नई दिल्ली। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा आयोजित सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2020 जो दिनांक 5 जुलाई 2020 को निर्धारित किया गया था, अब आयोजित नहीं होगा। इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है।
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया कि कोरोनावायरस (COVID19) के संक्रमण का खतरा देखते हुए फैसला लिया गया है कि CBSE द्वारा 5 जुलाई को आयोजित होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) परीक्षा को स्थगित कर दिया जाए।
याद दिला दें कि इससे पहले आज दोपहर में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा आयोजित होने वाली सभी परीक्षाओं को निरस्त करने के आदेश दिए थे। हालांकि याचिका दसवीं बोर्ड हाई स्कूल की परीक्षा निरस्त करने के लिए लगाई गई थी, जिस पर फैसला सुनाया गया।
याद दिला दें कि इससे पहले आज दोपहर में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा आयोजित होने वाली सभी परीक्षाओं को निरस्त करने के आदेश दिए थे। हालांकि याचिका दसवीं बोर्ड हाई स्कूल की परीक्षा निरस्त करने के लिए लगाई गई थी, जिस पर फैसला सुनाया गया।