भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के एक गेंहू खरीदी केंद्र पर हम्माल के कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) निकलने के बाद किसानों के बीच हड़कंप मच गया है। साथ ही आस-पास के गांव में संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है। प्रशासन ने खरीदी पर रोक लगा दी है। अभी भी खरीदी केंद्र पर सैकड़ों किसानों की ट्रालियों ने गेहूं तुलाई के लिए खड़ी हुई हैमें राजधानी भोपाल (Bhopal) के खजूरी इलाके करतार वेयरहाउस को गेंहू खरीदी केंद्र बनाया गया। यह काम करने वाला एक हमाल कोरोना पॉजिटिव निकला। यह माल तुलाई के दौरान कई किसानों के संपर्क में आया था। उसने सैकड़ों ट्रालियों के गेंहू की तुलाई की थी।
इस खरीदी केंद्र पर कोरोना संक्रमण का सबसे ज्यादा खतरा है। हम्माल के बाद यहां काम करने वालो चौकीदार की बेटी को भी कोरोना निकला है। यह हम्माल दो नंबर कांटे पर हम्माली करता था। इस कांटे पर बीते कुछ दिनों में सैकड़ों किसानों ने अपना गेंहू तुलवाया था। इसके अलावा दूसरे हम्माल भी इस पॉजिटिव हम्माल के संपर्क में आए थे। अब ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की टीम हमाल के संपर्क में आने वाले लोगों की जानकारी जुटाकर उनका सैंपल लेने का काम कर रही है। साथ ही कॉन्टेक्ट हिस्ट्री भी तैयार की जा रही है।
प्रशासन ने तीन दिन पहले कई गांवों के तुलाई केंद्र बंद कर करतार वेयरहाउस पर शिफ्ट किया था। यहां पर बीते 3 दिनों से गेहूं खरीदी की जा रही थी। इन तीन दिनों में सैकड़ों ट्रालियां के गेंहू के तुलाई हो चुकी है। धमाल गेहूं की तुलाई कर उसे गोरों में बंद करने के बाद एक स्थान पर व्यवस्थित रूप से जमाता है इस दौरान वे कांटे पर गेहूं की तुलाई से लेकर उसे वहां से अलग करने तक की प्रक्रिया में शामिल होता है। सैकड़ों किसानों की ट्राली इस खरीदी केंद्र पर तुलाई की वजह से अब खजूरी इलाके के आसपास से आए इन किसानों के गांव में संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम किसानों की सूची तैयार कर रही है, जिन्होंने खरीदी केंद्र के इस कांटे पर अपने गेहूं की तुलाई कराइए। अलग-अलग टीम अब आधा दर्जन से ज्यादा गांव से आए किसानों से संपर्क कर उनकी जानकारी जुटा रही है. तुलाई को रोक दिया गया है और प्रशासन दूसरी वैकल्पिक व्यवस्था कर रहा है। अभी भी खरीदी केंद्र पर सैकड़ों ट्राली खड़ी हुई है।
31 मई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार
इंदौर में पत्नी को लेने गए युवक को ससुरालवालों ने जिंदा जला दियाइंदौर में व्यापारी के गोदाम से नोटों से भरे बोरे,1 ट्रक 4 गाड़ियां भरकर गुटखा बरामद
भोपाल में भूख से तड़पते नवजात शिशु को बस स्टॉप पर छोड़ गई माँ
रेत की राजनीति में कमिश्नर-कलेक्टर, IG-SP चारों बदल डाले
जीतू पटवारी ने मध्यप्रदेश विधानसभा उपचुनाव में हार स्वीकारी ?
बैंक वाले चेक के पीछे सिग्नेचर क्यों करवाते हैं, जबकि वहां सिग्नेचर मार्क नहीं होता
यदि समुद्र के पानी को मीठा कर दिया जाए तो क्या होगा
DATING APP पर मिली गर्लफ्रेंड वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगी
पनीर और चीज़ में सबसे अच्छा क्या है, दोनों में क्या अंतर है
मध्यप्रदेश में लॉक डाउन 5.0 घोषित, स्कूल-कॉलेज पर फैसला 13 जून के बाद
भारतीय संविधान से आर्टिकल-30 खत्म करवाना चाहती है भाजपा, बहस आमंत्रित
पालतू कुत्तों की पूंछ क्यों काट दी जाती है, क्या कोई साइंस है या बस देखा-देखी
आपका मोबाइल नंबर बदलने वाला है, TRAI की तरफ से तैयारी हो गई है
निर्माणाधीन बिल्डिंग का गिर जाना हादसा होता है या अपराध, यहां पढ़िए
इंदौर में D-Mart का कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, स्टोर से हो रही थी होम डिलिवरी
SOCIAL DISTANCING APP यहां से DOWNLOAD करें, 2 मीटर की दूरी बताएगा, कोरोना से बचाएगा