भोपाल। कोरोनावायरस के इंफेक्शन के मामले में मध्य प्रदेश के रेड जोन भोपाल के कलेक्टर ने धारा 144 के तहत लगाए गए प्रतिबंधों में परिवर्तन किया है। कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने भोपाल का बाजार खोलने की अनुमति दे दी है परंतु सप्ताह के सभी 7 दिन सभी प्रकार की दुकान नहीं खुलेगी।
पुराने जमाने की तरह भोपाल में साप्ताहिक बाजार खुलेगा
कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने बाजार खोलने की अनुमति तो दे दी है परंतु इसके लिए एक शेड्यूल भी जारी किया है। इसके तहत सोमवार से लेकर शनिवार तक अलग-अलग दिनों में अलग अलग तरह की दुकान खोली जाएंगी। एक तरह से भोपाल में कलेक्टर के अगले आदेश तक साप्ताहिक बाजार खुलेगा। विस्तृत जानकारी के लिए हम कलेक्टर द्वारा जारी किया गया नोटिफिकेशन अपलोड कर रहे हैं। कृपया ध्यानपूर्वक पढ़ें।