MP में कोरोना का सबसे बड़ा हॉट स्पॉट, 322 पॉजिटिव,फिर भी स्क्रीनिंग के दरवाजा नहीं खोलते रहवासी / BHOPAL NEWS

NEWS ROOM
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। प्रदेश के सबसे बड़े हॉट स्पॉट जहांगीराबाद में तो 322 पॉजिटिव सामने आ चुके हैं लेकिन इसके बाद भी लापरवाही जारी है। यहां लोग अब भी सैंपलिंग और स्क्रीनिंग से कतरा रहे हैं। आलम ये है कि जब हेल्थ वर्कर घरों पर जाकर दस्तक देते हैं तो लोग दरवाजा तक नहीं खोलते। 

यह बात केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम के डॉ. अंकुर जोशी व डॉ. अभिजीत पाठे द्वारा 12 मई को जहांगीराबाद इलाके के दौरे के बाद तैयार की गई रिपोर्ट में कही गई है। रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंप दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक भोपाल जिले के एक चौथाई केस यहीं मिले हैं। इसी तरह 17 मई को टीम के सदस्य मंगलवारा और तलैया के कंटेनमेंट एरिया में पहुंचे। यहां 50 में से 34 लोगों (68 %) ने मास्क नहीं पहना था। जिन्होंने मास्क पहना था उनमें से 9 लोग ऐसे थे, जिन्होंने मास्क सही तरीके से नहीं लगाया था, यानी नाक कवर नहीं थी।

लगातार संक्रमण के यह कारण है 

सघन आबादी वाले इन इलाकों में घर एक दूसरे से सटे हैं। तथा परिवार में सदस्यों की संख्या ज्यादा है। गलियों में आमने-सामने घर हैं। इस वजह से कई बार जरूरी दूरी बनाए रखना मुश्किल है। अंदरुनी गलियों तक पुलिस व स्वास्थ्यकर्मी नजर नहीं रख पाते। संकरी गलियां होने की वजह से लोगों का मिलना-जुलना जारी है। इससे रोकना मुश्किल हो रहा है। यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना बड़ी चुनौती है। 

इस तरह रोका जा सकता है संक्रमण 

यह सुनिश्चित किया जाए कि ज्यादा से ज्यादा लोग मास्क पहनें। कंटेनमेंट एिरया में नियमों का सख्ती से पालन कराया जाए। नॉन कंटेनमेंट इलाकों में रहने वाले व्यक्ति को किसी भी सूरत में कंटेनमेंट जोन के इलाकों में न जाने दिया जाए। संक्रमण रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन बेहद जरूरी है। इसके बारे में लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरुक किया जाए।


25 मई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

घोड़ा सोता क्यों नहीं, हमेशा खड़ा क्यों रहता है, बैठता क्यों नहीं
शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमंडल का विस्तार टाल नहीं पाए, शपथग्रहण की तैयारियां शुरू
ज्योतिरादित्य सिंधिया लापता तलाश करने वाले को ईनाम" ग्वालियर में पोस्टर लगे
भाजपा में सिंधिया विरोधी लामबंद: पवैया के साथ सांसद यादव और विधायक रघुवंशी!
सीमेंट में पानी डालते ही वह जम क्यों जाता है, फार्मूला क्या है
ज्योतिष कहती है: महामारी का खतरनाक वक्त गुजर गया, 30 जून से असर दिखेगा
स्मार्टफोन में कई MOVIE डाउनलोड कर लें तो क्या उसका वजन बढ़ जाएगा
ग्वालियर स्टेशन से निकलने वाली ट्रेनों में सीट 30 मिनट में फुल
मध्यप्रदेश में एक कलेक्टर ने कहा: मैं लॉक डाउन का पालन कराने में असमर्थ
मोदी और शिवराज नहीं 'महाराज' के नाम पर लड़ा जाएगा मध्यप्रदेश उपचुनाव
मध्यप्रदेश में कोरोना: आज का औसत सबसे हाई, वायरस 50वें जिले में पहुंचा
सिंधिया से एक सीट छीनने: भाजपा के पूर्व विधायक कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे!
रामनिवास रावत का श्योपुर में भारी विरोध, विधायक सहित दर्जनों इस्तीफे की तैयारी
कोरोना वायरस: मप्र की समीक्षा, पढ़िए आपके जिले की स्थिति 
मध्य प्रदेश के 18 जिलों में हीट वेव, 9 जिलों में चेतावनी
भारत के 5 राज्यों में भीषण गर्मी, 8 राज्यों में बारिश का अलर्ट
उपचुनाव तक शिवराज सीएम ऑफिस में और कमलनाथ सीएम हाउस में रहेंगे
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!