सिंधिया के समर्थन में इस्तीफा देने वाले विधायकों के टिकट खतरे में, प्रत्याशी चयन का सर्वे शुरू / GWALIOR NEWS

NEWS ROOM
ग्वालियर। अपने साथी विधायकों के साथ कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने घोषणा की थी कि जितने भी विधायकों ने इस्तीफा दिया है, वो सभी उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी होंगे परंतु यहां तो भाजपा ने प्रत्याशी चयन के लिए सर्वे की तैयारियां शुरू कर दीं हैं। क्या सिंधिया के समर्थन में इस्तीफा देने वाले विधायकों के टिकट खतरे में हैं।

प्रदेश की 24 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कराया जाना है। इनमें से जिले की 3 सीटों ग्वालियर पूर्व, ग्वालियर व डबरा सुरक्षित पर अपने विस्तारकों से सर्वे करवाने के लिये भाजपा ने पूरी तैयारी कर ली है। प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने विस्तारकों को अपने-अपने क्षेत्रों में पहुंचने के लिये कहा है। ऐसे में जिले की तीनों सीटों के लिये संबंधित विस्तारक सोमवार को ग्वालियर आ गये और जिला मुख्यालय मुखर्जी भवन पर जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी सहित बड़े नेताओं से चर्चा की।

ग्वालियर विधानसभा के विस्तारक देवेश चौधरी पूर्व के सोनू गतवार और डबरा के अशोक नायक ग्वालियर पहुंच चुके हैं। ग्वालियर आने के बाद इन्होंने वरिष्ठ नेताओं से दूरभाष पर चर्चा की। विस्तारक सोनू गतवार व देवेश चौधरी का कहना है कि अभी लॉकडाउन चल रहा है। ऐसे में व्यक्तिगत रूप से सभी से मिल पाना संभव नहीं होगा। अत: अभी अधिकांश कार्यकर्ताओं और नेताओं से फोन व इंटरनेट के माध्यम से सम्पर्क किया जायेगा। लॉकडाउन में छूट मिलते ही व्यक्तिगत रूप से सम्पर्क करके तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुयेबैठके बुलाई जायेंगी।

विस्तारकों को पार्टी की ओर से यह जिम्मेदारी दी गई है कि वे अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में पहुंचकर कार्यकर्ताओं व नेताओं से मिलकर संभावित प्रत्याशी के बारे में रायशुमारी करें और वरिष्ठ नेतृत्व को जानकारी दें। सवाल यह है कि क्या टिकट फाइनल नहीं हैं। क्या ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में इस्तीफा देने वाले विधायक की उपचुनाव में हार सुनिश्चित हो तो उसका टिकट बदला जा सकता है।


19 मई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

कांग्रेस की गोपनीय लिस्ट ज्योतिरादित्य सिंधिया के पास पहुंच गई
गर्भपात के दौरान यदि महिला की मृत्यु हो गई तो जेल कौन जाएगा डॉक्टर या पति
भारत में परमाणु बम का कोड और हमले का अधिकार किसके पास होता है
इस साल स्कूल नहीं खुलेंगे तो बच्चों को कैसे पढ़ाएंगे, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया
सीबीएसई 10वीं-12वीं परीक्षा का टाइम टेबल / CBSE 10th-12th BOARD EXAM TIME TABLE
मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं होगा, IAS अफसरों को मंत्री जैसे अधिकार दे दिए
कंप्यूटर को टीवी की तरह डायरेक्ट स्विच ऑफ क्यों नहीं कर सकते
टॉयलेट के तुरंत बाद पानी पीना चाहिए या नहीं, पढ़िए
महिलाएं आटा गूंथने के बाद उस पर उंगलियों से निशान क्यों बनाती हैं, जानिए रहस्य की बात 
मनमाने बिजली बिल के मामले में चुप नहीं बैठूंगा: कमलनाथ
लॉक डाउन 4.0 भोपाल में क्या कर सकते है क्या नहीं पढ़िए
मध्यप्रदेश युवक कांग्रेस से सैंकड़ों ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थकों की सदस्यता बर्खास्त
कमलनाथ को पहला चुनावी झटका, कांग्रेस नेताओं की एक टीम भाजपा में शामिल
ग्वालियर: इंदरगंज में भीषण आग, 2 बच्चियों सहित 5 जिंदा जल गए, रेस्क्यू जारी
165Km/hr की स्पीड से आएगा तबाही का चक्रवाती तूफान, पढ़िए भारत में कहां तांडव करेगा
इंदौर लॉक डाउन 4.0 में: किसको कितनी छूट मिली, पढ़िए 
गर्भस्थ शिशु जिसका जन्म ही नहीं हुआ, उसकी हत्या अपराध मानी जाएगी या नहीं
टीम दिग्विजय सिंह ने श्रमिकों को भिखारी बताया
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!