BOMBAY HOSPITAL के डॉक्टर के पिता की कोरोना से मौत, डॉक्टर सहित परिवार पॉजिटिव / INDORE NEWS

NEWS ROOM
इंदौर। कोरोना का संक्रमण शहर के एक और डॉक्टर के परिवार तक पहुंच गया है। डॉक्टर बॉम्बे हॉस्पिटल में सेवाएं देते हैं। कोरोना संक्रमण के कारण उनके पिता की मंगलवार देर रात मौत हो गई। डॉक्टर समेत परिवार के चार सदस्यों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। बुधवार को चारों सदस्यों को होम आइसोलेट किया गया। यह परिवार पॉश कॉलोनी में गिनी जाने वाले साकेत नगर में रहता है और इस क्षेत्र में यह पहला मामला है।  

मंगलवार रात डॉक्टर के परिवार की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम बुधवार सुबह साकेत नगर पहुंची। शाम तक घर के आसपास बैरिकेडिंग की गई। इसकी सूचना क्षेत्र में फैली और लोग सहम गए। इससे पहले साकेत नगर से लगी मनीषपुरी में सांसद शंकर लालवानी के घर के पास एक परिवार संक्रमित हुआ था। एसडीएम अक्षय मरकाम ने बताया कि डॉक्टर के पिता का इलाज बॉम्बे हॉस्पिटल में हो रहा था। उनकी मृत्यु के बाद डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 

परिवार के चार और सदस्य जो पॉजिटिव आए हैं, उनमें खुद डॉक्टर, पत्नी, मां और बेटा शामिल हैं। इधर, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डॉक्टर से उन लोगों की जानकारी मांगी है, जो बीते दिनों परिवार के सदस्यों के संपर्क में आए हैं। बॉम्बे हॉस्पिटल के जीएम राहुल पाराशर ने बताया कि डॉक्टर के पिता का इलाज हॉस्पिटल में किया जा रहा था। उन्हें पहले से आइसोलेशन में रखकर इलाज कर रहे थे। वे काफी समय से बीमार थे। पहले से ही हॉस्पिटल में पूरी एहतियात बरतते हुए उनका इलाज हो रहा था, इसलिए किसी को क्वारंटाइन करने की जरूरत नहीं है।

25 जून को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

भोजन में पहले रोटी खाना चाहिए फिर चावल या पहले चावल खाना चाहिए फिर रोटी, विज्ञान क्या कहता है
इस लड़की से कोई शादी करने को तैयार नहीं था, आज मिलने के लिए अपॉइंटमेंट लेना पड़ता है
कार की विंडशील्ड तिरछी क्यों होती है, जबकि बस में सीधी होती है
यदि इंटरनेट बैंकिंग के बाद लॉगआउट करना भूल जाएं तो क्या होगा, ध्यान से पढ़िए
ग्वालियर में बैरल में फंसी गोली प्रॉपर्टी डीलर के पेट को चीरते हुए पड़ोसी की दीवार में धंसी, मौत
JABALPUR इंजीनियर के यहां सोने की सिल्लियां मिलीं थीं, अब इलाहाबाद में लॉकर और नागपुर में प्रॉपर्टी की सूचना
जीभ पर कड़वा स्वाद थोड़ी देर से क्यों आता है जबकि मीठा पहले
मंत्रिमंडल विस्तार के लिए भाजपा की बैठक के बाद सीएम शिवराज सिंह का बयान
NRI लड़की को FB पर लाइक करते ही बैंक खाता खाली
मध्य प्रदेश कोरोना: चंबल में ब्लास्ट, ग्वालियर भी लाल, भोपाल बेहाल
MPPEB जुलाई में होने वाली परीक्षाएं रद्द, ऑफिशल नोटिफिकेशन का इंतजार
मध्यप्रदेश में क्या 1 जुलाई से स्कूल खुलेंगे, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बताया
जीतू पटवारी के बयान पर बवाल, CM शिवराज सिंह ने मोर्चा खोला, माफी मांगनी पड़ी
SIHORA: खुले में शौच को गई महिला की हत्या
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!