बॉलीवुड से अपने करियर की शुरुआत करके इन दोनों साउथ इंडियन फिल्मों में काम कर रही एक्ट्रेस अदा शर्मा ने कास्टिंग काउच को लेकर अपना नजरिया सामने रखा है। उन्होंने एक्सेप्ट किया कि कास्टिंग काउच हर जगह है। लड़कियों के सामने एक विकल्प हमेशा रहता है।
कास्टिंग काउच का एक विकल्प है, आप चाहे तो ना भी कर सकते हैं
बॉलीवुड के कई कलाकार इससे पहले दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच को लेकर अपने डरावने अनुभव का खुलासा कर चुके हैं। अदा इस बारे में IANS से कहती हैं, "कास्टिंग काउच कोई ऐसी चीज नहीं है, जो दक्षिण या उत्तर में ही मौजूद है।
कास्टिंग काउच सार्वभौमिक रूप से मौजूद है
मुझे लगता है कि यह एक ऐसी चीज है, जिसके बारे में दुनिया भर में बात की जाती है। यह सार्वभौमिक रूप से मौजूद है।" वह आगे कहती हैं, "आपको इसे स्वीकार करना है या नहीं, इसका विकल्प आपके पास है। आप चाहें तो नहीं भी कर सकते हैं।"
फिल्म 'मैन टू मैन' में दिखेंगी
बॉलीवुड के अलावा तमिल, तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों में काम कर चुकी अदा का कहना है कि आपके पास हमेशा विकल्प रहता है। अभिनय की बात करें, तो अदा आखिरी बार 'बाईपास रोड' में नजर आई थीं और आने वाले समय में वह फिल्म 'मैन टू मैन' में दिखेंगी।