मध्य प्रदेश कोरोना: 52 में से सिर्फ 4 जिले बचे, 48वें जिले में 2 पॉजिटिव / MP CORONA UPDATE REPORT 20 MAY

Bhopal Samachar
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस का संक्रमण लगातार नए-नए जिलों में पहुंच रहा है। आज 48वें जिले में एक साथ दो पॉजिटिव पाए गए। अब सिर्फ मध्य प्रदेश के 4 जिले संक्रमण की चपेट में आने से शेष रह गए हैं। 8 जिले ऐसे हैं जहां 100 से ज्यादा मरीज है जबकि 25 जिलों में 10 से ज्यादा मरीज है। 

MADHYA PRADESH CORONAVIRUS UPDATE REPORT 20 MAY 2020 

संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं मध्यप्रदेश द्वारा जारी कोरोनावायरस मीडिया बुलेटिन दिनांक 20 मई 2020 (शाम 6:00 बजे तक) के अनुसार पिछले 24 घंटे में मध्यप्रदेश में 4903 सैंपल की जांच की गई है। इन में से 41 रिजेक्ट हो गए। 4396 नेगेटिव पाए गए लेकिन 270 पॉजिटिव निकले। यह औसत 5% से अधिक है इसलिए चिंताजनक है। अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए मरीजों की संख्या 103 है इसलिए भी 24 घंटे की है रिपोर्ट चिंताजनक है। मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस का शिकार हुए मरीजों की कुल संख्या 5735 हो गई है। इनमें से 2733 मरीज स्वस्थ होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं और 2735 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। पिछले 24 घंटों में 9 मरीजों की मृत्यु हो गई और इसी के साथ मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 267 हो गई। 

मध्य प्रदेश कोरोना वायरस रिपोर्ट की खास बातें 

इंदौर में मात्र 16 मरीज डिस्चार्ज हुए जबकि 78 पॉजिटिव पाए गए। 
उज्जैन में 58 पॉजिटिव मिले इसी के साथ कुल संख्या 420 हो गई। 
भोपाल में 42 पॉजिटिव मिले लेकिन 38 अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए। 
शुक्र है बुरहानपुर में आज कोई पॉजिटिव नहीं मिला। 
खंडवा कलेक्टर बदलने के बाद आज कोई पॉजिटिव नहीं मिला। 
ग्वालियर में 5 पॉजिटिव मिले और इसी के साथ कुल संख्या 77 हो गई। 
मंदसौर में 19 पॉजिटिव मिले, स्थिति की गंभीरता की ओर बढ़ रही है। 
भिंड में 13, सागर में 21 और रीवा में 11 के साथ तीनों जिले ध्यान खींच रहे हैं। 
आज दिनांक तक मध्यप्रदेश में 120737 सैंपल की जांच की जा चुकी है।


20 मई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

सिंधिया के समर्थन में इस्तीफा देने वाले विधायकों के टिकट खतरे में
सरकार बिजली बचाने क्यों कहती है जब उसे स्टोर ही नहीं किया जा सकता
विधायक कमलनाथ और सांसद नकुल नाथ लापता, छिंदवाड़ा में पोस्टर लगे
कंप्यूटर को टीवी की तरह डायरेक्ट स्विच ऑफ क्यों नहीं कर सकते
सीएम शिवराज सिंह व प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा को क्वारंटाइन किया जाए: कमलनाथ
मप्र उपचुनाव: दिग्विजय सिंह के सेनापतियों ने कमलनाथ को घेरा
लॉक डाउन 4.0 भोपाल में क्या कर सकते है क्या नहीं पढ़िए
मध्य प्रदेश में 22 मई से कोई नहीं रहेगा बेरोजगार: शिवराज सिंह चौहान
सिंधिया समर्थक पूर्व मंत्री ने टिकट के लिए लॉकडाउन तोड़ जुलूस निकाला
सीएम सर, शिक्षक भर्ती के मुद्दे को गंभीरता से क्यों नहीं लेते
मध्य प्रदेश कांग्रेस में सबसे बड़े 'दुष्ट' की तलाश, जो दिग्विजय सिंह को निचोड़ रहा है
बस की सीट पर न्यूजपेपर रखकर बैठने से क्या जी-मिचलाना बंद हो जाता है
लॉकडाउन 4.0 जबलपुर में एक दिन छोड़ कर दुकानें खुलेंगी
मध्य प्रदेश: 2 नए जिलों में कोरोना, 8 जिले 100 से ऊपर, 13 जिलों में 50 प्लस
कमलनाथ सरकार के पूर्व मंत्री से बंगला खाली कराने पहुंची टीम
मप्र की 5 यूनिवर्सिटी के कुलपतियों ने बताया: रेगुलर क्लासेस कब से शुरू होंगी
शरीर में कोरोना के लक्षण नहीं फिर भी रिपोर्ट में पॉजीटिव आया
थर्मल गन को गच्चा देने मजदूर पैरासिटामोल टेबलेट खा रहे हैं
भाजपा की रिपोर्ट पर MPPWD में कई अधिकारी इधर-उधर
दमोह में 4 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, टोटल 5, अस्पताल में 6
श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल (IAS) को खंडवा कलेक्टर पद से हटाया

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!