रिटायर्ड वेटरनरी अधिकारी को लोडिंग वाहन ने टक्कर मारी, सिर फट गया, स्थिति गंभीर / JABALPUR NEWS

सिहोरा/जबलपुर। खितौला थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 पर शनिवार सुबह मोटरसाइकिल से पेट्रोल भरवाने जा रहे रिटायर्ड वेटनरी अधिकारी को सामने से आ रहे लोडिंग वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वेटरनरी अधिकारी मोटरसाइकिल सहित ट्रक के नीचे फंस गए। ट्रक के सामने वाला हिस्सा उनके सिर में लगने से खून की धार फूट पड़ी। 

घटना के बाद ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को सिहोरा सिविल अस्पताल इलाज के लिए लाया गया जहां उनकी हालत नाजुक होने पर डॉटर ने प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर रेफर कर दिया। जबलपुर के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।

हासिल जानकारी के मुताबिक रिटायर्ड सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी आरबी गर्ग (60) वार्ड नंबर 11 पुरानी कन्या शाला के पास रहते हैं शनिवार सुबह करीब 9:00 बजे के लगभग वह अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 20 एनएम 3828 से पेट्रोल भरवाने के लिए जा रहे थे उसी समय जबलपुर तरफ से आ रहे लोडिंग वाहन क्रमांक जीजे 16 एयू 3828 के चालक ने उनकी मोटरसाइकिल को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही रिटायर्ड अधिकारी मोटरसाइकिल सहित ट्रक के सामने वाले हिस्से में जाकर फंस गए।

वाहन छोड़कर फरार हुआ चालक, नाजुक हालत में जबलपुर किया रेफर

लोडिंग ट्रक के नीचे फंसे रिटायर्ड वेटरनरी अधिकारी को को स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला। लोडिंग वाहन का सामने का हिस्सा सिर में लगने से रिटायर्ड वेटरनरी अधिकारी के सिर से खून की धार लग गई। घटना के बाद वाहन का चालक मौके से ट्रक को छोड़कर भाग गया। 108 एंबुलेंस की मदद से घायल को इलाज के लिए सिहोरा हॉस्पिटल लाया गया, जहां उनकी हालत नाजुक होने पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जबलपुर रेफर कर दिया। जबलपुर के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है जहां उनकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।

30 मई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

जीतू पटवारी ने मध्यप्रदेश विधानसभा उपचुनाव में हार स्वीकारी ?
भोपाल, इंदौर और उज्जैन में कलेक्टर के ऊपर हेड ऑफ द डिस्ट्रिक्ट अप्वॉइंट
इंदौर में D-Mart का कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, स्टोर से हो रही थी होम डिलिवरी
यदि निर्माणाधीन बिल्डिंग का गिर जाना हादसा होता है या अपराध, यहां पढ़िए
इंदौर में पीएम नरेंद्र मोदी के गमछे पर प्रतिबंध, ₹10000 जुर्माना
अपर संचालक लोकशिक्षण को तबादला का अधिकार नहीं: हाईकोर्ट ने स्टे लगाया
नगरीय निकाय चुनाव: कमलनाथ का फैसला रद्द, जनता खुद अपना अध्यक्ष चुनेगी
बैंक वाले चेक के पीछे सिग्नेचर क्यों करवाते हैं, जबकि वहां सिग्नेचर मार्क नहीं होता
चुंबकीय क्षेत्र कमजोर हो गया, क्या पृथ्वी पर भी लोग चांद की तरह उड़ने लगेंगे, पढ़िए
पनीर और चीज़ में सबसे अच्छा क्या है, दोनों में क्या अंतर है
भारतीय संविधान से आर्टिकल-30 खत्म करवाना चाहती है भाजपा, बहस आमंत्रित
DATING APP पर मिली गर्लफ्रेंड वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगी
हीटर से आग पैदा होती है तो उसकी डोरी क्यों नहीं जलती
यदि समुद्र के पानी को मीठा कर दिया जाए तो क्या होगा
शिवराज सिंह चौहान किसानों के लिए कर्ज माफी से भी बड़ी योजना बना रहे हैं
आपका मोबाइल नंबर बदलने वाला है, TRAI की तरफ से तैयारी हो गई है
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!