भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस का इंफेक्शन तेजी से फैल रहा है। शुरुआत के 15 दिनों में यह केवल 5 जिलों तक सीमित था लेकिन अब मध्य प्रदेश के 52 जिलों में से 41 जिलों में कोरोनावायरस के इंफेक्शन का शिकार मरीज पाए गए हैं। पिछले 24 घंटों में मध्य प्रदेश के 2 जिलों में कोरोनावायरस पॉजिटिव पाया गया है।
प्रदेश कोरोनावायरस आज की समीक्षा
संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं मध्यप्रदेश द्वारा जारी कोरोनावायरस मीडिया बुलेटिन दिनांक 11 मई 2020 (शाम 6:00 बजे तक) के अनुसार पिछले 24 घंटे में कुल 3970 सैंपल की जांच की गई जिसमें से 3751 सैंपल नेगेटिव पाए गए जबकि 171 सैंपल पॉजिटिव पाए गए। 48 सैंपल रिजेक्ट हो गए जिन्हें दोबारा कलेक्ट किया जाएगा। सरकारी रिपोर्ट के अनुसार पॉजिटिव का औसत 3.30% है परंतु असल में यह औसत 4.30% है। सरकारी विशेषज्ञों ने कुल कलेक्ट सैंपल में से रिजेक्ट सैंपल को घटाने का परिश्रम नहीं किया इसलिए उनका औसत गलत आया है। पिछले 24 घंटों में मध्य प्रदेश के अस्पतालों में इलाज करा रहे 6 लोगों की कोरोनावायरस के इंफेक्शन के कारण मौत हो गई जबकि 71 लोग अस्पतालों में इलाज के दौरान पूरी तरह स्वस्थ हुए जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। कुल मिलाकर पिछले 24 घंटों में 171 नए मामले सामने आए जबकि 71 मरीज डिस्चार्ज हुए और 6 की मृत्यु हो गई।
मध्य प्रदेश कोरोना वायरस: किस जिले में क्या हुआ
मध्य प्रदेश में कुल 171 सैंपल पॉजिटिव पाए गए। इनमें इंदौर में 77, भोपाल में 31, जबलपुर में 10, खरगौन 8, बुरहानपुर में पांच, खंडवा में तीन, देवास में पांच, नीमच में 15, ग्वालियर में 4, सागर में 10, भिंड में दो, सतना में एक, रीवा में एक, अशोक नगर में एक, झाबुआ में दो, सीहोर में दो, मंडला में एक और सिवनी में एक शामिल है। शंकर में जिलों की लिस्ट में मंडला और सिवनी दो नए नाम शामिल हुए हैं। इसी के साथ मध्य प्रदेश के 41 जिलों में संक्रमित मरीज पाए गए हैं। हॉटस्पॉट बन चुके उज्जैन में पिछले 24 घंटे में एक भी नया मामला सामने नहीं आया। इंदौर और भोपाल में नए इलाकों संक्रमण दर्ज किया जा रहा है। ऑरेंज उसे वापस ग्रीन जोन की तरफ बढ़ रहे जबलपुर की हालत अब चिंताजनक है। बुरहानपुर में नए मामले लगातार सामने आ रहे हैं। मध्य प्रदेश में 20 जिले ऐसे हैं जहां 10 से अधिक मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं।
मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस आज तक
मध्यप्रदेश में दिनांक 11 मई 2020 तक कुल 76039 सैंपल की जांच की गई इनमें से 3785 पॉजिटिव पाए गए। पॉजिटिव का औसत 4.99% है। मध्य प्रदेश के अस्पतालों में आज की स्थिति में 1817 मरीज भर्ती हैं जिनमें से 1574 मरीजों की हालत स्थिर बनी हुई है जबकि गंभीर मरीजों की संख्या 243 है। पूरे मध्यप्रदेश में 221 लोग कोरोनावायरस का इंफेक्शन के कारण अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ चुके हैं जबकि 1747 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया क्योंकि वह पूरी तरह से स्वस्थ हो गए थे।11 मई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार
मुख्यमंत्री, अधिकारियों से काम नहीं करवा पा रहे, 4.49 लाख में से मात्र 1.35 लाख को ही ePASS जारी
पन्ना में कोरोना की रिपोर्ट ले जा रहे हैं टीआई का एक्सीडेंट, मौत
लॉकडाउन में BANK LOAN पर ब्याज माफी के लिए सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया
ग्वालियर में लॉकडाउन में बेरोजगार हुए युवक ने सड़क पर खुद को आग लगा ली
पन्ना में कोरोना की रिपोर्ट ले जा रहे हैं टीआई का एक्सीडेंट, मौत
लॉकडाउन में BANK LOAN पर ब्याज माफी के लिए सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया
ग्वालियर में लॉकडाउन में बेरोजगार हुए युवक ने सड़क पर खुद को आग लगा ली