भारतीय सेना पर हमला पुलवामा-2 नाकाम, खतरनाक विस्फोटक से भरी कार ब्लास्ट / NATIONAL NEWS

Bhopal Samachar

नई दिल्ली। भारतीय सेना की सतर्कता के कारण एक बहुत बड़ा आतंकवादी हमला नाकाम हो गया। सेना ने जम्मू-कश्मीर में पुलवामा के अवीगुंड रजपुरा इलाके चल रही खतरनाक विस्फोटक से भरी हुई एक कार की घेराबंदी करके आत्मघाती आतंकवादी हमले की साजिश को सफल होने से पहले ही नाकाम कर दिया हम। विस्फोटक से भरी हुई कार को जब ब्लास्ट किया गया तो पूरा इलाका दहल गया। यदि यह साजिश सफल हो जाती तो इस हमले में सैकड़ों सैनिकों की मौत हो सकती थी।

कार को हाथ लगाते ही ब्लास्ट हो जाती


सेना और सीआरपीएफ के जवानों को सूचना मिली कि Pulwama के अवीगुंड रजपुरा इलाके में खड़ी एक सैंट्रो कार में विस्फोटक है। सेना के अधिकारी पहुंचे तो मौके पर खड़ी कार में IED ब्लास्ट मिला। कार इस स्थिति में खड़ी थी कि यदि उसे हिलाया जाता तो तत्काल ब्लास्ट हो जाता है। इस कारण सेना को कार में वही ब्लास्ट करना पड़ा। धमाका इतना जोरदार रहा कि आसपास के कई घरों को नुकसान पहुंचा। कश्मीर जोन के पुलिस प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि की है। साजिश के पीचे हिजबुल का हाथ बताया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी सुरक्षा बलों की इस बड़ी कामयाबी की जानकारी दे दी गई है।

  • आतंकवादी कार लेकर सैनिकों के सामने आया। 
  • सैनिकों के ललकारते ही कार छोड़कर भाग गया। 
  • साजिश थी कि दर्जनों सैनिक कार को घेर लेंगे। 
  • कार को टच करते ही वह ब्लास्ट हो जाएगी। 
  • मौके पर मौजूद सभी सैनिक मारे जाएंगे।


आतंकी चला रहा था कार, फायरिंग होते ही भाग गया

सेना से मिली जानकारी के अनुसार, सैंट्रो कार को एक आतंकी चला रहा था जो सुरक्षा बलों की फायरिंग देख भाग गया। कार पर टू व्हीलर की नंबर प्लेट मिली है। कार को बीती रात कब्जे में लिया गया था, लेकिन गुरुवार सुबह IED ब्लास्ट को अंजाम दिया गया। पूरे अवीगुंड रजपुरा इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया है।

ऐसे ही अंजाम दिया गया था पुलवामा सीआरपीएफ हमला

साल 2019 में इसी तरह की प्लानिंग के जरिए पुलवामा आतंकी हमले को अंजाम दिया गया था। सीआरपीएफ का काफिला जब जम्मू-कश्मीर राजमार्ग से गुजर रहा था तब विस्फोटक से लदी कार को काफिल में घुसा दिया गया था। धमाके में 45 जवान शहीद हुए थे।

28 मई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

बादल नीचे क्यों नहीं गिरते जबकि वह पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण में होते हैं
नौतपा में ऐसा क्या होता है तापमान अचानक आउट ऑफ कंट्रोल हो जाता है
रेलवे काउंटर से प्राप्त रिजर्वेशन टिकट पर यात्री का नाम क्यों नहीं होता
हीटर से आग पैदा होती है तो उसकी डोरी क्यों नहीं जलती
पैडमेन की एक्ट्रेस प्रेक्षा मेहता ने इंदौर में सुसाइड किया
MP में कॉलेज की परीक्षा तारीख तय, जनरल प्रमोशन नहीं
ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल आ रहे हैं, पढ़िए क्या धमाका करेंगे
मध्य प्रदेश कोरोना: 20 जिलों में 237 पॉजिटिव मिले, 6 जिलों में 8 मौतें
मध्यप्रदेश में स्कूल और कॉलेज के स्टूडेंट्स परीक्षा देने को तैयार नहीं
नाराज सीएम शिवराज सिंह ने कोरोना लापरवाह CMHO और SDM को सस्पेंड किया
कोरोना के कारण मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल विस्तार पर ग्रहण!
मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव जीतने कमलनाथ ने यह रणनीति बनाई है
चुंबकीय क्षेत्र कमजोर हो गया, क्या पृथ्वी पर भी लोग चांद की तरह उड़ने लगेंगे, पढ़िए
घोड़ा सोता क्यों नहीं, हमेशा खड़ा क्यों रहता है, बैठता क्यों नहीं
शिवराज सिंह मंत्रिमंडल पर दावे आपत्तियों का दौर शुरू, वीडी और भगत 2 बार सीएम से मिले
ग्वालियर के ऑर्किड ग्रीन अपार्टमेंट के 6th फ्लोर से गिरे AG ऑफिस रिटायर्ड ऑडिटर, मौत

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!