मध्य प्रदेश के 51वें जिले में पहुंचा कोरोना, 192 पॉजिटिव, 8 की मौत / MP CORONA NEWS

Bhopal Samachar
भोपाल। भले ही मध्य प्रदेश में कुल पॉजिटिव 7453 में से 4050 मरीजों का डिस्चार्ज होना ग्राहक देता है लेकिन मध्य प्रदेश के 51वें जिले में कोरोनावायरस का इंफेक्शन पाया जाना चिंता बढ़ाने वाला है। अब मध्य प्रदेश का मात्र एक जिला बचा है जहां अब तक वायरस नहीं पहुंचा। पिछले 24 घंटे में 192 पॉजिटिव मामले सामने आए। अस्पतालों में भर्ती 8 मरीजों की मौत हो गई। 123 मरीज डिस्चार्ज किए गए। 

CORONA BULLETIN UPDATE NEWS 27 MAY 2020 

संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं मध्य प्रदेश द्वारा जारी कोरोनावायरस मीडिया बुलेटिन दिनांक 28 मई 2020 (शाम 6:00 बजे तक) के अनुसार पिछले 24 घंटे में 4840 सैंपल की जांच की गई जिसमें से 22 और रिजेक्ट हो गए। 3613 नेगेटिव लेकिन 192 पॉजिटिव निकले। यह औसत 3.96% है जो संतोषजनक है। पिछले 2 दिनों यह औसत चिंताजनक स्थिति में था। 

COVID-19 LATEST REPORT की खास बातें 

इंदौर में 78 टोटल 3260, 3 मरीजों की मृत्यु टोटल 122, 18 डिस्चार्ज टोटल 1005 और 1583 एक्टिव के। 
भोपाल में 17 पॉजिटिव, 26 डिस्चार्ज, 1373 में से 51 मौतों के बाद 443 एक्टिव केस। 
उज्जैन में 25 पॉजिटिव, 29 डिस्चार्ज, 639 में से 54 मौतों के बाद 295 एक्टिव केस। 
नीमच में एक साथ 34 पॉजिटिव मामले सामने आए। कुल संख्या 149 हो गई है। 
कटनी मध्य प्रदेश का 51 जिला है जहां कोरोनावायरस का इन्फेक्शन पाया गया। 
मध्य प्रदेश में आज दिनांक तक कुल 1,51,182 सैंपल की जांच हो चुकी है। 
7453 में से 321 मरीजों की मृत्यु के बाद मध्य प्रदेश के अस्पतालों में 3082 मरीज भर्ती है। 4050 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जिन्हें रिचार्ज कर दिया गया। 


28 मई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

बादल नीचे क्यों नहीं गिरते जबकि वह पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण में होते हैं
नौतपा में ऐसा क्या होता है तापमान अचानक आउट ऑफ कंट्रोल हो जाता है
रेलवे काउंटर से प्राप्त रिजर्वेशन टिकट पर यात्री का नाम क्यों नहीं होता
हीटर से आग पैदा होती है तो उसकी डोरी क्यों नहीं जलती
पैडमेन की एक्ट्रेस प्रेक्षा मेहता ने इंदौर में सुसाइड किया
MP में कॉलेज की परीक्षा तारीख तय, जनरल प्रमोशन नहीं
ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल आ रहे हैं, पढ़िए क्या धमाका करेंगे
मध्यप्रदेश में स्कूल और कॉलेज के स्टूडेंट्स परीक्षा देने को तैयार नहीं
कोरोना के कारण मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल विस्तार पर ग्रहण!
मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव जीतने कमलनाथ ने यह रणनीति बनाई है
चुंबकीय क्षेत्र कमजोर हो गया, क्या पृथ्वी पर भी लोग चांद की तरह उड़ने लगेंगे, पढ़िए
घोड़ा सोता क्यों नहीं, हमेशा खड़ा क्यों रहता है, बैठता क्यों नहीं
संबित पात्रा कोरोना संदिग्ध, मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती
पापा अपनी पत्नी को कहना रोने का नाटक ना करें, लिखकर 12वीं की छात्रा ने सुसाइड कर लिया
कर्मचारी से घटिया मशीन चलवाना अपराध है, कंपनी मालिक जेल जाएगा, पढ़िए
गुना में थाना प्रभारी के खिलाफ नाबालिग लड़की के अपहरण और रेप का आरोप
मध्यप्रदेश में अतिथि शिक्षकों को नौकरी से निकाल दिया, अब ईंटें ढो रहे हैं
कमलनाथ के खिलाफ SC-ST ACT के तहत मामला दर्ज करने हेतु आवेदन 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!