ग्वालियर में कोरोना पॉजिटिव परिवार को JAH की बजाय सामुदायिक भवन में छोड़ भाग गया सरकारी अमला / GWALIOR NEWS

ग्वालियर। ग्वालियर के बेहट गांव में कोरोना पॉजिटिव परिवार को सरकारी अफसरों ग्वालियर लाकर JAH में भर्ती करने की बजाय गांव के ही एक सामुदायिक भवन में छोड़ दिया। 23 मई को बेहट के बाथम मोहल्ला निवासी प्रमोद को पत्नी ज्योति और 5 साल के बेटे अजय के साथ पॉजिटिव पाए जाने पर अफसरों ने गांव के ही सामुदायिक भवन में छोड़ दिया था।    

लापरवाही की हद यह है कि कोरोना संक्रमित दंपती के साथ उनके छोटे बच्चों को भी रखा गया है। जबकि 3 बच्चों में से 2 बच्चों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी। अफसरों की इस लापरवाही के डर से गांव के सभी खौफजदा लोग अपने घरों में कैैद हैं। जानकारी मिलने के बाद कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने शुक्रवार रात बेहट पहुंचकर इस परिवार के भोजन और इलाज के व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

प्रमोद बाथम अहमदाबाद में रहकर पानी टिक्की बेचने का काम करता था। वह 19 मई को बेहट लौटा था। तब इसकी पत्नी व तीनों बच्चों का टेस्ट कराया गया। 23 मई की रिपोर्ट में प्रमोद, ज्योति और अजय पॉजिटिव आए। बाकी दो बच्चों की रिपोर्ट निगेटिव आई। अगले दिन प्रशासन, पुलिस और डॉक्टर्स की टीम यहां पहुंची और सभी लोगों को सामुदायिक भवन में ही भर्ती रहने को कह दिया और हर मरीज को 8-8 गोली देकर चले गए। तब से अब तक न डॉक्टर पहुंचे हैं और न अधिकारी।

जिस सामुदायिक भवन में इन लोगों को रखा गया है वहां सिर्फ एक पंखा लगा है। यहां एक पलंग तक नहीं है। प्रमोद और उसकी पत्नी ने बताया कि हम लोग जमीन पर लगे गद्दों पर ही सो रहे हैं। किसी प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस या पटवारी ने पहुंचकर हमारे खान-पान की जानकारी नहीं ली। मोहल्ले में रहने वाले लोग डर के मारे हमारे पास नहीं आते बल्कि सामुदायिक भवन की देहरी पर चाय व खाना रख जाते हैं, जिसे हम उठाकर खा लेते हैं। 23 मई के बाद से अब तक पॉजिटिव पाए गए लोगाें की कांट्रेक्ट हिस्ट्री तलाश कर कोई सैंपल तक नहीं लिए गए हैं।


पटवारी और अधिकारियों के नंबर पर कई फोन लगाए

ग्रामीणों का कहना है कि संक्रमित प्रमोद और उसके परिवार को सामुदायिक भवन में रखा गया है। इस डर से हम घरों से नहीं निकल पा रहे। हमारे पास पटवारी और जिन अधिकारियों के नंबर थे उन्हें कई फोन लगाए लेकिन, किसी ने इन्हें अस्पताल नहीं भेजा। प्रमोद और उसके परिवार से न कोई खाने की पूछने आता है और न ही दवा की। मोहल्ले वाले ही नाश्ते से लेकर रात का खाना दे रहे हैं। सबके मन में इस बात का डर भी है कि कहीं हम संक्रमित न हो जाएं। हम लोगों की जांच भी नहीं हुई है।

कोविड-19 के जो भी पॉजिटिव लोग पाए जा रहे हैं, उन्हें जेएएच के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में रखकर इलाज किया जा रहा है। बेहट गांव शहर से करीब 52 किलोमीटर दूर है। बमुश्किल एक घंटे का सफर तय कर एंबुलेंस द्वारा इन मरीजों को शिफ्ट किया जा सकता है। लेकिन 7 दिन बीतने के बावजूद ऐसा नहीं हो सका है। जबकि, यहां से करीब 12 किलोमीटर दूर घुसगंवा गांव के 3 मरीजों को सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती रखकर इलाज किया गया है। जिनमें से 2 लोग ठीक होकर अपने घर पहुंच चुके हैं।

CMHO डॉ. एसके वर्मा का बयान 

उनमें एक बच्चा पॉजिटिव है इसलिए उन्हें सामुदायिक भवन में ही रखा गया है। हमारी टीम रोजाना वहां जाती है। फिर भी मैं इस मामले को गंभीरता से दिखवा लेता हूं।


30 मई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

जीतू पटवारी ने मध्यप्रदेश विधानसभा उपचुनाव में हार स्वीकारी ?
भोपाल, इंदौर और उज्जैन में कलेक्टर के ऊपर हेड ऑफ द डिस्ट्रिक्ट अप्वॉइंट
इंदौर में D-Mart का कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, स्टोर से हो रही थी होम डिलिवरी
यदि निर्माणाधीन बिल्डिंग का गिर जाना हादसा होता है या अपराध, यहां पढ़िए
इंदौर में पीएम नरेंद्र मोदी के गमछे पर प्रतिबंध, ₹10000 जुर्माना
अपर संचालक लोकशिक्षण को तबादला का अधिकार नहीं: हाईकोर्ट ने स्टे लगाया
नगरीय निकाय चुनाव: कमलनाथ का फैसला रद्द, जनता खुद अपना अध्यक्ष चुनेगी
बैंक वाले चेक के पीछे सिग्नेचर क्यों करवाते हैं, जबकि वहां सिग्नेचर मार्क नहीं होता
चुंबकीय क्षेत्र कमजोर हो गया, क्या पृथ्वी पर भी लोग चांद की तरह उड़ने लगेंगे, पढ़िए
पनीर और चीज़ में सबसे अच्छा क्या है, दोनों में क्या अंतर है
भारतीय संविधान से आर्टिकल-30 खत्म करवाना चाहती है भाजपा, बहस आमंत्रित
DATING APP पर मिली गर्लफ्रेंड वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगी
हीटर से आग पैदा होती है तो उसकी डोरी क्यों नहीं जलती
यदि समुद्र के पानी को मीठा कर दिया जाए तो क्या होगा
शिवराज सिंह चौहान किसानों के लिए कर्ज माफी से भी बड़ी योजना बना रहे हैं
आपका मोबाइल नंबर बदलने वाला है, TRAI की तरफ से तैयारी हो गई है
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!