जबलपुर में आदिवासियों ने बंदूक लेकर धमकाने आए मालगुजार की हत्या कर दी / JABALPUR NEWS

NEWS ROOM
जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में चरगंवा के टपरिया में मालगुजारों और आदिवासियों के बीच लकड़ी काटने को लेकर विवाद इतना गहराया कि लाठी-डंडे चलने लगे। खुनी संघर्ष ने अशोक सिंह लोधी नामक मालगुजार की जान ले ली और 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।  

यह है पूरा मामला 

चरगवाँ के टपरिया टोला गाँव में पेड़ काटने को लेकर हुए विवाद में अशोक सिंह लोधी नामक व्यक्ति की हत्या हो गई। अशोक सिंह बंदूक लेकर आदिवासी परिवार को धमकाने के लिए गया था। अशेाक सिंह की मौत के मामले में पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है। पुलिस ने इस मामले में बाप-बेटे समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। 

गिरफ्तार होने वालों में तोलेराम एवं उसके बेटे श्रीराम, जयराम और रामदीन शामिल हैं। इस घटना के बाद से टपरिया टाेला में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। घटना के संबंध में जानकारी मिली है कि 31 मई को देवरी टिपरिया टोला के तोलेराम ठाकुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि नरसिंहपुर जिले में नरवारा गाँव के रहने वाले सोबरन िसंह लोधी, अशोक सिंह और राहुल उसके खेत में पहुँचे थे और उसके बेटे को पेड़ काटने को लेकर बंदूक से धमकाया था। उसका बेटा डरकर खेत से भाग कर घर आया तो बोलेरो सवार तीनों उसके घर पहुँच गए, घर पर आकर धमकाने लगे एवं गाली गलौज करने लगे। 

तोलेराम एवं उसके बेटे जयराम, रामदीन एवं श्रीराम ने विरोध किया तो अशोक ने बंदूक तान दी। बंदूक छीन उसके बट से अशोक पर हमला किया गया तो उसके सिर में चोट लगी और चारों लोग वहाँ से भाग निकले। इसी बीच गाँव के लोग भी वहाँ पहुँच गए और इस मामले की रिपोर्ट चरगवाँ थाने में दर्ज कराई गई। 

घायल अशोक सिंह को जबलपुर लाकर इलाज के लिए निजी हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई तो अब पुलिस ने मर्ग कायम करने के बाद बारीकी से मामले की जाँच शुरू कर दी है। पुलिस ने बंदूक जब्त कर चारोें आरोपियों को दबोच लिया है। रवि चौहान, सीएसपी


06 जून को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

मैं कांग्रेस में लौट आया हूं 'महाराज' आने वाले हैं: सत्येंद्र यादव
दिवालिया बैंक में पैसा डूब जाता है तो क्या लिया गया LOAN भी नहीं चुकाना पड़ता
सिंधिया के सवाल पर तोमर ने कहा: भाजपा किसी को पचाने में सक्षम है
चिन्ह और चिह्न में से क्या सही है और क्या गलत, प्रमाण सहित उत्तर यहां पढ़िए
MP BOARD EXAM के लिए प्रवेश-पत्र जारी, यहां से डाउनलोड करें
धूम्रपान करने वालों के खिलाफ IPC की किस धारा के तहत FIR दर्ज होगी
सॉफ्ट ड्रिंक बॉटल का बेस 5 पॉइंट वाला क्यों होता है जबकि मिनरल का फ्लैट
ज्योतिरादित्य सिंधिया: राज्यसभा चुनाव के बाद भी चैन से नहीं बैठ पाएंगे
आईएएस अधिकारियों की नवीन पदस्थापनाएं
सीएम शिवराज सिंह गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के घर क्यों गए, जवाब की तलाश
कामवाली बाई से एन्क्लेव के 20 लोग पॉजिटिव, 750 क्वॉरेंटाइन
कोरोना के लक्षण दिखाई देते ही क्या करें: 1000 मरीजों का ठीक करने वाले डॉ. गोयनका के सुनिए
RGPV EXAM 2020 GUIDELINE जारी, ध्यान से पढ़िए क्या करना है, क्या नहीं
इंदौर-भोपाल सहित 12 जिलों के शराब ठेकेदारों ने दुकानें सरेंडर कर दी
ज्योतिरादित्य सिंधिया: बिना आग के धुंए में कौन सी खिचड़ी पका रहे हैं
सॉफ्ट ड्रिंक बॉटल का बेस 5 पॉइंट वाला क्यों होता है जबकि मिनरल का फ्लैट
मिलावटखोर के खिलाफ थाने में FIR भी दर्ज करा सकते हैं, क्या आप जानते हैं
ज्योतिरादित्य सिंधिया: राज्यसभा चुनाव के बाद भी चैन से नहीं बैठ पाएंगे
मप्र कोरोना योद्धा: मर गया तो 50 लाख, बच गया तो चवन्नी भी नहीं
आईएएस अधिकारियों की नवीन पदस्थापनाएं / MP IAS NEW POSTING

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!