BREAKING / DIG के डाइट प्लान से मात्र 4 दिन में CORONA पॉजिटिव से नेगेटिव, 45 दिन में एक भी पुलिसकर्मी पॉजिटिव नहीं / INDORE NEWS

DIET PLAN FOR COVID-19 (CORONA) POSITIVE PATIENT

इंदौर। कोरोनावायरस के मामले में मध्य प्रदेश का इंदौर शहर सबसे ज्यादा संक्रमित दर्ज किया गया है। आज भी इंदौर में 875 से ज्यादा एक्टिव केस है और यह मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा है। पूरे मध्यप्रदेश में कुल 486 लोगों की मौत हुई है जिसमें से 185 इंदौर के हैं। जिस इंदौर में डॉक्टर लोगों को कोरोनावायरस का शिकार होने और इंफेक्शन के कारण मौत के मुंह में जाने से नहीं रोक पाए उसी इंदौर में डीआईजी पुलिस के डाइट प्लान ने ना केवल 45 पुलिस कर्मचारियों की जान बचा ली बल्कि वायरस के इलाके में ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मचारियों को संक्रमित होने से भी बचा लिया।

शुरुआत के दिनों में इंदौर में बड़ी संख्या में पुलिस कर्मचारी संक्रमित हुए। इस दौरान एक तिहाई की मौत भी हुई। टी आई की मौत ने पूरे पुलिस विभाग को हिला कर रख दिया। पुलिस कर्मचारियों पर उनके परिवार का भारी दबाव बन गया था कि नौकरी छोड़ कर अपनी जान बचाइए लेकिन पुलिस कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात थे। इंदौर डीआईजी हरीनारायणचारी मिश्र ने पुलिस जवानों पर एक स्पेशल डाइट प्लान का प्रयोग किया। इसके बेहतर परिणाम सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि वियतनाम, कंबोडिया में इस डाइट प्लान से कोरोना के मरीज ठीक हुए हैं। जब इंदौर में एक जवान पर इसका प्रयोग किया गया तो नतीजा उत्साहजनक रहा। 

क्या है डीआईजी इंदौर का डाइट प्लान जिसने कोरोनावायरस को मात दे दी

डीआईजी हरीनारायणचारी मिश्र ने बताया कि स्टाफ में एक पुलिस जवान को बुखार था उसे नारियल पानी, विटामिन सी वाले जूस, मौसमी जैसे खट्टे फल और गाजर का जूस दिया गया। इससे उसका बुखार दो दिन में ठीक हो गया। जवान को होम क्वारंटीन करने के बाद उस पर ये प्रयोग किया गया। डीआईजी के इस नुस्ख़े से इंदौर में 45 से ज्यादा जवानों ने कोरोना को मात दे दी हैं। इस डाइट से पुलिस वालों में एंटी ऑक्सीडेंट और इम्यूनिटी पावर बढ़ गई और वो कोरोना को हराते हुए नजर आए। 

डाइट प्लान से कोरोनावायरस 4 दिन में पॉजिटिव से नेगेटिव हो गया

डीआईजी हरीनारायण चारी मिश्र ने बताया कि एक होम क्वारंटीन पुलिस कर्मी को प्लान अनुसार डाइट देने के चार दिन बाद उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव से निगेटिव आ गयी। उसके बाद इसी तरह की डाइट दूसरे पुलिसकर्मियों को भी दी गई जिसका परिणाम ये रहा कि पिछले डेढ़ महिने से कोई भी पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित नहीं हुआ। उन्होंने बताया विटामिन सी वाले और हेल्दी फूड खाने के अच्छे परिणाम सामने आए हैं। 

कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीजों के लिए डाइट प्लान

पहले दिन जवानों को विटामिन सी की लिक्विड डाइट जैसे नींबू पानी, संतरा-मौसंबी का जूस,नारियल पानी दिया जाता है। 
दूसरे दिन अल्काइन फूड में थोड़ा ठोस जैसे गाजर,खीरा, प्रोटीन के लिए अंडा या अंकुरित अनाज, दूध, दिन में चाय और गर्म पानी में काढ़ा दिया जाता है। 
तीसरे दिन प्रोटीनयुक्त हार्ड फूड जैसे नट्स, बीज, आलू, साबुत अनाज और फलियां दी जाती हैं। 
इसी तरह का रूटीन चलता रहता है जिससे उनका इम्यून सिस्टम मजबूत हो जाता है।

कोविड अस्पतालों में DIG का डाइट प्लान 

कोरोना संक्रमण के बीच मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभा रहे पुलिसकर्मी इसे विभाग की अच्छी पहल बता रहे हैं। डीएसपी संतोष कुमार उपाध्याय का कहना है कोरोना के बीच पुलिस जवान मेहनत के साथ ड्यूटी पर लगे हुए हैं। इस दौरान वो अपना ध्यान नहीं रख पाते हैं। ऐसे में उनकी डाइट का ध्यान रखा जाना जरूरी है। इससे उनकी इम्युनिटी पावर बरकरार रहेगा औऱ वे जल्दी संक्रमित न हो सकेंगे। डीआईजी की इस पहल का सभी स्वागत कर रहे हैं। डीआईजी का ये डाइट प्लान जल्द ही कोविड अस्पतालों में लागू करने की तैयारी चल रही है।

19 जून को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

वैज्ञानिक कैसे पता लगाते हैं कि आज कितनी वर्षा हुई, आइए जानते हैं
दवा के पैकेट में 2 टेबलेट के बीच ज्यादा गैप क्यों होता है, सिर्फ 1 टैबलेट के लिए 10 टेबलेट जितना बड़ा पैकेट क्यों देते हैं
RGPV: डिप्लोमा फॉर्मेसी व इंजीनियरिंग सहित सभी प्रायोगिक परीक्षाएं स्थगित
मध्यप्रदेश में स्कूलों की ऑनलाइन क्लास पर प्रतिबंध, आदेश जारी
क्या सीमेंट की सड़कें टायर खराब करतीं हैं, डामर रोड टायर के लिए अच्छी है
RAISEN से BF संग भागी नाबालिग को इंदौर पुलिस ने पकड़ा तो एसिड पी लिया
बीजेपी के कुछ विधायक पाला बदल सकते हैं, उपचुनाव के अलावा कमलनाथ का प्लान-बी
MP CORONA: टोटल 182 में से इंदौर 57, भोपाल 50, चार में से 3 मौतें इंदौर में
दादा-दादी को नींद की दवाई खिलाकर बॉयफ्रेंड के साथ बेडरूम शेयर करती थी
कर्मचारी द्वारा दोषी की संपत्ति कुर्क होने से बचाना IPC के तहत दंडनीय अपराध है
MADHYA PRADESH के 5 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, 3 संभागों में भी जोरदार बरसात होगी
भोपाल की कोरोना पॉजिटिव महिला के संपर्क में आये सभी 41 लोग निगेटिव, कमजोर पड़ा कोरोना
गांधी की हत्या में 'सिंधिया' भी भागीदार, आजादी के 73 साल बाद कांग्रेस ने कहा
डाकू या लुटेरे के आश्रयदाता को एक विशेष धारा के तहत सजा दी जाती है, पढ़िए
GWALIOR में बिजली बिल विवाद निराकरण के लिए विशेष शिविर
कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: NPS छोड़कर OPS का लाभ पाने का विकल्प खुला
शासकीय सेवा में प्रमोशन, कर्मचारी का कानूनी अधिकार है अथवा नही ?
मप्र शासकीय कर्मचारियों को समयमान वेतनमान के नए नियम लागू
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!