दादा-दादी को नींद की दवाई खिलाकर बॉयफ्रेंड के साथ बेडरूम शेयर करती थी / CRIME NEWS

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के झांसी शहर से एक वृद्ध महिला की हत्या का जब खुलासा हुआ तो पारिवारिक ताना-बाना और रक्त संबंधों के प्रति प्रेम का धागा टूटता नजर आया। एक लड़की जिसके पिता की मृत्यु हो गई थी। जिसकी मां उसे छोड़कर किसी और के साथ चली गई। दादा-दादी ने जिसे अपनी संतान की तरह पाला। उसी लड़की ने अपनी दादी की हत्या कर दी, क्योंकि दादी ने उसे बॉयफ्रेंड के साथ बेडरूम में पकड़ लिया था।

उत्तर प्रदेश की झांसी पुलिस ने प्रेमनगर थाना क्षेत्र में 11 जून की रात को रिटायर्ड रेलकर्मी की पत्नी मुमताज की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में मृतक वृद्ध महिला की नाबालिग नातिन और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि नाबालिक लड़की और उसके बॉयफ्रेंड ने मिलकर वृद्ध महिला की हत्या की है। क्योंकि दादी ने दोनों को बेडरूम में आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया था।

दादा-दादी को खाने में नींद की दवाइयां मिला कर देती थी, ताकि राज छुपा रहे 

नाबालिक लड़की अपने दादा-दादी को रात के भोजन में नींद की दवाइयां मिलाकर दे देती थी। जिसके कारण दोनों गहरी नींद में सो जाते थे और नाबालिक लड़की चुपके से अपने बॉयफ्रेंड को घर में बुला लेती थी। यह सब कुछ लगभग हर रोज होता रहता था। घटना वाले दिन मुमताज ने खाना कम खाया था जिससे उनकी नींद खुल गई थी और उन्होंने ये सारा नजारा देख लिया। इसके बाद नातिन और उसके प्रेमी ने मिलकर मुमताज का दुपट्टे से गला घोंटकर कत्ल कर दिया। पुलिस की जांच के दौरान सबसे पहले तरुण यादव का नाम सामने आया और जब तरुण से पूछताछ की तो सारी कहानी का खुलासा हो गया।

18 जून को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

कमलनाथ की चक्की 15 महीने में एक दाना नहीं पीस पाई! 
क्या सीमेंट की सड़कें टायर खराब करतीं हैं, डामर रोड टायर के लिए अच्छी है
AC खराब हो जाए तो क्या फ्रिज का डोर ओपन करके रूम ठंडा कर सकते हैं
वैज्ञानिक कैसे पता लगाते हैं कि आज कितनी वर्षा हुई, आइए जानते हैं
डाकू या लुटेरे के आश्रयदाता को एक विशेष धारा के तहत सजा दी जाती है, पढ़िए
MP CORONA: भोपाल छोड़ पूरे प्रदेश में सुधार, एक्टिव केस बढ़कर 655 हुए
चीन से हुई लड़ाई में मध्य प्रदेश का सपूत शहीद
कांग्रेस से ज्यादा कमलनाथ में निष्ठा रखने वाले 5 विधायक भाजपा के साथ
GWALIOR में बिजली बिल विवाद निराकरण के लिए विशेष शिविर
कर्मचारी को समान काम समान वेतन, सरकार अनुच्छेद 141 के दायित्व से पलायन नहीं कर सकती
दादा-दादी को नींद की दवाई खिलाकर बॉयफ्रेंड के साथ बेडरूम शेयर करती थी 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!