भोपाल की कोरोना पॉजिटिव महिला के संपर्क में आये सभी 41 लोग निगेटिव, कमजोर पड़ा कोरोना / BHOPAL NEWS

NEWS ROOM
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से अपने मायके सीहोर पहुंची महिला के पॉजिटिव मिलने के बाद से उसके परिजनों सहित आसपास के लोगों के सैंपल लिए गए थे। इस मामले में कुल 41 सैंपल लिए गए थे जिनमें से मंगलवार को महिला के प्राथमिक संपर्क वाले 11 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। इस तरह बुधवार को शेष 30 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है।  

सीएमएचओ डॉ. सुधीर डेहरिया ने बताया कि जिले के लिए 14 जून को पॉजीटिव मिली भोपाल निवासी महिला के कांट्रेक्ट ट्रेंसिंग वाले सभी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव होने के बाद तीन परिजनों सहित उसके करीबी संपर्क वाले सराय क्षेत्र के कुल 41 लोगों की कोरोना सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आई है।

बुधवार को 14 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। इस तरह से अब तक कुल 1066 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं जिनमें से 1021 की रिपोर्ट अब तक निगेटिव आई है। बुधवार को 14 सैंपल जांच के भोपाल भेजे गए। श्यामपुर तथा नसरुल्लागंज के 5-5 एवं सीहोर तथा इछावर के 2-2 सैंपल लिए गए हैं। इनकी रिपोर्ट आना शेष है। अभी तक हास्पिटल आइसोलेशन में भर्ती मरीजों की कुल संख्या 14 है। कोरोना संक्रमण पाजिटिव मरीजों की संख्या 11 है। कोरोना संक्रमण के कारण मृत्यु संख्या 2 है। कुल कंटेंमेंट एरिया 2 हैं।

18 जून को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

कमलनाथ की चक्की 15 महीने में एक दाना नहीं पीस पाई! 
क्या सीमेंट की सड़कें टायर खराब करतीं हैं, डामर रोड टायर के लिए अच्छी है
AC खराब हो जाए तो क्या फ्रिज का डोर ओपन करके रूम ठंडा कर सकते हैं
वैज्ञानिक कैसे पता लगाते हैं कि आज कितनी वर्षा हुई, आइए जानते हैं
डाकू या लुटेरे के आश्रयदाता को एक विशेष धारा के तहत सजा दी जाती है, पढ़िए
MP CORONA: भोपाल छोड़ पूरे प्रदेश में सुधार, एक्टिव केस बढ़कर 655 हुए
चीन से हुई लड़ाई में मध्य प्रदेश का सपूत शहीद
कांग्रेस से ज्यादा कमलनाथ में निष्ठा रखने वाले 5 विधायक भाजपा के साथ
GWALIOR में बिजली बिल विवाद निराकरण के लिए विशेष शिविर
कर्मचारी को समान काम समान वेतन, सरकार अनुच्छेद 141 के दायित्व से पलायन नहीं कर सकती
दादा-दादी को नींद की दवाई खिलाकर बॉयफ्रेंड के साथ बेडरूम शेयर करती थी 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!