इंदौर में खुला: सरकारी ऑफिस, फूड डिलीवरी, सब्जी मंडी, बैंक और फाइनेंस कंपनी / INDORE NEWS

इंदौर। कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों के बीच इंदौर शहर में लॉकडाउन 4.0 के बाद अब राहत देना शुरू कर दिया गया है। कलेक्टर ने इंदौर में सभी सरकारी और अर्ध सरकारी ऑफिसों को 50% कर्मचारियों के साथ खोलने की अनुमति दे दी है इसके अलावा जोमाटो और स्विगी जैसी सेवाओं के साथ फूड की होम डिलीवरी, थोक सब्जी मंडी, बैंक, फाइनेंस और इंश्योरेंस कंपनियों के ऑफिस खोलने की अनुमति दे दी गई है।

50 फीसदी अधिकतम कर्मचारियों के साथ खुलेंगे दफ्तर 

आदेश में सरकारी, अर्ध सरकारी विभागों के साथ नगर निगम और अन्य सरकारी दफ्तरों को खोलने को मंजूरी मिली है। कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा जारी आदेश में सभी विभागों में 50 फीसदी अधिकतम कर्मचारियों की उपस्थिति की बात कही गई है। हालांकि दफ्तरों में अभी आम व्यक्ति कर्फ्यू के चलते नहीं आ सकेंगे, लेकिन दफ्तरों में शासकीय काम शुरू हो जाएंगे। दफ्तरों में सभी को सामाजिक दूरी का पालन करना होगा और मास्क लगाना होगा।

डोर टू डोर होम डिलेवरी सिस्टम के तहत अब फूड डिलीवरी की भी मंजूरी

जिला प्रशासन ने डोर टू डोर होम डिलीवरी सिस्टम के तहत अब फूड डिलीवरी की भी मंजूरी दे दी है। इस संबंध में इंदौर होटल एसोसिएशन ने कलेक्टर मनीष सिंह से मांग की थी, जिसके बाद तय हुआ कि एसोसिएसन द्वारा नाॅन कंटेनमेंट एरिया के होटल, रेस्टारेंट की सूची बनाई जाएगी और जोमेटो, स्वीगी और डोमिनोज द्वारा सूची में शामिल होटल, रेस्टारेंट से फूड लेकर ग्राहकों को होम डिलीवरी की जाएगी। होटल एसोसिएशन द्वारा 100 से ज्यादा रेस्टारेंट की सूची तैयार कर ली गई है। ग्राहक इन जगहों पर फोन पर, ऑनलाइन के माध्यम से ऑर्डर देकर फूड बुला सकता है।

चोइथराम मंडी में आलू, प्याज और लहसुन की खरीदी को मंजूरी

आलू, प्याज, लहसुन की थोक में खरीदी, बिक्री चोइथराम मंडी में शुरू करने के आदेश प्रशासन ने जारी कर दिए हैं। मंडी प्रशासन ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। प्रशासन ने फिलहाल प्याज की बिक्री लक्ष्मीबाई अनाज मंडी में शुरू कराई थी, लेकिन किसान इस व्यवस्था ज्यादा खुश नहीं थे। रिंग रोड, बाइपास, एबी रोड, खंडवा रोड से लगे सैकड़ों गांवों के किसानों को चोइथराम मंडी तक जाना सुलभ और कम खर्च वाला पड़ता था। किसान सेना ने चोइथराम मंडी में भी बिक्री शुरू कराए जाने की मांग की थी। चोइथराम मंडी में सब्जी की खरीदी, बिक्री फिलहाल बंद ही रहेगी। केवल आलू, प्याज और लहसुन ही किसान बेच सकेंगे। सुबह आठ से शाम पांच बजे के बीच किसान उपज लाकर बेच सकेंगे।

गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों को भी मिली कार्यालय खोलने की मंजूरी

जिला प्रशासन ने गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) को कार्यालय खोलने और ग्राहकों को ऋण उपलब्ध कराने की मंजूरी जारी कर दी है। कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा मंगलवार को जारी आदेश में कहा गया है कि इन कंपनियों को बैंक खातों में भी व्यावसायिक लेनदेन की मंजूरी दी जाती है। शाखा प्रबंधक हर दिन दस ग्राहकों को संदेश भेजकर कार्यालय बुला सकते हैं। यह संदेश कर्फ्यू पास के रूप में रहेंगे।

