बॉलीवुड में भी एक अंडरवर्ल्ड बन गया है, 2-3 डॉन आपस में मिल गए हैं: शेखर सुमन / BOLLYWOOD NEWS

Bhopal Samachar
मुंबई। तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत का कारण कुछ भी हो परंतु बॉलीवुड में मौजूद माफिया के खिलाफ अभियान अब रुकता नजर नहीं आ रहा। शेखर सुमन ने इस मामले में कुछ नए खुलासे किए हैं। उनका कहना है कि सिर्फ नेपोटिज्म नहीं है। उनके बेटे अध्ययन सुमन को इतना प्रताड़ित किया गया कि वह भी डिप्रेशन का शिकार हो गया था।

बॉलीवुड में कुछ बड़े लोग आपस में मिल गए हैं, जैसे अंडरवर्ल्ड में होता है

शेखर सुमन बताते हैं कि कुनबा परस्ती को उन सब लोगों ने बनाया है, जिनके पास पैसा है, नाम है, जिनकी फिल्में आम लोग देखते हैं, जो मुकाम पर पहुंच चुके हैं। ऐसे चंद लोग आपस में मिले हुए हैं और पावरफुल हो चुके हैं। जैसे अंडरवर्ल्ड में भी होता है कि दो-तीन बड़े डॉन आपस में मिल जाते हैं और उनके इर्द-गिर्द छोटे-मोटे हैं डॉन काम करने लग जाते हैं। और रूल करते हैं इसी तरह से ऐसा नेक्सेस बॉलीवुड में भी है। उनका इगो बहुत जल्दी हर्ट हो जाता है।

मुझ से नाराजगी का बदला मेरे बेटे से निकाला

मैंने अपने टेलीविजन के टाइम पर बहुत ऐसे शो किए थे। 'पोल खोल', 'मूवर्स एंड शेकर्स', जिनमें मैंने बड़े लोगों के नाम लेकर बातें की। उन पर तंज कसा था पर वह हर्ट करने के लिए तो नहीं था। उनसे संभव हो सकता है कि इंडस्ट्री के सो कॉल्ड बड़े लोगों का ईगो हर्ट हुआ और उन्होंने बदला मेरे बजाय मेरे बेटे से निकाला।

अध्ययन को फिल्म से निकालने के लिए ऊपर से ऑर्डर आते थे 

शेखर सुमन बताते हैं कि इसका पता मुझे तब लगा जब मुंबई में नाज बिल्डिंग में रहने वाले डिस्ट्रीब्यूटर और ट्रेड पंडितों ने बताया। उस बिल्डिंग में हर बनने वाली फिल्म का पता वहां आने जाने वाले डिस्ट्रीब्यूटर और ट्रेड पंडितों को रहता है। वहां कई लोगों ने मुझसे कहा कि शेखर प्रोड्यूसर्स को क्या आपके बेटे से कोई प्रॉब्लम है? कोई डायरेक्टर अगर फिल्म बनाना चाहता है तो ऊपर से ऑर्डर आ जाता है कि उसके बेटे को कास्ट नहीं करना है। इस पर मैंने हैरानी जताते हुए कहा कि मेरी ओर से तो कोई दुश्मनी नहीं है। सामने वाले ने अगर ठान ली हो तो उसका मुझे पता नहीं। 

शेखर सुमन के बेटे को 14 फिल्मों से निकाला गया

आपको जानकर हैरानी होगी कि अध्ययन को उसके करियर के दो तीन फिल्मों के बाद तकरीबन 14 फिल्में ऑफर की गई, लेकिन कोई ना कोई बहाना बनाकर उन फिल्मों से अध्ययन को हटा दिया गया। किसी और से रिप्लेस कर दिया गया। वजह बताई गई कि 2 साल बाद बनेंगी। कुछ में कहा गया कि अभी बाकी स्टार कास्ट की डेट्स नहीं है। इस तरह से अध्ययन को दो-तीन साल खाली रख दिया गया। कोई फिल्म अध्ययन नहीं कर पाए। फिर इंप्रेशन यह बन गया प्रोड्यूसर्स बिरादरी के बीच कि अध्ययन में कोई कमी है। तभी उनके हाथ में फिल्म नहीं है। 

