इंदौर में मनोज सिंह की लाश मिली, आईडी पर आदिल लिखा है - INDORE NEWS

NEWS ROOM
इंदौर। विजय नगर इलाके में स्थित भाग्यश्री कॉलोनी में राजस्थान के रहने वाले 27 वर्षीय युवक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। उसका 4 दिन पुराना शव उसी के कमरे में फांसी पर झूलता हुआ मिला। युवक का नाम मनोज सिंह है परंतु चौंकाने वाली बात यह है कि उसके आईडी पर उसका नाम आदिल लिखा हुआ है। यह आईडी किसने और क्यों बनाया। मनोज सिंह किसके लिए काम करता था। उसकी मौत कैसे हुई। इन सभी सवालों के जवाब मिलना है अभी शेष है।

अकेला रहता था लेकिन रूम में महिलाओं का सामान और एक डायरी मिली है

विजय नगर टीआई तहजीब काजी ने बताया कि घटना चार दिन पुरानी है। मंगलवार को सुबह भाग्यश्री काॅलोनी के रिहायशी अपार्टमेंट के लोगों ने एक फ्लैट से दुर्गंध आने की शिकायत की थी। इस पर फ्लैट खोला तो यहां रहने वाला 27 वर्षीय युवक मनोज पिता नरेंद्र सिंह राघव निवासी राजस्थान का शव फंदे से लटका मिला। राघव इंदौर में शेयर ट्रेडिंग एडवाइजरी कंपनी में काम करता था। उसके कमरे से आदिल नाम से एक आईडी कार्ड भी मिला है, जिस पर मनोज की फोटो लगी हुई है। कमरे से महिलाओं के जरूरी सामान व एक डायरी मिली है। उसे जब्त कर जांच की जा रही है। अलग से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

मनोज सिंह का शव डीकंपोज हो चुका था

मृत युवक विजय सिंह ठाकुर के फ्लैट में किराए से रहता था। लॉकडाउन के कारण इसके आसपास रहने वाले साथी भी कमरा खाली कर चले गए थे। शव बुरी तरह डिकंपोज हो जाने से कई तरह के एयर स्प्रे व पीपीई किट पहनकर नगर निगम कर्मचारियों ने शव को बमुशिकल निकाला। बदबू के कारण कमरे में घुसना भी मुश्किल हो रहा था। ऐसे में निगमकर्मी राहुल ने हिम्मत दिखाकर शव को निकाला।

मनोज सिंह कॉलोनी में किसी से बात नहीं करता था: पड़ोसी का बयान

पड़ोसी मनीष ने बताया कि मैं सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकला तो रूम से बदबू आ रही थी। मुझे लगा चूहा मरा होगा। इसके बाद मैं आगे बढ़ गया। वॉक से लौटा तो बदबू और ज्यादा फैल चुकी थी। इस पर मैंने उनका गेट बजाया। उनके यहां ना कूलर चल रहा था ना ही पंखा। करीब 20 मिनट तक मैंने गेट बजाया, भीतर से कोई आवाज नहीं आई, लेकिन गंध बढ़ती जा रही थी। शक होने पर 100 डायल किया। वह ज्यादा किसी से बात नहीं करता था। शनिवार शाम 7-8 बजे के बीच उसे आखरी बार देखा था।


27 मई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

घोड़ा सोता क्यों नहीं, हमेशा खड़ा क्यों रहता है, बैठता क्यों नहीं 
भाजपा में सिंधिया विरोधी लामबंद: पवैया के साथ सांसद यादव और विधायक रघुवंशी!
सीमेंट में पानी डालते ही वह जम क्यों जाता है, फार्मूला क्या है
MP में कॉलेज की परीक्षा तारीख तय, जनरल प्रमोशन नहीं
नौतपा में ऐसा क्या होता है तापमान अचानक आउट ऑफ कंट्रोल हो जाता है
पात्रता परीक्षा पास शिक्षकों का दस्तावेज सत्यापन कब से होगा, डायरेक्टर DPI ने बताया
रेलवे काउंटर से प्राप्त रिजर्वेशन टिकट पर यात्री का नाम क्यों नहीं होता
यदि पड़ौसी की पालतू बिल्ली दूध पी जाए, भूखे बच्चे की मौत हो जाए तो केस दर्ज होगा या नहीं
ज्योतिष कहती है: महामारी का खतरनाक वक्त गुजर गया, 30 जून से असर दिखेगा
पटवारी की शादी में 1500 लोग, पूरे चौहान परिवार पर मामला दर्ज
मंगेतर ने 108 बार "मैं जोरू का गुलाम बनूंगा" लिखा तब तय हुई शादी
मध्य प्रदेश यूनिवर्सिटी का परीक्षा कार्यक्रम एवं नए सत्र की तारीखें घोषित
ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल आ रहे हैं, पढ़िए क्या धमाका करेंगे
प्रेमचंद गुड्डू के बहाने कमलनाथ ने अपना गढ़ मजबूत कर लिया
खंडवा में प्रशासनिक आपतकाल, सभी कर्मचारियों के अवकाश निरस्त

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!