ्रेंसिग में अंतिम निर्णय लिए जाने की उम्मीद है। भोपाल कलेक्टर तरुण पिथोड़े का कहना है कि शहर में ग्रीन जोन में भी मरीज मिलने लगे हैं। ऐसे में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए 17 मई को लॉकडाउन से राहत मिलना मुश्किल है। इसे 30 मई तक बढ़ाया जा सकता है। जिला प्रशासन इसकी तैयारी भी कर रहा है।
सूत्रों का कहना है कि अगले कुछ दिन में सैम्पलिंग बढ़ेगी, इससे इंदौर और भोपाल में संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी होने का अनुमान है। प्रदेश के रेड जोन में शामिल इंदौर, भोपाल और उज्जैन जिलों में मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यहां लॉकडाउन का चौथा चरण भी लागू किया जा सकता है। इंदौर के बाद भोपाल कलेक्टर ने भी लॉकडाउन नहीं हटाने की बात कही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बीच आज होने वाली वीडियो कॉन्फ्रेंसिग में अंतिम निर्णय लिए जाने की उम्मीद है। भोपाल कलेक्टर तरुण पिथोड़े का कहना है कि शहर में ग्रीन जोन में भी मरीज मिलने लगे हैं। ऐसे में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए 17 मई को लॉकडाउन से राहत मिलना मुश्किल है। इसे 30 मई तक बढ़ाया जा सकता है। जिला प्रशासन इसकी तैयारी भी कर रहा है।