ग्वालियर में दूध वाला कोरोना पॉजिटिव निकला, 2 दर्जन घरों में दूध बांटता था / GWALIOR NEWS

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 9 नए मरीज मिले, लेकिन इनमें से एक धनेली निवासी इंद्रजीत दूधिया है। इंद्रजीत घराें पर दूध बांटने का काम करता है और एक दिन पहले सैंपल देने के बाद भी वह दूध बांटता रहा। साेमवार काे इंद्रजीत ने रिपाेर्ट आने से पहले किलागेट क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक घरों में दूध बांटा। इस कारण इन घरों से दूध लेने वाली महिलाओं और पुरुषाें में संक्रमण होने का खतरा बढ़ गया है।

ताज्जुब की बता ये है कि इंसीडेंट कमांडर और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं है। बड़ा सवाल यह है कि इंद्रजीत ने किन-किन लोगों के घरों में जाकर दूध दिया, इसकी हिस्ट्री भी साेमवार रात तक नहीं तलाशी गई। इंद्रजीत के संपर्क में आने वाले अगर कोई भी व्यक्ति संक्रमित निकलता है तो अधिकारियों की लापरवाही से पॉजिटिव मरीजों संख्या और बढ़ जाएगी। 

छाेटा भाई पॉजिटिव था 

इंद्रजीत का छोटा भाई दिनेश 30 मई को कोरोना संक्रमित पाया गया था। दिनेश दिल्ली से आया था। इंद्रजीत दिनेश के लौटने के बाद ही उससे मिला था। लिहाजा दिनेश के पॉजिटिव आने के बाद 31 मई को इंद्रजीत ने भी अपनी जांच कराई तो वह भी पॉजिटिव पाया गया। इंद्रजीत ने बताया कि वह किलागेट में 15-20 घरों में दूध देने जाता है। सोमवार को भी उसने इन घरों में दूध दिया है।

शासन के स्पष्ट आदेश हैं कि कोरोना संदिग्ध मरीज का सैंपल होने के बाद उसे होम क्वारेंटाइन या क्वारेंटाइन सेंटर में रखा जाए। प्रशासनिक अधिकारियों की उदासीनता के चलते सैंपल देने के बाद भी लोग खुलेआम घूम रहे हैं, जिससे अन्य लोगों को संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है। ऐसा ही धनेली निवासी इंद्रजीत के मामले में हुआ। वह दूध बेचने का काम करता है और सैंपल देने के बाद भी सोमवार को उसने दूध बांटा।


02 जून को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

जब खून लाल है तो नसों का रंग नीला क्यों होता है
इंदौर में व्यापारी के गोदाम से नोटों से भरे बोरे,1 ट्रक 4 गाड़ियां भरकर गुटखा बरामद
MP BOARD 10th-12th EXAM RESULT कब आएगा, यहां पढ़िए
पालतू कुत्तों की पूंछ क्यों काट दी जाती है, क्या कोई साइंस है या बस देखा-देखी
1 जून से 12 ट्रेनें ग्वालियर में रुकेंगी, टाइम वही लेकिन नंबर बदल गया है
हायर सेकेंडरी परीक्षा के लिए गाइडलाइन
शिवराज सिंह की संभावित कैबिनेट में कितने कांटे, आइए गिनते हैं
जबलपुर में DTH की छतरी ने ली महिला की जान
बर्फ ठंडी होती है, फिर उसमें से भाप क्यों निकलती है
ड्रग इंस्पेक्टर के खिलाफ जबलपुर की मेडिकल स्टोर्स बंद, सस्पेंड करने के बाद भी नहीं खुली
कोरोना तक प्राइमरी स्कूल बंद रहेंगे, मिडिल-HSS स्कूल सितंबर से: बाल आयोग
बिजली बिलों के संबंध में सीएम शिवराज सिंह चौहान की घोषणाएं
किस प्रकार के लॉटरी या चिटफंड अपराध की श्रेणी में आते हैं, यहां पढ़िए
मध्य प्रदेश चुनाव की घोषणा: राज्यसभा की 3 सीटों के लिए
बैंक वाले चेक के पीछे सिग्नेचर क्यों करवाते हैं, जबकि वहां सिग्नेचर मार्क नहीं होता
ग्वालियर में एकता और बॉबी की प्रताड़ना से त्रस्त 12वीं के छात्र ने सुसाइड कर लिया
मध्य प्रदेश के 41 जिलों में 10 से ज्यादा पॉजिटिव, टोटल 8283
आम रास्ते में रुकावट पैदा करने वाले के खिलाफ किस धारा के तहत FIR दर्ज होती है
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!