इंदौर: 23 डिस्चार्ज हुए, 27 नए मिले, 10409 में से 1681 पॉजिटिव / INDORE NEWS

इंदौर। इंदौर में कोरोनावायरस के इंफेक्शन का शिकार मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। 5 मई 2020 को इंदौर के अस्पतालों से कुल 23 मरीज डिस्चार्ज किए गए जबकि 27 नए पॉजिटिव मामले सामने आए। अब तक कुल 10409 सैंपल की जांच की गई है इसमें से 1681 पॉजिटिव पाए गए हैं। यह रेश्यो 16% से ज्यादा है। यानी इंदौर शहर में हर 100 संदिग्ध लोगों में से 16 लोगों में कोरोनावायरस का इन्फेक्शन पाया जा रहा है। 

इंदौर में आज क्या हुआ 

दिनांक 5 मई 2020 को कुल 723 सैंपल कलेक्ट किए गए जबकि पूर्व में कलेक्ट किए गए 552 सैंपल की जांच की गई जिसमें से 525 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई लेकिन 27 सैंपल पॉजिटिव पाए गए। दिनांक 5 मई को सैंपल की तुलना में पॉजिटिव का रेशियो 4.89 था। यह इंदौर के टोटल रेश्यो से आधा है। इंदौर के डॉक्टर 3 मरीजों की जान नहीं बचा पाए। जबकि 23 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए। इंदौर के विभिन्न क्वॉरेंटाइन सेंटर से 172 लोगों को डिस्चार्ज किया गया यानी कि इन लोगों में पिछले 14 दिनों में कोरोना वायरस का कोई लक्षण नहीं पाएगा। 

इंदौर में कोरोनावायरस आज तक 

इंदौर में 5 मई 2020 तक कुल 10409 सैंपल की जांच की गई थी। इसमें से 1681 पॉजिटिव पाए गए हैं। यानी कि इंदौर शहर में प्रत्येक 100 संदिग्ध लोगोंमें से करीब 16 लोग कोरोनावायरस के इंफेक्शन का शिकार पाए जा रहे हैं। 5 मई तक कुल 81 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 491 लोग पूरी तरह से स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। दिनांक 5 मई 2020 तक 1653 लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती किया गया। और दिनांक 5 मई की स्थिति में 1109 लोग करंट टाइम सेंटर में भर्ती है।

06 मई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!