लॉक डाउन में परिजन से गेहूँ लेने जा रहे पिता-पुत्र को ट्रक ने कुचला, मौत / BHOPAL NEWS

NEWS ROOM
भोपाल। ग्यारह मील बायपास पर मंगलवार शाम कोयले से भरे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार पिता-पुत्र को रौंद डाला। हादसे के बाद बचने के लिए ड्राइवर ने रफ्तार बढ़ाई तो बाइक उसके अगले हिस्से में फंस गई। पांच किमी दूर ले जाकर ड्राइवर ने अपने हेल्पर की मदद से बाइक को ट्रक से अलग किया और दोनों फरार हो गए। कटारा हिल्स पुलिस की सूचना पर 25 किमी दूर सूखी सेवनिया पुलिस ने चैकिंग के दौरान रोका। यहां से भी घेराबंदी तोड़कर दोनों ट्रक लेकर आगे बढ़ गए। फिर पुलिस ने पीछा कर दोनों को पकड़ा और ट्रक जब्त कर लिया। हादसे के वक्त पिता-पुत्र गेहूं लेने रिश्तेदारी में जा रहे थे।  

कटारा हिल्स पुलिस के मुताबिक मंगलवार शाम करीब सवा पांच बजे ये दर्दनाक हादसा सिमरई, गौहरगंज निवासी 40 वर्षीय  गोपीलाल चौधरी के साथ हुआ। वे एक कुरियर कंपनी में काम करते थे। कटारा हिल्स स्थित रापडिय़ा में उनकी ससुराल है। टीआई पूर्णेंद्र सिंह के मुताबिक गोपीलाल अपने 20 वर्षीय इकलौते बेटे सुमित के साथ गेहूं लेने के लिए ससुराल आ रहे थे। रापड़िया जोड़ से मुड़ते वक्त पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक के पहिए पिता-पुत्र के ऊपर से गुजर गए, लेकिन बाइक अगले हिस्से में फंस गई। हादसे में पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। फरार होने के लिए ड्राइवर ने रफ्तार बढ़ाई तो गोपीलाल की बाइक घिसटती चली गई। करीब पांच किमी दूर ड्राइवर ने हेल्पर की मदद से बाइक को ट्रक से अलग किया और आगे बढ़ गए। सुमित घर का इकलौता बेटा था। उसकी तीन बहनें हैं।

सूखी सेवनिया पुलिस का चैकिंग प्वाइंट तोड़कर भागा ड्राइवर 

टीआई ने बताया कि हादसे का पता चलते ही वायरलेस सेट पर ट्रक के नंबर के आधार पर कॉल किया गया। घटनास्थल से 25 किमी दूर सूखी सेवनिया थाना क्षेत्र में पुलिस का चैकिंग प्वाइंट लगा था। यहां एसआई बलजीत सिंह ने ट्रक को रोका। स्टाफ दोनों को ट्रक से नीचे उतारता इससे पहले ही ड्राइवर ने दोबारा रफ्तार बढ़ा दी। एसआई ने करीब पांच किमी तक पीछा कर उन्हें रोका और हिरासत में ले लिया। ट्रक ड्राइवर अमृतलाल गिरी बिलासपुर से कोयला भरकर भोपाल होते हुए मंदसौर जा रहा था। उसने पूछताछ में बताया है कि रापड़िया जोड़ पर जब उसने ट्रक बायीं ओर मोड़ा तो पिता-पुत्र की बाइक नजर नहीं आई और ये हादसा हो गया।

20 मई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

सिंधिया के समर्थन में इस्तीफा देने वाले विधायकों के टिकट खतरे में
सरकार बिजली बचाने क्यों कहती है जब उसे स्टोर ही नहीं किया जा सकता
विधायक कमलनाथ और सांसद नकुल नाथ लापता, छिंदवाड़ा में पोस्टर लगे
कंप्यूटर को टीवी की तरह डायरेक्ट स्विच ऑफ क्यों नहीं कर सकते
सीएम शिवराज सिंह व प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा को क्वारंटाइन किया जाए: कमलनाथ
मप्र उपचुनाव: दिग्विजय सिंह के सेनापतियों ने कमलनाथ को घेरा
लॉक डाउन 4.0 भोपाल में क्या कर सकते है क्या नहीं पढ़िए
मध्य प्रदेश में 22 मई से कोई नहीं रहेगा बेरोजगार: शिवराज सिंह चौहान
सिंधिया समर्थक पूर्व मंत्री ने टिकट के लिए लॉकडाउन तोड़ जुलूस निकाला
सीएम सर, शिक्षक भर्ती के मुद्दे को गंभीरता से क्यों नहीं लेते
मध्य प्रदेश कांग्रेस में सबसे बड़े 'दुष्ट' की तलाश, जो दिग्विजय सिंह को निचोड़ रहा है
बस की सीट पर न्यूजपेपर रखकर बैठने से क्या जी-मिचलाना बंद हो जाता है
लॉकडाउन 4.0 जबलपुर में एक दिन छोड़ कर दुकानें खुलेंगी
मध्य प्रदेश: 2 नए जिलों में कोरोना, 8 जिले 100 से ऊपर, 13 जिलों में 50 प्लस
कमलनाथ सरकार के पूर्व मंत्री से बंगला खाली कराने पहुंची टीम
मप्र की 5 यूनिवर्सिटी के कुलपतियों ने बताया: रेगुलर क्लासेस कब से शुरू होंगी
शरीर में कोरोना के लक्षण नहीं फिर भी रिपोर्ट में पॉजीटिव आया
थर्मल गन को गच्चा देने मजदूर पैरासिटामोल टेबलेट खा रहे हैं
भाजपा की रिपोर्ट पर MPPWD में कई अधिकारी इधर-उधर
दमोह में 4 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, टोटल 5, अस्पताल में 6
श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल (IAS) को खंडवा कलेक्टर पद से हटाया

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!