सतना में कोरोना ड्यूटी से गायब 2 इंजीनियर्स सस्पेंड / SATNA MP NEWS

Bhopal Samachar
रीवा। रीवा एवं शहडोल संभाग के कमिश्नर डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने सतना जिले के जनपद पंचायत रामपुर बाघेलान के प्रभारी सहायक यंत्री रामावतार सिंह तथा उप यंत्री श्री एलपी शर्मा को पदीय दायित्वों के निर्वहन में बरती गई गंभीर लापरवाही एवं स्वेच्छाचारिता के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कमिश्नर डॉ. भार्गव द्वारा यह कार्रवाई कलेक्टर सतना के प्रस्ताव पर मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 (क) के प्रावधानों के तहत की गई है। 

कमिश्नर डॉ. भार्गव द्वारा जारी निलंबन आदेश के अनुसार प्रभारी सहायक यंत्री तथा उप यंत्री कभी भी मुख्यालय में न रहकर रीवा में निवास करते हैं। इन दोनों यंत्रियों द्वारा क्षेत्र का भ्रमण नहीं करने के कारण जल संरक्षण एवं अन्य सामुदायिक कार्य अवरूद्ध हैं जिससे श्रमिकों का नियोजन न्यून है। दोनों यंत्रियों ने कोरोना महामारी जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में कोई कार्य नहीं किया तथा 20 मार्च 2020 से 29 अप्रैल 2020 तक लगातार बिना किसी सूचना के अपने कार्य से अनुपस्थित रहे। जनपद की ग्राम पंचायतों में जल संरक्षण सहित अन्य कार्यों को सिक्योर सॉफ्टवेयर में कार्यों के प्राक्कलन तैयार नहीं कराए गए जिसे अपेक्षित लेबर नियोजन एवं कार्य अवरूद्ध हैं। 

मनरेगा के अतिरिक्त विभिन्न योजनाओं के तहत अपूर्ण अथवा लंबित कार्यों का समय-समय पर मूल्यांकन नहीं किया गया जिसके फलस्वरूप जो निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके हैं वे मूल्यांकन के अभाव में पूर्णता के लिए लंबित हैं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सतना द्वारा 29 अप्रैल को किए गए जनपद पंचायत के भ्रमण की जानकारी होने के बावजूद भी दोनों यंत्री कार्य पर उपस्थित नहीं हुए जिससे क्षेत्र के निर्माण कार्यों की न तो समीक्षा की जा सकी और न ही श्रमिकों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए योजना तैयार की जा सकी। 

अत: कमिश्नर डॉ. भार्गव ने प्रभारी सहायक यंत्री तथा उप यंत्री को सौंपे गये कार्य की अनदेखी करने, बिना अनुमति मुख्यालय से अनुपस्थित रहने तथा वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों तथा निर्देशों का पालन नहीं करने के कारण दोनों यंत्रियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

02 मई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

रेंट एग्रीमेंट 11 महीने के लिए क्यों होता है, 6 या 12 महीने का क्यों नहीं होता 
रसोई गैस सिलेंडर का रंग लाल क्यों होता है, क्या इससे खाना पकाना खतरनाक है, यहां पढ़िए 
सिंधिया समर्थक पूर्व मंत्री प्रद्युम्न सिंह के बेटे का हाईप्रोफाइल ड्रामा VIDEO वायरल 
हवा फेंकने वाला पंखा गंदा क्यों हो जाता है, जबकि हवा से धूल साफ होती है 
ज्योतिरादित्य सिंधिया के कारण दीपक बावरिया से इस्तीफा लिया, मुकुल वासनिक नए प्रभारी
नाई को घर बुलाकर कटिंग/सेविंग कराने वालों के खिलाफ FIR होगी: कलेक्टर 
किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने और ब्याज घटाने की मांग 
लॉकडाउन 3.0: पूरे भारत में शराब, पान मसाला और तम्बाकू के लिए छूट 
57 साल की महिला कर्मचारी की लव स्टोरी सुर्खियों में, लॉक डाउन में हुआ प्यार का अहसास 
अपराध या भ्रष्टाचार की झूठी जानकारी देने का मामला IPC की किस धारा के तहत दर्ज होगा, कितनी सजा मिलेगी 
लॉक डाउन बढ़ाया लेकिन शर्तें बदली, समीक्षा के बाद किया फैसला 
मध्य प्रदेश के 32वें जिले में कोरोना, आज 90 पॉजिटिव, टोटल 2715 
दिग्विजय सिंह के झूठे विश्वास के कारण हमारी सरकार गिरी: कमलनाथ (बयान वायरल होते ही यू-टर्न लिया)
TATA SKY: दो महीने की फ्री सर्विस ऑफर, डिटेल्स और लास्ट डेट के लिए ध्यान से पढ़ें
ग्वालियर में गोलगप्पे, समोसे और कचौड़ियों की होम डिलिवरी 
संसद में उल्टे पंखे किसने और क्यों लगवाए थे, आइए रहस्य की बात जानते हैं 
छिंदवाड़ा सहित तीन जिलों के कलेक्टर और भोपाल के कमिश्नर बदले 
इंदौर, 1500 के पार, 28 नए पॉजिटिव, 10 डिस्चार्ज हुए, लॉकडाउन बढ़ाया
मुरैना में चली बंदूकें, 2 की मौत, 16 घायल, 1 गंभीर 
छत पर चला रहा था सैलून, ड्रोन ने पकड़ा, मकान मालिक और नाई गिरफ्तार 
कमलनाथ के खास विधायक सुरेंद्र सिंह सहित 17 लोगों में कोरोनावायरस का इन्फेक्शन 
मजदूरी या वेतन में से नियम विरुद्ध कटौती के खिलाफ FIR दर्ज करवा सकते हैं 
WhatsApp का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग फीचर अपडेट, पढ़िए अब क्या नया मिला 
अतिथि शिक्षकों को जून 2020तक यथावत रखा जाय

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!