5000 वर्गफीट में निर्माण शुरू करने की मंजूरी

जिला प्रशासन ने 29 गांवों में निर्माण कामों की मंजूरी जारी करने के बाद क्रेडाई की मांग के आधार पर अब नगरीय सीमा के अंदर (कंटेनमेंट एरिया छोड़) पांच हजार वर्गफीट और इससे अधिक बड़े एरिया में चल रहे निर्माण काम को फिर से शुरू करने की सशर्त मंजूरी जारी कर दी है।

शहर से जाने के लिए ई पास

शासन ने ई-पास सिस्टम में बदलाव करते हुए अब ग्रीन जिलों से आने-जाने के लिए ई-पास की व्यवस्था खत्म कर दी है। लेकिन इंदौर, भोपाल, उज्जैन से जाने के लिए ई-पास लगेगा। जो रेलवे, प्लेन से सफर कर रहा है, उनका टिकट ही पास है।

बैंकिंग ट्रांजेक्शन में भी राहत

लोगों के लिए बैंकिंग सुविधा शुरू करने के आदेश जारी हो गए हैं। हर बैंक 10 आम ग्राहकों को संदेश भेजकर बैंकिंग सुविधा के लिए बुला सकेगा। केंद्र, राज्य, अर्धशासकीय संस्थानों के कर्मचारियों के वेतन संबंधित काम भी बैंक द्वारा किए जा सकेंगे। 

26 मई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

घोड़ा सोता क्यों नहीं, हमेशा खड़ा क्यों रहता है, बैठता क्यों नहीं 
भाजपा में सिंधिया विरोधी लामबंद: पवैया के साथ सांसद यादव और विधायक रघुवंशी!
सीमेंट में पानी डालते ही वह जम क्यों जाता है, फार्मूला क्या है
ज्योतिरादित्य सिंधिया लापता तलाश करने वाले को ईनाम" ग्वालियर में पोस्टर लगे
शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमंडल का विस्तार टाल नहीं पाए, शपथग्रहण की तैयारियां शुरू
MP में कॉलेज की परीक्षा तारीख तय, जनरल प्रमोशन नहीं
शिवराज सरकार का नया मंत्रिमंडल तैयार, 22 नाम है, दिल्ली का इंतजार
नौतपा में ऐसा क्या होता है तापमान अचानक आउट ऑफ कंट्रोल हो जाता है
पात्रता परीक्षा पास शिक्षकों का दस्तावेज सत्यापन कब से होगा, डायरेक्टर DPI ने बताया
रेलवे काउंटर से प्राप्त रिजर्वेशन टिकट पर यात्री का नाम क्यों नहीं होता
यदि पड़ौसी की पालतू बिल्ली दूध पी जाए, भूखे बच्चे की मौत हो जाए तो केस दर्ज होगा या नहीं
जबलपुर में कर्मचारी और किसानों से बिजली बिल वसूली पर फोकस
निर्दलीय प्रेमचंद गुड्डू ने खुद ही कांग्रेस का झंडा लगा लिया, कमलनाथ से मिले
ज्योतिष कहती है: महामारी का खतरनाक वक्त गुजर गया, 30 जून से असर दिखेगा
पटवारी की शादी में 1500 लोग, पूरे चौहान परिवार पर मामला दर्ज
कोरोनावायरस मध्य प्रदेश के 50वें जिले में पहुंचा, 10 की मौत
मंगेतर ने 108 बार "मैं जोरू का गुलाम बनूंगा" लिखा तब तय हुई शादी
मध्य प्रदेश यूनिवर्सिटी का परीक्षा कार्यक्रम एवं नए सत्र की तारीखें घोषित
ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल आ रहे हैं, पढ़िए क्या धमाका करेंगे
प्रेमचंद गुड्डू के बहाने कमलनाथ ने अपना गढ़ मजबूत कर लिया
खंडवा में प्रशासनिक आपतकाल, सभी कर्मचारियों के अवकाश निरस्त

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!