भोपाल में पत्नी की हत्या कर गुमराह करने पति ने कोरोना पॉजिटिव होने की कहानी रची / BHOPAL NEWS

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के आनंद नगर के पास प्रकाश नगर में युवक ने अपनी पत्नी के गले पर चाकू से 3 वार किए, फिर दुपट्‌टे से गला घोंटकर मार डाला। अलग रह रही पत्नी ने आरोपी के साथ चलने से इनकार कर दिया था। इससे नाराज पति ने उसकी हत्या कर दी। खुद ही उसे हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंचा और डॉक्टरों से कहा कि पत्नी छत से गिर गई है। पत्नी कोरोना पॉजिटिव रही है, इसलिए पोस्टमार्टम नहीं करवाना है। 

पिपलानी थाना क्षेत्र में मंजू पति राजकुमार नामदेव (37) आनंद नगर में किराये से रहती थी। मंजू और राजकुमार के 20 और 22 साल के दो बेटे हैं। मंजू एक अपार्टमेंट में घर की देखभाल का काम करती थी और उसके दोनों बेटे भी प्राइवेट नौकरी करते हैं। उसके साथ उसकी मां और बहन भी रहती थी। उसका पति राजकुमार नामदेव सिलाई का काम करता है। राजकुमार अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था। इस बात को लेकर दोनों में अक्सर विवाद होता था। विवाद के बाद राजकुमार पत्नी से अलग छावनी पठार बिलखिरिया में रह रहा था। जबकि वह मूलतः नटेरन विदिशा का रहने वाला है।

पिपलानी थाना प्रभारी चैन सिंह रघुवंशी का कहना है कि दोनों में चरित्र पर शंका के विवाद के कारण मामला कोर्ट में तलाक तक पहुंच चुका था। आरोपित दो दिन पहले ही पत्नी के घर साथ रहने के लिए पहुंचा था। जहां मंगलवार को महिला की मां और बहन एक पूजा के सिलसिले में विदिशा चले गए थे और दोनों बेटे भी काम पर चले गए। तब राजकुमार नामदेव और उसकी पत्नी मंजूलता में उसके चरित्र संदेह को लेकर एक बार फिर से कहासुनी शुरू हो गई। इसी दौरान आरोपित ने मंजू के गले पर सब्जी काटने वाली छुरी से आधा दर्जन वार कर दिए। खून बह जाने के कारण उसे बेहोशी आने लगी तो उसने दुपट्टे से महिला का गला घोंट दिया। उसके बाद महिला के शव को हमीदिया लेकर पहुंचा और वहां अस्पताल में डॉक्टर को बताया कि वह घर में फिसलकर गिर गईं हैं। इस पर डॉक्टर ने चेक कर उसे मृत घोषित कर उसके शव को मरचुरी में रखवा दिया था।

आरोपित राजकुमार नामदेव जब अपनी पत्नी का शव लेने हमीदिया अस्पताल की मरचुरी में पहुंचा। तब तक पिपलानी पुलिस भी पहुंच गई थी। पुलिस ने आरोपित से उसकी पत्नी का पीएम कराने के लिए कहा तो वह राजी नहीं हुआ। कहने लगा कि उसका पत्नी कोरोना संक्रमित थी और वह पीएम कराने से इंकार करने लगा। इस पर पुलिस को शंका हुई। तब वह महिला के घर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने मौके से चाकू बरामद कर लिया। बाद में पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया है।

महिला की हत्या में उसके पति को हिरासत में ले लिया है। उसने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। शार्ट पीएम रिपोर्ट में चाकू लगने और गला घोंटकर हत्या करने की बात सामने आ रही है। आरोपित ने हत्या के पीछे का कारण चरित्र शंका बताया है। संजय साहू, एएसपी भोपाल


25 जून को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

इस लड़की से कोई शादी करने को तैयार नहीं था, आज मिलने के लिए अपॉइंटमेंट लेना पड़ता है
कार की विंडशील्ड तिरछी क्यों होती है, जबकि बस में सीधी होती है
जीभ पर कड़वा स्वाद थोड़ी देर से क्यों आता है जबकि मीठा पहले
ग्वालियर में बैरल में फंसी गोली प्रॉपर्टी डीलर के पेट को चीरते हुए पड़ोसी की दीवार में धंसी, मौत
मध्यप्रदेश में क्या 1 जुलाई से स्कूल खुलेंगे, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बताया
जबलपुर विधायक के दो बैंक खाते खाली कर गए साइबर चोर, माननीय को पता तक नहीं चला
SIHORA: खुले में शौच को गई महिला की हत्या
MPPEB जुलाई में होने वाली परीक्षाएं रद्द, ऑफिशल नोटिफिकेशन का इंतजार
यदि इंटरनेट बैंकिंग के बाद लॉगआउट करना भूल जाएं तो क्या होगा
100% काला रंग क्या सामान्य आंखों से देखा जा सकता है, आइए जानते हैं दुनिया की सबसे काली चीज क्या है
मध्यप्रदेश: शादी के बाद प्यार की सजा, पति को कंधे पर बिठाकर गांव में घुमाया
कमलनाथ नहीं चाहते डॉक्टर गोविंद सिंह नेता प्रतिपक्ष बने
RAISEN से BF संग भागी नाबालिग को इंदौर पुलिस ने पकड़ा तो एसिड पी लिया
NRI लड़की को FB पर लाइक करने की कीमत, 1 क्लिक पर बैंक खाता खाली
मध्य प्रदेश कोरोना: 1100 से ज्यादा इलाकों में संक्रमण, एक्टिव केस 2400 से ज्यादा
जो उपभोक्ता पूरा बिजली बिल जमा कर चुके उनका क्या होगा, यहां पढ़िए
मंत्रिमंडल विस्तार के लिए भाजपा की बैठक के बाद सीएम शिवराज सिंह का बयान
एसबीआई में बंपर नौकरियां, 444 रिक्त पद, तत्काल आवेदन करें
शुक्र ग्रह 25 जून से मार्गी: पढ़िए आपकी राशि पर क्या असर पड़ेगा
BHOPAL: धारा 144 का संशोधित आदेश, पढ़िए क्या राहत मिली, कितने प्रतिबंध लगे
मध्यप्रदेश में कोरोना कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });