भोपाल में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 900 के पार, 45 नए मरीज मिले / BHOPAL NEWS

NEWS ROOM
भोपाल। बुधवार को राजधानी में 45 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। राजधानी में संक्रमित मरीजों की संख्या 909 हो गई है।  प्रदेश में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 4097 पर पहुंच चुकी है। इनमें 226 की मौत हो चुकी है। 1935 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। 2111 एक्टिव मरीजों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है। 

प्रदेश में बुधवार को 51 नए मरीज मिले। इनमें सबसे ज्यादा 45 भोपाल से हैं। सागर में 3, सतना में 2 और भिंड में भी 1 पॉजिटिव सामने आया। भोपाल में मरीजों का आंकड़ा 864 से बढ़कर 909 हो गया है। संक्रमित मरीजों मे कुछ को पहले से ही आइसोलेट किया जा चुका है। बाकी मरीजों को शाम तक चिरायु और एम्स में शिफ्ट किया जाएगा। 

बेड की संख्या 1 लाख किए जाने की तैयारी 

इधर, प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय स्तर पर जून-जुलाई में कोरोना के पीक पर होने की स्थिति से निपटने की तैयारी शुरू कर दी है। इस समय प्रदेश में 35 हजार बेड की व्यवस्था है। वर्तमान स्थिति को देखते हुए बेड की संख्या बढ़ाकर इसे एक लाख किए जाने की तैयारी है। कोरोना के ताजा हालातों को देखते हुए अनुमान है कि आने वाले एक माह में कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या बढ़ सकती है, ऐसे में पहले से तैयारी जरूरी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों से कहा कि वे इस दिशा में तेजी से काम करें। 


13 मई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

प्रदेश में कोरोना 4000 के पार, इंदौर 2107, भोपाल 864, 42 जिले संक्रमित
इंदौर में डॉक्टर ने बीमार युवती का रेप कर डाला, लॉकडाउन के कारण मौका मिला 
भास्कर लक्षकार IAS पर 150 करोड़ की जमीन घोटाले का आरोप
सिंधिया के साथी 3 दिन के भीतर कांग्रेस में आस्था स्पष्ट करें: रामनिवास रावत
जीवित इंसान पानी में डूब जाता है लेकिन शव तैरता रहता है, ऐसा क्यों, आइए जानते हैं
13 मई-25 जून शुक्र वक्री रहेंगे, पढ़िए आपका जीवन कितना प्रभावित होगा
भोपाल कंटेन्मेंट में लोगों को घरों से निकालकर दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!