भोपाल में पॉजिटिव दुल्हन के परिजनों का दावा: निगेटिव आई है कोरोना टेस्ट रिपोर्ट / BHOPAL NEWS

NEWS ROOM
भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल के जाट खेड़ी में हुई एक शादी (Marriage) समारोह के बाद मचे हड़कंप ने अब नया मोड़ ले लिया है दूल्हा पक्ष की तरफ से वीडियो शेयर कर कहा गया है कि दुल्हन कोविड-19 (COVID-19) से ग्रस्त है और दुल्हन का इलाज भोपाल एम्स में चल रहा है, लेकिन उसमें कोरोना के लक्षण नहीं मिले हैं दुल्हन पूरी तरह से स्वस्थ है परिवार के मुताबिक दुल्हन की कोरोना वायरस टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 

परिजनों ने कहा है कि बरात में शामिल 32 लोगों को क्वारंटाइन करने की बात कही जा रही है, लेकिन शादी के कार्यक्रम में बरातियों की तरफ से कुल 6 लोग शामिल हुए थे बरात ले जाने के लिए किसी भी तरह से बस की अनुमति नहीं ली गई थी कार के जरिए बरात में कुल 6 लोग शामिल हुए थे दूल्हा और दुल्हन पक्ष की तरफ से मिलाकर कुल 20 लोग शादी के कार्यक्रम में शामिल हुए थे इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर अनुमति ली गई थी और सरकारी अधिकारियों के सामने ही पूरा वैवाहिक कार्यक्रम आयोजित हुआ था

दूल्हे के चाचा लखन धाकड़ के मुताबिक मंडीदीप में दुल्हन को लाने के बाद यह खबर आई थी कि दुल्हन कोरोना संक्रमित है और उसके बाद सभी बारातियों को क्वारंटाइन करने के लिए कहा गया था, लेकिन क्वॉरेंटाइन किए गए सभी लोग पूरी तरीके से स्वस्थ हैं और एम्स में इलाज करा रही दुल्हन की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई हैऐसे में उनके खिलाफ एफआईआर कराने की बात ठीक नहीं है

यह है मामला

दरअसल भोपाल के जाट खेड़ी में 18 मई को एक शादी का कार्यक्रम हुआ था उसके बाद खबर यह आई थी की दुल्हन कोरोना वायरस संक्रमित है उसके बाद दुल्हन को एम्स में भर्ती करा दिया गया और दुल्हन के संपर्क में आए सभी बरातियों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया इसके बाद हरकत में आई सरकार ने भी शादी समारोह के लिए बस की अनुमति जारी करने पर रोक लगा दी सरकार ने साफ कर दिया था कि शादी बरात समारोह की अनुमति नियमों के मुताबिक जारी की जा रही है और ऐसे में नियम तोड़ने वालों के खिलाफ केस दर्ज किए जाएंगे

अब परिवार के मुताबिक दुल्हन के संक्रमित होने की खबर के मामले ने नया मोड़ ले लिया है बहराल इस मामले में एम्स की तरफ से कोई स्पष्टीकरण जारी नहीं किया गया है जाट खेड़ी इलाके के एसडीएम राजेश गुप्ता के मुताबिक शादी समारोह को लेकर जारी की गई अनुमति उनकी जानकारी में नहीं है जो जानकारी मिली है, उसकी पड़ताल की जाएगी। सवाल यह उठता है कि क्या वाकई में दुल्हन में कोरोना वायरस का संक्रमण है या फिर यह प्रशासनिक चूक का नतीजा है


22 मई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

क्या रात में मोबाइल फोन यूज करने से मोटापा बढ़ता है, पढ़िए डॉक्टर क्या कहते हैं 
GOOGLE CHROME UPDATE कर लीजिए, कई नए फीचर्स आ गए हैं
बस की सीट पर न्यूजपेपर रखकर बैठने से क्या जी-मिचलाना बंद हो जाता है
कच्चे फल हरे रंग के क्यों होते हैं, पकने के बाद रंग क्यों बदल जाता है
लॉकडाउन 4.0 में जबलपुर में क्या खुलेगा और क्या नहीं: कलेक्टर ने बताया
ग्वालियर के लोगों को झांसी या आगरा से रेल यात्रा करनी है तो विशेष पास दिया जाएगा
थर्मल गन को गच्चा देने मजदूर पैरासिटामोल टेबलेट खा रहे हैं, RPF को अलर्ट किया
मध्य प्रदेश कोरोना: आज 49वां जिला, 8 में 100 प्लस, 24 में 10 से ज्यादा
कमलनाथ के लिए कोरोना से भी बुरी खबर
सिंधिया के समर्थन में इस्तीफा देने वाले विधायकों के टिकट खतरे में
श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल (IAS) को खंडवा कलेक्टर पद से हटाया
रिलायंस Jio ने अपना सबसे पॉपुलर रिचार्ज प्लान बंद कर दिया
विधायक कमलनाथ और सांसद नकुल नाथ लापता, छिंदवाड़ा में पोस्टर लगे
भोपाल स्टेशन से चलेंगी 22 ट्रेनें, यह होंगे नए नियम
ज्योतिरादित्य सिंधिया के सवाल पर जयभान सिंह पवैया की टीस निकल ही गई 
भोपाल में शादी के 2 दिन बाद दुल्हन कोरोना पॉजिटिव मिली, पति सहित 32 क्वारैंटाइन
ग्वालियर स्टेशन से निकलने वाली ट्रेनों में सीट 30 मिनट में फुल
तीन मजदूरों ने साथी की पत्नी को बंधक बनाकर गैंगरेप किया
इंदौर में कोरोना से तीसरे डॉक्टर की मौत, चोइथराम अस्पताल में भर्ती थे
बच्चा चोर के खिलाफ किस धारा के तहत मामला दर्ज होता है, कितनी सजा होती है, पढ़िए
ज्योतिरादित्य सिंधिया के सवाल पर जयभान सिंह पवैया की टीस निकल ही गई
भिंड के 1 घर में अचानक कोबरा सांप निकलने लगे, 1 सप्ताह में 123 निकले
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!