नई दिल्ली। भारत सरकार के रेल मंत्रालय द्वारा 12 मई से आंशिक रूप से रेल सेवायें प्रारंभ की गई हैं। इसमें कुछ चुनिंदा ट्रेनें चलाई जाएंगी लेकिन वह भी अपने पूर्व निर्धारित सभी स्टॉपेज पर नहीं रुकेगी। ऐसी स्थिति में यदि किसी व्यक्ति को रेल यात्रा के लिए एक शहर से दूसरे शहर में जाना पड़ता है तो उसके पास उपलब्ध रेलवे का टिकट ही ईपास के रूप में मान्य होगा।
रेलवे मंत्रालय द्वारा रेल सेवायें प्रारंभ की गई हैं। रेल के माध्यम से यात्रा करने वाले यात्रियों को लॉकडाउन के दौरान यात्री पास के लिये परेशानी न उठानी पड़े, इसके लिये रेलवे के ई-टिकिट को ही पास माना जायेगा। इसके संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।
ऐसे किसी भी यात्री को जो रेल के माध्यम से किसी नजदीकी दूसरे शहर से रेल यात्रा प्रारंभ कर रहा है उन्हें ई-टिकिट के अतिरिक्त अन्य कोई यात्रा पास लेने की आवश्यकता नहीं होगी। उन्हें इसके लिए न तो कोई आवेदन करना होगा ना ही कोई पूर्व सूचना देनी होगी।