भोपाल में CRPF जवान सहित 27 नए कोरोना पॉजिटिव, 16 वार्ड अब ग्रीन जोन में शामिल / BHOPAL NEWS

NEWS ROOM
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के पुराने शहर में कोरोना संक्रमण फिर से लौट रहा है। सोमवार को 27 नए केस मिले। इसमें मुंसी हुसैन खां 4 पॉजिटिव और ऐशबाग में 3 संक्रमित मिले हैं। लालघाटी में दो और सैफिया कॉलेज में फिर से एक संक्रमित पाया गया है। इधर, बंगरसिया में सीआरपीएफ का एक जवान और कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। भोपाल में पुलिस, सीआरपीएफ और आरपीएफ में भी कोरोना संक्रमण को रोका नहीं जा सका है। हर रोज इक्का-दुक्का नए केस सामने आ जाते हैं।   

राजधानी में 27 नए केस मिलने के साथ ही अब यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2751 हो गई है। वहीं संक्रमण से 94 लोगों की मौत हो चुकी है। भोपाल के लिए राहत की बात ये है कि संक्रमण से बीते चार दिन में किसी भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है। वहीं 2037 लोग कोरोना संक्रमण को मात देकर घर लौट गए। अब राजधानी में 603 एक्टिव केस बचे हैं। हॉटस्पॉट जहांगीराबाद, ऐशबाग, बरखेड़ी, अशोकागार्डन, यादवपुरा, इतवारा, मंगलवारा और बुधवारा में भी कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे हैं। सोमवार को ऐशबाग, यादवपुरा और बुधवारा में कोरोना केस सामने आए हैं। भोपाल में अनलॉक होने के बाद सरकारी दफ्तरों में कोरोना केस बढ़ रहे थे, लेकिन अब वहां पर विराम लगता दिख रहा है। वहीं बाजार खुलने के बाद पुराने शहर में फिर से कोरोना संक्रमण पांव पसार रहा है।

राजधानी में कोरोना की औसत रफ्तार घटने के साथ ही संक्रमण का दायरा भी सीमित होने लगा है। 85 में से 16 वार्ड अब ग्रीन जोन में कनवर्ट हो गए हैं। इनमें 14 दिन से एक भी नया मरीज नहीं मिला है। यह जानकारी जिला प्रशासन द्वारा 26 जून को बनाई गई संक्रमण की वार्ड आधारित एनालिसिस रिपोर्ट से मिली है। रिपोर्ट के मुताबिक इन 16 में से तीन वार्ड ऐसे हैं, जहां संक्रमितों की संख्या 14 दिन पहले 20 से ज्यादा थी। वहीं रेड जोन में शामिल 7 वार्ड ऐसे हैं, जो अगले सात दिन में एक भी नया मरीज नहीं मिलने पर ग्रीन जोन वार्ड में कनवर्ट हो सकते हैं। रेड जोन के 8 वार्ड ऐसे हैं, जहां लगातार संक्रमण बढ़ रहा है। इनमें बीते 14 दिन में 10 से ज्यादा मरीज मिले हैं।


29 जून को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

ठंडा और गर्म पानी एक साथ फ्रीजर में रखें तो पहले कौन सा बर्फ बनेगा
क्या सचमुच बारिश के साथ केंचुए भी गिरते हैं, यदि नहीं तो अचानक कहां से आते हैं
मध्यप्रदेश में नायब तहसीलदार की पत्नी का बलात्कार
भोपाल के फ्लैट में दो भाइयों की 8 दिन पुरानी लाशें मिली, 1 फर्श पर दूसरा फंदे से लटका मिला
इंदौर के बड़े व्यापारी और स्कूल के संचालक ने सुसाइड किया
GWALIOR में बारिश कम होती है फिर अकाल क्यों नहीं पड़ता, जबकि पहले पड़ता था
मध्य प्रदेश का मंत्रिमंडल विस्तार: लिस्ट में किस-किस का नाम, शपथ ग्रहण कब होगा
'धन्यवाद' के लिए अंग्रेजी में Thank You और Thanks दो शब्द क्यों है
आकाशीय बिजली में कितना करंट होता है, वह जमीन पर ही क्यों गिरती है
सरकारी अधिकारी निर्दोष नागरिक को जबरन रोककर रखे तो IPC की किस धारा के तहत मामला दर्ज होगा
ग्वालियर में मुरैना-भिण्ड से आने वालों पर प्रतिबंध, क्वारेंटाइन किए जाएंगे
भोपाल विधान एलीना सोसायटी में चौथी मंजिल से 5 लोगों सहित नीचे गिरी लिफ्ट
इंदौर में जज के बेटे ने स्ट्रीट डॉग को गोली मार दी, पालतू कुत्ते पर भोंक रहा था
मध्य प्रदेश कोरोना: 13000 से ज्यादा पॉजिटिव, 2500 से ज्यादा एक्टिव, मुरैना में त्राहिमाम
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!