मध्य प्रदेश कोरोना: 4173 में से 2004 डिस्चार्ज, 232 मारे गए / MP CORONA BULLETIN 13 MAY 2020

Bhopal Samachar
भोपाल। संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं मध्यप्रदेश द्वारा जारी कोरोनावायरस मीडिया बुलेटिन दिनांक 13 मई 2020 (शाम 6:00 बजे तक) में पहली बार डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या, अस्पताल में भर्ती मरीजों से ज्यादा हो गई। मध्य प्रदेश के अस्पतालों में 1937 मरीज भर्ती हैं जबकि 2004 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। कोरोनावायरस से जंग में मध्य प्रदेश के 232 लोगों को जान गंवानी पड़ी। 

मध्य प्रदेश कोरोनावायरस 13 मई 2020 की रिपोर्ट 

संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में पूरे प्रदेश में कुल 4208 सैंपल की जांच की गई जिसमें से 3977 नेगेटिव पाए गए लेकिन 187 पॉजिटिव मिले। 44 सैंपल ठीक प्रकार से कलेक्ट नहीं किए गए थे इसलिए रिजेक्ट हो गए। इस प्रकार आज का पॉजिटिव औसत 4.49% रहा। यह निराशाजनक नहीं है लेकिन उत्साहवर्धक भी नहीं है। मध्य प्रदेश में आज कोरोनावायरस के इंफेक्शन से 7 लोग मारे गए। मरने वालों में इंदौर में तीन, भोपाल में एक, जबलपुर में एक, ग्वालियर में एक और खंडवा में एक शामिल है। पूरे प्रदेश में कुल 144 लोग पूर्णता स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। 

मध्य प्रदेश कोरोनावायरस रिपोर्ट आज तक 

दिनांक 13 मई 2020 शाम 6:00 बजे तक मध्य प्रदेश में कुल 85093 सैंपल की जांच की गई जिसमें से 4173 पॉजिटिव पाए गए। इनमें से 2004 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए लेकिन 132 मरीज कोरोनावायरस के इंफेक्शन के कारण मारे गए। 13 मई 2020 की तारीख में मध्य प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में 1937 मरीज भर्ती थे। स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा जारी डेटाशीट इसी पोस्ट में सबसे नीचे है।

13 मई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

प्रदेश में कोरोना 4000 के पार, इंदौर 2107, भोपाल 864, 42 जिले संक्रमित
इंदौर में डॉक्टर ने बीमार युवती का रेप कर डाला, लॉकडाउन के कारण मौका मिला 
भास्कर लक्षकार IAS पर 150 करोड़ की जमीन घोटाले का आरोप
सिंधिया के साथी 3 दिन के भीतर कांग्रेस में आस्था स्पष्ट करें: रामनिवास रावत
जीवित इंसान पानी में डूब जाता है लेकिन शव तैरता रहता है, ऐसा क्यों, आइए जानते हैं
13 मई-25 जून शुक्र वक्री रहेंगे, पढ़िए आपका जीवन कितना प्रभावित होगा
भोपाल कंटेन्मेंट में लोगों को घरों से निकालकर दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!