सिंधिया से एक सीट छीनने: भाजपा के पूर्व विधायक कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे! / MP NEWS

Bhopal Samachar

भोपाल। ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित कांग्रेस के 22 विधायक भारतीय जनता पार्टी में चले गए। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने उनके स्थान पर टिकट देने के लिए भारतीय जनता पार्टी के दावेदारों को चुना है। शिवपुरी जिले की पोहरी विधानसभा सीट से कुछ ऐसा ही संकेत मिल रहा है। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक नरेंद्र बिरथरे कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं।

ऐसा क्या हुआ जो चर्चाएं शुरू हो गई 


कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं ज्योतिरादित्य सिंधिया के खास सिपहसालार रहे रामनिवास रावत आज नरेंद्र बिरथरे के घर पहुंचे। दोनों के बीच लंबी बातचीत हुई। उपचुनाव में प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया के दौरान रामनिवास रावत का इस तरह नरेंद्र बिरथरे के घर पहुंचना स्वाभाविक है चर्चाओं को जन्म देता है। 

रामनिवास और नरेंद्र ने क्या बताया

नरेंद्र बिरथरे खुद को भारतीय जनता पार्टी का निष्ठावान कार्यकर्ता बताते हैं। इस मुलाकात के संदर्भ में दोनों नेताओं सिर्फ इतना कहा कि 'चाय पीने आए थे।' परंतु सूत्र बताते हैं कि रामनिवास रावत भोपाल में कमलनाथ से मुलाकात के बाद सीधे नरेंद्र बिरथरे के घर आए थे। वह अक्सर भोपाल से लौटते समय नरेंद्र बिरथरे के घर चाय नहीं पीते। 

भाजपा नेता नरेंद्र बिरथरे की निष्ठा पर सवाल क्यों 

नरेंद्र बिरथरे खुद को भारतीय जनता पार्टी का निष्ठावान कार्यकर्ता बताते हैं। 
भाजपा की फायर ब्रांड नेता उमा भारती के गुट में प्रमुख स्थान रखते हैं।
पोहरी विधानसभा सीट से विधायक रह चुके हैं। 
हर बार इसी सीट से चुनाव की कामना रखते हैं। 
उमा भारती ने जब भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा दिया था तब नरेंद्र ने भी उनके साथ पार्टी छोड़ दी थी।
2013 में सीएम शिवराज सिंह ने प्रह्लाद भारती को टिकट दिया और वह चुनाव जीत गए। 
2018 में शिवराज सिंह ने प्रह्लाद भारती को टिकट दिया और नरेंद्र बिरथरे की दावेदारी बेकार हो गई। 
ज्योतिरादित्य सिंधिया के भारतीय जनता पार्टी में आ जाने के बाद नरेंद्र बिरथरे को भविष्य में कभी टिकट मिल पाएगा इसकी संभावना कम ही है। 
2022 का उपचुनाव यदि सुरेश राठखेड़ा हार भी गए तो आगामी विधानसभा चुनाव में प्रह्लाद भर्ती ज्योतिरादित्य सिंधिया की पहली पसंद हो सकते हैं। 
कहने को शिवपुरी जिले में 5 विधानसभा आए हैं परंतु नरेंद्र बिरथरे को पोहरी के अलावा किसी भी विधानसभा से टिकट मिलने की संभावना नहीं है। 
कुल मिलाकर नरेंद्र बिरथरे का पोलिटिकल फ्यूचर डार्क हो चुका है। ऐसी स्थिति में यदि वह कांग्रेस को अप्रोच करते हैं या फिर कांग्रेस की तरफ से बने ऑफर मिलता है तो इसमें चौंकाने वाली बात नहीं है।

एक एंगल यह भी है 

एक महत्वपूर्ण एंगल यह भी है कि रामनिवास रावत के एक चाय पी जाने से नरेंद्र बिरथरे की पार्टी बदलने की चर्चाएं शुरू हो गई। नरेंद्र बिरथरे इसका प्रॉपर फायदा उठा सकते हैं। यदि पार्टी ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो वह सौदेबाजी कर सकते हैं। आखिर मध्यप्रदेश में निगम निकाय की नियुक्तियां शेष है। वैसे भी नरेंद्र बिरथरे लंबे समय से लूप लाइन में पड़े हुए हैं। रामनिवास रावत की चाय से यदि नरेंद्र के पॉलीटिकल करियर में गर्मी आ जाती है तो अफवाहें अच्छी हैं।

23 मई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

क्या रात में मोबाइल फोन यूज करने से मोटापा बढ़ता है, पढ़िए डॉक्टर क्या कहते हैं 
GOOGLE CHROME UPDATE कर लीजिए, कई नए फीचर्स आ गए हैं
बस की सीट पर न्यूजपेपर रखकर बैठने से क्या जी-मिचलाना बंद हो जाता है
कच्चे फल हरे रंग के क्यों होते हैं, पकने के बाद रंग क्यों बदल जाता है
लॉकडाउन 4.0 में जबलपुर में क्या खुलेगा और क्या नहीं: कलेक्टर ने बताया
ग्वालियर के लोगों को झांसी या आगरा से रेल यात्रा करनी है तो विशेष पास दिया जाएगा
थर्मल गन को गच्चा देने मजदूर पैरासिटामोल टेबलेट खा रहे हैं, RPF को अलर्ट किया
मध्य प्रदेश कोरोना: आज 49वां जिला, 8 में 100 प्लस, 24 में 10 से ज्यादा
कमलनाथ के लिए कोरोना से भी बुरी खबर
सिंधिया के समर्थन में इस्तीफा देने वाले विधायकों के टिकट खतरे में
श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल (IAS) को खंडवा कलेक्टर पद से हटाया
रिलायंस Jio ने अपना सबसे पॉपुलर रिचार्ज प्लान बंद कर दिया
विधायक कमलनाथ और सांसद नकुल नाथ लापता, छिंदवाड़ा में पोस्टर लगे
भोपाल स्टेशन से चलेंगी 22 ट्रेनें, यह होंगे नए नियम
ज्योतिरादित्य सिंधिया के सवाल पर जयभान सिंह पवैया की टीस निकल ही गई 
भोपाल में शादी के 2 दिन बाद दुल्हन कोरोना पॉजिटिव मिली, पति सहित 32 क्वारैंटाइन
ग्वालियर स्टेशन से निकलने वाली ट्रेनों में सीट 30 मिनट में फुल
तीन मजदूरों ने साथी की पत्नी को बंधक बनाकर गैंगरेप किया
इंदौर में कोरोना से तीसरे डॉक्टर की मौत, चोइथराम अस्पताल में भर्ती थे
बच्चा चोर के खिलाफ किस धारा के तहत मामला दर्ज होता है, कितनी सजा होती है, पढ़िए
ज्योतिरादित्य सिंधिया के सवाल पर जयभान सिंह पवैया की टीस निकल ही गई
भिंड के 1 घर में अचानक कोबरा सांप निकलने लगे, 1 सप्ताह में 123 निकले

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!