मध्य प्रदेश कोरोना: 20 जिलों में 237 पॉजिटिव मिले, 6 जिलों में 8 मौतें / MP CORONA NEWS

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले ग्रामीण क्षेत्रों में फैलते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटों में 238 मरीज डिस्चार्ज किए गए थे परंतु 20 जिलों में 237 पॉजिटिव मामले मिल गए। 6 जिलों में 8 मरीजों की मौत हो गई। 

CORONA BULLETIN UPDATE NEWS 27 MAY 2020 

संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं मध्य प्रदेश द्वारा जारी कोरोनावायरस मीडिया बुलेटिन दिनांक 27 मई 2020 (शाम 6:00 बजे तक) के अनुसार पिछले 24 घंटे में कुल 3667 सैंपल की जांच की गई जिसमें से 28 रिजेक्ट हो गए। 3359 नेगेटिव थे लेकिन 237 पॉजिटिव पाए गए। यह औसत 6.50% के आसपास है और निश्चित रूप से चिंता का विषय है। 

COVID-19 LATEST REPORT की खास बातें 

कोरोनावायरस पॉजिटिव की कुल संख्या 7261 हो गई। 
इंफेक्शन से मरने वालों की कुल संख्या 313 हो गई। 
3927 मरीज अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए। 
3021 मरीज अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती (एक्टिव केस)। 
मध्य प्रदेश में कुल 1,46,144 सैंपल की जांच की गई। 
इंदौर में 79 नए, दो की मौत, 53 डिस्चार्ज, 1526 एक्टिव 
भोपाल में 53 नए, दो की मौत, 27 डिस्चार्ज, 452 एक्टिव 
उज्जैन में 13 नए, 13 डिस्चार्ज, 299 एक्टिव 
नीमच में 25 नए, सागर में 20 नए 
भोपाल और इंदौर के अलावा बुरहानपुर, खरगोन, देवास एवं बड़वानी में कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीजों की मृत्यु हुई। 
बुरहानपुर में सबसे ज्यादा 83 डिस्चार्ज किए गए। 
खंडवा में टोटल पॉजिटिव 233 के विरुद्ध मात्र 30 एक्टिव केस बचे हैं सीएम शिवराज सिंह ने प्रबंधन की तारीफ की।



27 मई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

MP में कॉलेज की परीक्षा तारीख तय, जनरल प्रमोशन नहीं
रेलवे काउंटर से प्राप्त रिजर्वेशन टिकट पर यात्री का नाम क्यों नहीं होता
नौतपा में ऐसा क्या होता है तापमान अचानक आउट ऑफ कंट्रोल हो जाता है
दिल्ली अप्रूवल के लिए भेजी गई शिवराज सिंह मंत्री मंडल की प्रस्तावित लिस्ट लीक
पैडमेन की एक्ट्रेस प्रेक्षा मेहता ने इंदौर में सुसाइड किया
सीमेंट में पानी डालते ही वह जम क्यों जाता है, फार्मूला क्या है
ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल आ रहे हैं, पढ़िए क्या धमाका करेंगे
भाजपा में सिंधिया विरोधी लामबंद: पवैया के साथ सांसद यादव और विधायक रघुवंशी!
बादल नीचे क्यों नहीं गिरते जबकि वह पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण में होते हैं
घोड़ा सोता क्यों नहीं, हमेशा खड़ा क्यों रहता है, बैठता क्यों नहीं
जबलपुर में कर्मचारी और किसानों से बिजली बिल वसूली पर फोकस
MP BOARD 12th EXAM NEW TIME TABLE / एमपी बोर्ड 12वीं परीक्षा का टाइम टेबल जारी
मध्यप्रदेश में कोरोना 7000 के पार, 305 मौतें, 50 जिलों में संक्रमण
पटवारी की शादी में 1500 लोग, पूरे चौहान परिवार पर मामला दर्ज
भोपाल बाजार खोलने के आदेश: पढ़िए कब क्या खुलेगा- क्या बंद रहेगा
शिवराज सिंह मंत्रिमंडल पर दावे आपत्तियों का दौर शुरू, वीडी और भगत 2 बार सीएम से मिले
स्टूडेंट्स परीक्षा देने को तैयार नहीं, पूछा कोरोना हो गया तो कौन जिम्मेदार होगा
इंदौर में मनोज सिंह की लाश मिली, आईडी पर 'आदिल' लिखा है
मप्र में मजदूरों को पेड़ के नीचे क्वारंटीन कर दिया

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!