CORONA : इंदौर में 6 क्षेत्र फिर से कंटेनमेंट जोन बने, 57 नए मरीज मिले / INDORE NEWS

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना का कहर कम नहीं हुआ है और लगातार नए-नए क्षेत्रों से मरीज सामने आ रहे हैं। बहुत से क्षेत्र तो ऐसे हैं जो पहले कंटेनमेंट जोन घोषित थे लेकिन लंबे समय तक वहां कोरोना का मरीज नहीं मिलने से उन्हें डिनोटिफाइड कर दिया गया। अब वहां फिर से कोरोना का संक्रमण पहुंच गया है। 

शहर की 6 क्षेत्र ऐसे हैं जो पहले कोरोनावायरस के कंटेनमेंट क्षेत्र थे। 21 दिनों तक यहां कोरोना का नया मरीज नहीं मिलने से इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट क्षेत्र की सूची से डिनोटिफाइड कर दिया गया लेकिन अब यहां पुन: कोरोना का संक्रमण पहुंच गया है। इन क्षेत्रों में शिक्षक नगर, सुखदेव नगर, नंदन नगर, महावीर अपार्टमेंट, अंजनी नगर और गांधीनगर शामिल है।   

शहर के जिन रहवासी क्षेत्रों और कॉलोनियों को कोरोना के कंटेनमेंट जोन से डिनोटिफाई किया गया था, वहां फिर से संक्रमण पहुंच गया है। इसके साथ शहर के 12 नए इलाकों में रहने वाले लोगों में भी कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है। बुधवार रात आई रिपोर्ट में 57 नए मरीज मिलने से शहर में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4191 पर पहुंच गई है। तीन दिन पहले आई रिपोर्ट में जहां कोरोना के मात्र 6 मरीज मिले थे, वहीं अब बुधवार रात आई रिपोर्ट में 57 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि की गई है।
 

18 जून को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

कमलनाथ की चक्की 15 महीने में एक दाना नहीं पीस पाई! 
क्या सीमेंट की सड़कें टायर खराब करतीं हैं, डामर रोड टायर के लिए अच्छी है
AC खराब हो जाए तो क्या फ्रिज का डोर ओपन करके रूम ठंडा कर सकते हैं
वैज्ञानिक कैसे पता लगाते हैं कि आज कितनी वर्षा हुई, आइए जानते हैं
डाकू या लुटेरे के आश्रयदाता को एक विशेष धारा के तहत सजा दी जाती है, पढ़िए
MP CORONA: भोपाल छोड़ पूरे प्रदेश में सुधार, एक्टिव केस बढ़कर 655 हुए
चीन से हुई लड़ाई में मध्य प्रदेश का सपूत शहीद
कांग्रेस से ज्यादा कमलनाथ में निष्ठा रखने वाले 5 विधायक भाजपा के साथ
GWALIOR में बिजली बिल विवाद निराकरण के लिए विशेष शिविर
कर्मचारी को समान काम समान वेतन, सरकार अनुच्छेद 141 के दायित्व से पलायन नहीं कर सकती
दादा-दादी को नींद की दवाई खिलाकर बॉयफ्रेंड के साथ बेडरूम शेयर करती थी 
भोपाल की कोरोना पॉजिटिव महिला के संपर्क में आये सभी 41 लोग निगेटिव, कमजोर पड़ा कोरोना
RGPV: डिप्लोमा फॉर्मेसी व इंजीनियरिंग सहित सभी प्रायोगिक परीक्षाएं स्थगित
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!