ओज के ऑनलाइन कवि सम्मेलन का 37वां दिन पत्रकारों को समर्पित / MP NEWS

शिवपुरी। कोरोना के संक्रमण काल मे लोगों को अफवाहों से बचाने के लिए जान का जोखिम उठाकर सही खबरें पहुंचाने वाले कोरोना वॉरियर्स पत्रकारों को समर्पित कवि सम्मेलन 37वें दिन ऑनलाइन कवि सम्मेलन रहा। जिसमे मुख्य कवि ओज के शसक्त हस्ताक्षर देश के मुकेश मोलवा इंदौर रहे।

सर्वप्रथम कार्यक्रम के संयोजक व संचालक आशुतोष ओज ने कार्यक्रम की भूमिका व अतिथि कवियो का परिचय प्रस्तुत किया तत्पश्चात सरस्वती वंदना अपूर्वा श्रीवास्तव ने प्रस्तुत की। मुख्य कवि मुकेश मोलवा ने अपनी कविता प्रस्तुत करते हुए कोरोना काल और उसमे पत्रकारों की भूमिका रखते हुए कहा कि योद्धाओं की फौज खड़ी हुई है, बहने भी रणचंडी सी अड़ी हुई है, वीर सिपाही भी दिन रात लगे हुए है, हमारे पत्रकार भी कई महीनों से जगे हुए है। 

कोरोना से लड़ने का संकल्प ओज भरे शब्दो से व्यक्त करते हुए मुकेश जी मोलवा ने कहा कि संकल्प मेरे भारत का दृढ़ होगा, जंग जीतकर कितने ही आ गए,कितने ही व्यवस्था काल के काल मे समा गए,उन वीरों का बलिदान व्यर्थ न जाएगा,कोरोना हारेगा भारत मुस्कुराएगा। बालाघाट की गीतकार सरिता कोहिनूर ने अपनी पंक्तियां व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना अति में हुआ रक्त बीज का बाप,महामारी का दौर है स्वयम बचे जन आप।

पत्रकार व कवि पिपरिया जिला होशंगाबाद के हरीश पांडेय ने पत्रकारों को समर्पित पंक्तियों में कहा कि सरकारों की चरण वंदना कभी न मन मे आती है मुश्किल वक्त घेर के आया लेकिन लिखी सच्चाई है। भृष्टाचारी के किस्से लाचारों के आंसू देखे, हित को परे रखा हमने फिर अपनी कलम चलाई है।

इसी तरह कवियित्री सरिता सरोज नागपुर ने जो समाज के सुख दुख  का रखते हर पल ध्यान,पत्रकारिता है नेत्र तीसरा देखते हर तूफान,राजनीति को राह दिखाती जनता की रखवाली है,पत्रकार तो पत्रकार है राष्ट्रभक्ति कार्य महान व्यक्त करी।

कलमकारों को सम्मान देते हुए विवेक बरसैन्या झांसी ने गम से पिघल रही है कलम पत्रकार की,दुनिया बदल रही है कलम पत्रकार की,लंका जलाने जुल्म की भगवान की कसम,लावा उगल रही है कलम पत्रकार की प्रस्तुत की और पत्रकारो के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की।

परवीन महमूद पिछोर ने जान जोखिम में डालकर खबर लाता हु, तब कही पत्रकार कहलाता हु,कोई मुझे खरीदने की बात करता है,कोई धमकी भरे पत्र भी लिखता है,लेकिन में तो अपना फर्ज निभाता हु प्रस्तुत कर सभी को मुग्ध किया।

अंत मे वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद जी भार्गव ने पत्रकारों की और से भाव व्यक्त किये। सभी ने निरंतर सैंतीस  दिन से चल रहे ऑनलाइन कवि सम्मेलन के लिए अखिल भारतीय साहित्य परिषद के जिलाध्यक्ष आशुतोष ओज व पूरी टीम को साधुवाद दिया,कार्यक्रम का आभार रिया माथुर ने व्यक्त किया।

01 मई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

रेंट एग्रीमेंट 11 महीने के लिए क्यों होता है, 6 या 12 महीने का क्यों नहीं होता
संसद में उल्टे पंखे किसने और क्यों लगवाए थे, आइए रहस्य की बात जानते हैं 
किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने और ब्याज घटाने की मांग 
ग्वालियर में गोलगप्पे, समोसे और कचौड़ियों की होम डिलिवरी
सिंधिया समर्थक पूर्व मंत्री प्रद्युम्न सिंह के बेटे का हाईप्रोफाइल ड्रामा VIDEO वायरल 
रसोई गैस सिलेंडर का रंग लाल क्यों होता है, क्या इससे खाना पकाना खतरनाक है, यहां पढ़िए 
TATA SKY: दो महीने की फ्री सर्विस ऑफर, डिटेल्स और लास्ट डेट के लिए ध्यान से पढ़ें
यदि हत्या के लिए बंदूक का ट्रिगर दबाए लेकिन गोली ना निकले, किस धारा के तहत FIR होगी
छोटे-मोटे विवाद में धमकी देने पर क्या FIR दर्ज हो सकती है, पढ़िए
ज्योतिरादित्य सिंधिया के कारण दीपक बावरिया से इस्तीफा लिया, मुकुल वासनिक नए प्रभारी
30 अप्रैल को रिटायर हो रहे कर्मचारियों को संविदा नियुक्ति के आदेश 
इंदौर-उज्जैन लॉक रहेंगे, भोपाल मे ढील दी जाएगी, खरगोन-रायसेन पर अनिश्चितता 
मध्य प्रदेश में आज मात्र 65 पॉजिटिव, टोटल 2625, मृत्यु 137, स्वस्थ हुए 482 
लॉकडाउन खुलने के बाद कोरोना कंट्रोल के लिए कलेक्टरों को मुख्यमंत्री के निर्देश 
SLAP KINGS बना दुनिया का सबसे लोकप्रिय मोबाइल गेम, PUBG और Call Of Duty को पीछे छोड़ा
लॉकडाउन: भाई को कुएं में फेंककर 7 बदमाशों ने लड़की का गैंगरेप किया 
सीहोर में चार लाशें फांसी पर झूलती हुई मिली 
कोरोना स्क्रीनिंग के दौरान ANM को बाल पकड़कर घसीटा, स्कूटी तोड़ दी

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });