RGPV: लॉकडाउन के बाद परीक्षाओं के लिए गाइडलाइन जारी / EXAM GUIDELINES

राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (RGPV) में 23 जून से परीक्षा शुरू होने वाली है। जिसे लेकर शनिवार 30 मई को गाइडलाइन जारी कर दी गई है। बीई, बी-फार्मेसी के 8 वें सेमेस्टर की परीक्षा के ऑनलाइन फार्म भरने की अंतिम तारीख 8 जून तय की गई है।

छात्रों को परीक्षा फार्म भरने के साथ वर्तमान लोकेशन के अनुसार मध्य प्रदेश के भीतर निर्धारित परीक्षा केंद्र का चयन करने की सुविधा दी गई है। पहले परीक्षा केंद्रों की संख्या 120 थी, जिसे बढ़ाकर 230 कर दिया गया है। इस परीक्षा में 40 हजार छात्र शामिल होंगे। शनिवार तक वीवी के पास करीब 13500 आवेदन पहुंच चुके हैं।

राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित जून – जुलाई, 2020 में आयोजित परीक्षाओं हेतु छात्र - छात्राओं के लिए कोविड - 19 के अंतर्गत सामान्य दिशा निर्देश :

01. छात्र - छात्राओं को परीक्षा फार्म भरने के साथ ही वर्तमान लोकेशन के अनुसार मध्यप्रदेश के अन्दर निर्धारित परीक्षा केन्द्र के चयन करने की सुविधा होगी । वर्तमान समय में प्रदेश से बाहर रह रहे छात्रों को भी मध्यप्रदेश में ही किसी निर्धारित परीक्षा केन्द्र पर ही परीक्षा में सम्मिलित होना होगा।

02. छात्र द्वारा परीक्षा शुल्क का भुगतान विभिन्न पेमेन्ट गेट वे जैसे एस.बी.आई., आई.सी.आई.सी. बैंक (विलडेस्क), पंजाब नेशनल बैंक,यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया या एच.डी.एफ.सी. के मल्टीपल पेमेन्ट मोड जैसे कि डेविड कार्ड,क्रेडिट कार्ड,इण्टर नेट बैंकिग एवं यू०पी.आई. के माध्यम से कर सकता है।

03. आगामी परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय से संबंद्ध समस्त अभियांत्रिकीय,फार्मेसी, आर्किटेक्चर एवं एम.सी.ए महाविद्यालय परीक्षा केन्द्र रहेंगे।

04. समस्त छात्र - छात्राओं को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद्, नई दिल्ली/विश्वविद्यालय अनुदान आयोग/केन्द्र सरकार/मध्यप्रदेश शासन द्वारा कोविड – 19 के संदर्भ में समय - समय पर जारी समस्त निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा।

05. छात्र - छात्राओं को परीक्षा केन्द्र पर निर्धारित समय से 50 मिनिट पूर्व उपस्थित होना अनिवार्य होगा।

06. परीक्षार्थी द्वारा स्वयं के साथ प्रवेश पत्र, मास्क, सेनेटाइजर, पानी की बोतल तथा आवश्यक दवाईयाँ (यदि परीक्षार्थी पूर्व से उपयोग करता हो) ले जाना सुनिश्चित करें।

07. छात्र परीक्षा केन्द्र तक यदि दो पहिया वाहन से आता है तो वाहन पर एक छात्र, कार से यदि आते है तो केवल 02 छात्र ही उपयोग कर सकते हैं । संस्था द्वारा बस का उपयोग कर परीक्षा केन्द्र आने वाले छात्रों की बस की बैठक क्षमता का 50 प्रतिशत ही उपयोग किये जाने की अनुमति रहेगी।

08. परीक्षा कक्ष में परीक्षा हेतु आवश्यक सामाग्री छात्र स्वयं अपने साथ लेकर जाएं तथा किसी अन्य छात्र से कोई भी सामग्री कोविड – 19 से बचाव के दृष्टिगत न लें।

09. परीक्षार्थी परीक्षा समाप्त होने के पूर्व एवं परीक्षा समाप्त होने के बाद एकत्रित न हो, यह सुनिश्चित करें । परीक्षा समाप्ति के बाद परीक्षार्थी को सीधे घर जाने हेतु निर्देशित करें।

10. प्रायोगिक परीक्षा संस्था द्वारा समय सारिणी अनुसार ऑन लाईन प्रणाली से आयोजित की जावेगी।

11. विश्वविद्यालय द्वारा दिनांक 23 जून, 2020 आयोजित होने वाली सैद्धांतिक परीक्षाएँ ऑफ लाईन कराई जा रही है सैद्धांतिक परीक्षा की अवधि 03 घण्टे रहेगी । इन परीक्षाओं में यदि कोई छात्र/छात्राएँ अपरिहार्य कारणों में सम्मिलित नहीं हो पाते हैं तो ऐसे छात्र - छात्राओं के लिए विशेष परीक्षा का आयोजन ऑन लाईन अथवा ऑफ लाईन माध्यम से माह जुलाई - अगस्त, 2020 में किया जावेगा।
माननीय कुलपति महोदय द्वारा अनुमोदित / हस्ताक्षर / परीक्षा नियंत्रक राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय भोपाल

31 मई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

जीतू पटवारी ने मध्यप्रदेश विधानसभा उपचुनाव में हार स्वीकारी ?
बैंक वाले चेक के पीछे सिग्नेचर क्यों करवाते हैं, जबकि वहां सिग्नेचर मार्क नहीं होता
यदि समुद्र के पानी को मीठा कर दिया जाए तो क्या होगा
DATING APP पर मिली गर्लफ्रेंड वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगी
पनीर और चीज़ में सबसे अच्छा क्या है, दोनों में क्या अंतर है
मध्यप्रदेश में लॉक डाउन 5.0 घोषित, स्कूल-कॉलेज पर फैसला 13 जून के बाद
भारतीय संविधान से आर्टिकल-30 खत्म करवाना चाहती है भाजपा, बहस आमंत्रित
पालतू कुत्तों की पूंछ क्यों काट दी जाती है, क्या कोई साइंस है या बस देखा-देखी
आपका मोबाइल नंबर बदलने वाला है, TRAI की तरफ से तैयारी हो गई है
निर्माणाधीन बिल्डिंग का गिर जाना हादसा होता है या अपराध, यहां पढ़िए
इंदौर में D-Mart का कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, स्टोर से हो रही थी होम डिलिवरी
मध्य प्रदेश चुनाव शुरू: पंचायतों की फोटोयुक्त वोटर लिस्ट का पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित
भोपाल की कथित लापता महिला सांसद दिल्ली के एम्स में मिलीं
मध्य प्रदेश कोरोना: 22 जिलों में 246 पॉजिटिव, टोटल 7891
भोपाल, इंदौर और उज्जैन में कलेक्टर के ऊपर हेड ऑफ द डिस्ट्रिक्ट अप्वॉइंट
SOCIAL DISTANCING APP यहां से DOWNLOAD करें, 2 मीटर की दूरी बताएगा, कोरोना से बचाएगा

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!