अध्ययन भी सुशांत की गति प्राप्त कर सकते थे

उन्हें नालायक बनाने की कोशिश इसी ग्रुपिज्म वाले लोगों ने की। उसका नतीजा रहा कि अध्ययन डिप्रेशन में आ गए। वह तो कहिए कि हम और परिवार सदा उनके साथ रह रहे थे, वरना आज शायद अध्ययन भी सुशांत की गति प्राप्त कर सकते थे।

वह 14 फिल्में कौन सी थी, वह बताना उचित नहीं होगा। वरना अभी भी इंडस्ट्री में तो उन खेमेबाज का नेक्सेस है ही। वह आगे मेरे बेटे का मुस्तकबिल खराब कर सकते हैं। मैं तो लड़ जाऊंगा। कुछ भी कर जाऊंगा, पर हर कोई उतना हिम्मती नहीं होता। फिलहाल इन दिनों अध्ययन ने प्रकाश झा की एक वेब सीरीज की है। उसमें बॉबी देओल के साथ हैं।

27 जून को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

भोजन में पहले रोटी खाना चाहिए फिर चावल या पहले चावल खाना चाहिए फिर रोटी, विज्ञान क्या कहता है
ग्वालियर में मुरैना-भिण्ड से आने वालों पर प्रतिबंध, क्वारेंटाइन किए जाएंगे
अधिकारी, कोर्ट में गलत जानकारी पेश कर दे तो विभागीय कार्रवाई होगी या FIR दर्ज होगी, पढ़िए
आकाशीय बिजली में कितना करंट होता है, वह जमीन पर क्यों गिरती है
सीएम शिवराज सिंह के तिरुपति रवाना होते ही भोपाल में 2 दिग्गजों का डिनर, ये समीकरण कुछ कहता है
इंदौर में जज के बेटे ने स्ट्रीट डॉग को गोली मार दी, पालतू कुत्ते पर भोंक रहा था
मध्यप्रदेश में भारी बारिश की संभावना, 13 जिलो की लिस्ट जारी
सुनिए PM MODI के बारे में कांग्रेस विधायक वो बयान जिसके बाद गोलियां चल गईं
कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन के लिए #RestoreOldPension ट्रेंड कराया
मध्य प्रदेश कोरोना: चंबल में ताबड़तोड़ कोरोना, मुरैना 36, भिंड 13 पॉजिटिव
इस लड़की से कोई शादी करने को तैयार नहीं था, आज मिलने के लिए अपॉइंटमेंट लेना पड़ता है
कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: NPS छोड़कर OPS का लाभ पाने का विकल्प खुला
गर्भाधान संस्कार क्या होता है, क्या सचमुच गुणवान संतान की प्राप्ति होती है
भोपाल के बड़े कपड़ा व्यापारी की कोरोना से मौत, बाजार में दहशत
कमलनाथ चीन के एजेंट है, यह मामला ऑन रिकॉर्ड है: प्रभात झा
MP POLICE RECRUITMENT: गृह मंत्री ने 4269 आरक्षक पदों पर भर्ती की मंजूरी दी
BHOPAL SAMACHAR / 32 नए इलाके कंटेनमेंट घोषित, भोपाल में 210 कंटेनमेंट क्षेत्रों की लिस्ट
सरकारी अधिकारी निर्दोष नागरिक को जबरन रोककर रखे तो IPC की किस धारा के तहत मामला दर्ज होगा
RATLAM: मासूम बच्ची का बलात्कारी, जेलर के घर से फरार, मामले को दबाने की कोशिश
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!