भोपाल। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में स्थित धरमपुर पुलिस थाना के प्रभारी श्री एमडी शाहिद एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए। इसी हादसे में उनकी मृत्यु हो गई। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बताया कि श्री शाहिद COVID19 संदिग्ध मरीज़ की रिपोर्ट लेकर पन्ना जा रहे थे।
पन्ना पुलिस की ओर से एसपी श्री मयंक अवस्थी ने बताया कि धरमपुर पुलिस थाना क्षेत्र में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज की जानकारी लेकर थाना प्रभारी श्री एमडी शाहिद रविवार की रात पन्ना जिला मुख्यालय के लिए रवाना हुए थे। रास्ते में अजयगढ़ घाटी के पास उनका वाहन एक पेड़ से टकरा गया। इस एक्सीडेंट में ड्राइवर सहित थाना प्रभारी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए जबलपुर ले जाया गया था। जबलपुर में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घायल ड्राइवर का इलाज पन्ना जिला अस्पताल में चल रहा है। सब इंस्पेक्टर श्री एमडी शाहिद के निधन पर पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सड़क दुर्घटना में असमय काल कवलित होने वाले धरमपुर, पन्ना थाना प्रभारी श्री एमडी शाहिद को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। दुःखद घड़ी में मेरी संवेदनाएँ शोक संतप्त परिवार के साथ हैं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दें, यही प्रार्थना है।