इंदौर में इंडेक्स हॉस्पिटल की नर्स कोरोना पॉजिटिव, पड़ोसियों में दहशत / INDORE NEWS

इंदौर। विजय नगर थाना अंतर्गत बड़ी भमोरी क्षेत्र में रहने वाली इंडेक्स अस्पताल की नर्स कोरोना पॉजिटिव निकली। क्षेत्र में यह पहला मामला है। इसकी जानकारी मिलते ही लोगों में डर फैल गया। तीन दिन पहले नर्स का सैंपल लिया गया था। मंगलवार को रिपोर्ट आने के बाद उसे होम क्वारंटाइन कर दिया है। 

डॉक्टरों ने जहां आस-पास के लोगों की स्क्रीनिंग की, वहीं संपर्क में आने वाले कई लोगों ने जांच कराने को कहा है। हालांकि नर्स की हालत ठीक है, कोरोना के लक्षण अधिक नहीं है। लक्षण ज्यादा दिखने पर अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा। महिला के दो बच्चे भी हैं। रहवासियों ने बताया कि इंडेक्स अस्पताल में कोरोना के मरीजों का भी इलाज चल रहा है, यह जानकारी उन्हें नहीं थी। शाम को नर्स अस्पताल से लौटने के बाद पड़ोसियों के साथ बैठती थी। बच्चे भी दूसरे बच्चों के साथ खेलते थे। कई लोग नर्स के संपर्क में आए हैं। डॉक्टर जब सैंपल लेने आए थे, तब भी नर्स ने किसी को सूचना नहीं दी।

जानकारी के अनुसार बड़ी भमोरी में लोग दिनभर एक-दूसरे के घर के सामने खड़े रहते थे। पुलिस भी कम ही आती थी, इसलिए लोग एक-दूसरे के घर के सामने समूह बनाकर खड़े रहते थे। नर्स के संपर्क में आने वाले लोग और पड़ोसी डरे हुए हैं, लेकिन दूसरी गलियों में अब भी लोग महामारी को गंभीरता से नहीं ले रहे।

भमोरी के जिस इलाके में नर्स संक्रमित निकली है, वह रुस्तम की चाल की तरह है। यहां भी घर छोटे और गलियां संकरी हैं। यदि यहां लोगों में वायरस फैला तो कई लोग एक साथ बीमार हो सकते हैं। यहां कई घरों में सब्जियां भी बिक रही हैं, कई लोग यहां सब्जियां व पान मसाला, गुटखा खरीदने के लिए दूसरे क्षेत्रों से भी आते हैं।

28 मई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

बादल नीचे क्यों नहीं गिरते जबकि वह पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण में होते हैं
नौतपा में ऐसा क्या होता है तापमान अचानक आउट ऑफ कंट्रोल हो जाता है
रेलवे काउंटर से प्राप्त रिजर्वेशन टिकट पर यात्री का नाम क्यों नहीं होता
हीटर से आग पैदा होती है तो उसकी डोरी क्यों नहीं जलती
पैडमेन की एक्ट्रेस प्रेक्षा मेहता ने इंदौर में सुसाइड किया
MP में कॉलेज की परीक्षा तारीख तय, जनरल प्रमोशन नहीं
ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल आ रहे हैं, पढ़िए क्या धमाका करेंगे
मध्य प्रदेश कोरोना: 20 जिलों में 237 पॉजिटिव मिले, 6 जिलों में 8 मौतें
मध्यप्रदेश में स्कूल और कॉलेज के स्टूडेंट्स परीक्षा देने को तैयार नहीं
नाराज सीएम शिवराज सिंह ने कोरोना लापरवाह CMHO और SDM को सस्पेंड किया
कोरोना के कारण मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल विस्तार पर ग्रहण!
मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव जीतने कमलनाथ ने यह रणनीति बनाई है
चुंबकीय क्षेत्र कमजोर हो गया, क्या पृथ्वी पर भी लोग चांद की तरह उड़ने लगेंगे, पढ़िए
घोड़ा सोता क्यों नहीं, हमेशा खड़ा क्यों रहता है, बैठता क्यों नहीं
शिवराज सिंह मंत्रिमंडल पर दावे आपत्तियों का दौर शुरू, वीडी और भगत 2 बार सीएम से मिले
ग्वालियर के ऑर्किड ग्रीन अपार्टमेंट के 6th फ्लोर से गिरे AG ऑफिस रिटायर्ड ऑडिटर, मौत
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });