दुष्काल : कोई जरूरत नहीं है, स्कूल खोलने की / EDITORIAL by Rakesh Dubey

देश के भविष्य यानि बच्चों के सामने कोरोना ने संकट खड़ा कर दिया है जिस तरह से लॉक डाउन एकदम से लागू हुआ वैसे ही स्कूल एकदम बंद कर दिए गये इससे देश के स्कूल दो श्रेणी में बंट गये सामर्थ्यवान स्कूल हाईटेक हो गये और सरकारी स्कूल बंद हो गये। अब तक सारे सरकारी टीचर आधे दिन कोरोना योद्धा होते हैं तो शेष आधे दिन उस आदेश का इंतजार करते थे, उन्हें स्कूल कब से जाना है केंद्र सकरार ने इस पहेली का हल खोजा है केंद्रीय गृह मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि स्कूलों को खोलने के संबंध में राज्यों को केंद्र सरकार द्वारा कोई भी निर्देश जारी नहीं किया है

इसका सीधा मतलब है कि अगले आदेश तक सभी शिक्षण संस्थाएं बंद रहेंगी सरकार को यह स्पष्टीकरण इसलिए देना पड़ा है क्योंकि मीडिया के एक हिस्से में ऐसी खबरें छापी गयी थीं कि केंद्र ने सभी राज्यों को स्कूल खोलने की अनुमति दे दी है सरकार की ओर से बार-बार कहा जाता रहा है कि लॉकडाउन हटाने के बाद भी विभिन्न गतिविधियों के संचालन की अनुमति स्थिति को देखकर दी जायेगी और यह सब चरणबद्ध तरीके से होगा

इस सूचना के साथ मीडिया के विभिन्न आयामों से जारी खबरों को भी आड़े हाथों लिया गया है। अपुष्ट और भ्रामक खबरों के प्रसारण और प्रकाशन के बारे में भी हिदायतें दी गयी हैं ऐसे में शिक्षा संस्थाओं के खुलने को लेकर अपुष्ट समाचार प्रकाशित करना अनुचित है। देश भर में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है लॉकडाउन के चौथे चरण में जो छूट दी गयी है, उसमें संपर्क सीमित रखने,समूह नहीं बनाने, साफ-सफाई का ध्यान रखने आदि का ठोस नियमन है जिसकी अवधि अब समाप्त होने जा रही है इस चरण की समाप्ति के बाद भी सावधानी और सतर्कता की और ज्यादा जरूरत होगी कई विशेषज्ञ यह चेतावनी भी दे चुके हैं कि वायरस के संक्रमण का चरम चरण आगामी दिनों में आ सकता है, ऐसे में स्कूल खोलकर बच्चों को किसी जोखिम में डालना कहीं से भी समझदारी की बात नहीं है जहां संभव है, वहां ऑनलाइन कक्षाएं चल रही हैं और शिक्षक मार्गदर्शन के लिए उपलब्ध हैं

वैसे घरों में माता-पिता की निगरानी में पठन-पाठन कर बच्चे स्कूल बंद होने की भरपाई कर भी रहे हैं इसमें कोई दो राय नहीं है कि स्कूली कक्षाओं की जगह ऑनलाइन कक्षाएं नहीं ले सकती हैं और स्कूल जाना बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए जरूरी है, लेकिन यह एक सच्चाई है कि हम एक ऐसी खतरनाक महामारी से जूझ रहे हैं, जिसका कोई उपचार उपलब्ध नहीं है बच्चों के स्वभाव को देखते हुए स्कूलों में मिलने-जुलने से रोकना और निर्देशों का सही ढंग से पालन कराना आसान काम नहीं होगा दुर्भाग्य से अगर संक्रमण फैला, तो उसके दायरे में कई परिवार और मोहल्ले आ सकते हैं इसलिए फिलहाल स्कूलों को बंद रखना ही उचित है

चूंकि यह संकट का दौर है और वायरस के फैलाव की रोकथाम करने के साथ अर्थव्यवस्था की मुश्किलों का भी समाधान निकालना है, सो हमें अपनी प्राथमिकताओं को लेकर स्पष्ट रवैया अपनाना होगा। अनेक जानकार सलाह दे रहे हैं कि स्कूली पढ़ाई और परीक्षाओं को कुछ समय के लिए टाल देना चाहिए छोटे बच्चों और निचली कक्षाओं में यह आसानी से किया जा सकता है। माध्यमिक परीक्षाओं के परिणाम कुछ समय में आने की उम्मीद है, तब की स्थिति के अनुसार अगली कक्षा में या कॉलेज में प्रवेश से जुड़े निर्देश दिये जा सकते हैं इस मसले पर बहुत अधिक चिंता की आवश्यकता नहीं है और हमें संकट से निकलने पर ध्यान देना चाहिए

स्कूल का महत्व है पर उससे ज्यादा महत्व राष्ट्र के लिए अगली और सुरक्षित पीढ़ी तैयार करना भी है दूरदर्शन के चैनलों और निजी चैनलों को इस आपदा में आगे आना चाहिए, सबसे ज्यादा संख्या और संक्रमण का निशाना कक्षा 1 से 8 के बच्चे हैं उनके सुरुचिपूर्ण पाठ्यक्रम के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण पाठ्यक्रम प्रसारित करें सरकार को सारे निजी चैनलों को शैक्षणिक कार्यक्रम अनिवार्य रूप से निशुल्क प्रसारण के नियम बनाना चाहिए
देश और मध्यप्रदेश की बड़ी खबरें MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करेंया फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com
श्री राकेश दुबे वरिष्ठ पत्रकार एवं स्तंभकार हैं।
संपर्क  9425022703        
rakeshdubeyrsa@gmail.com
पूर्व में प्रकाशित लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए
आप हमें ट्विटर और फ़ेसबुक पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!