DAVV: परीक्षा के लिए 12 नए केंद्र बनाए गए / INDORE NEWS

NEWS ROOM
इंदौर। मध्य प्रदेश के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने 12 नए केंद्र बना दिए हैं। जहां एक सत्र में 1100 विद्यार्थियों के बैठने की व्यवस्था रहेगी। प्रत्येक सत्र शुरू और खत्म होने के बाद केंद्र को सैनिटाइज करने को कहा गया है। बीए, बीकॉम-बीएससी फाइनल ईयर में 44 हजार और पीजी कोर्स में 11 हजार विद्यार्थी परीक्षा देंगे। पहले इनके लिए 67 केंद्र थे, लेकिन विद्यार्थियों के बीच शारीरिक दूरी बनाए रखने के लिए केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई। इनमें खंडवा, झाबुआ और इंदौर में 12 केंद्र रखे गए हैं। परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशेष तिवारी का कहना है कि केंद्र को सैनिटाइज करना, बैठक व्यवस्था, आब्जर्वर, विद्यार्थियों को मास्क देने समेत कई बिंदुओं पर बुधवार को लीड कॉलेज और प्राचार्यों से बातचीत होगी।

कुलपति डॉ. रेणु जैन बुधवार को लीड कॉलेज और प्राचार्यों से परीक्षा संबंधी मुद्दों पर चर्चा करेंगी। कुलपति ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रखी है, जिसमें अतिरिक्त संचालक डॉ. सुरेश सिलावट भी मौजूद होंगे। उन्होंने कहा कि लीड कॉलेज से मूल्यांकन कार्य पर भी चर्चा होगी। वैसे विश्वविद्यालय ने पेपर खत्म होते ही कॉपियां जांचने के लिए भेजने की व्यवस्था की है, ताकि परीक्षा परिणाम समय पर जारी हो सके।

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने 1 से 31 जुलाई के बीच परीक्षाएं आयोजित की हैं। इसमें जिसमें 55 हजार छात्र शामिल होंगे। कोरोना वायरस के चलते अब शारीरिक दूरी बनाए रखना भी एक बड़ी चुनौती थी, इसके लिए नए केंद्र बनाए गए। लॉकडाउन के बाद विद्यार्थियों को इसी बात का इंतजार था कि परीक्षाएं कब आयोजित की जाएंगी।


09 जून को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ता मामले में दिल्ली हाई कोर्ट का डिसीजन
मध्य प्रदेश शासन ने सभी सरकारी/प्राइवेट स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाई
SIM CARD का फुल फॉर्म क्या है, आविष्कार कब हुआ, कितने प्रकार की होती है
मोड़ आने पर सड़क एक तरफ झुकी हुई क्यों बनाते हैं
Tata Sky ने 25 फ्री चैनलों को PAID कर दिया, यूजर्स की पॉकेट कटेगी
किस तरह के तबादला आदेशों को कोर्ट में चुनौती दी जा सकती है, पढ़िए
CBSE 12th EXAM के लिए HELPLINE NUMBER एवं प्रमुख दिशा निर्देश
दिवालिया बैंक में जमाधन डूब जाता है तो क्या लिया गया LOAN भी नहीं चुकाना पड़ता
मध्य प्रदेश कोरोना: 5 जिलों में एक भी एक्टिव केस नहीं, 44 में 2688
सिंधिया विरोधी भाजपा सांसद के यहां कांग्रेस के पूर्व मंत्री का धमाकेदार स्वागत
मध्य प्रदेश के 50 हजार शिक्षकों को नई ट्रांसफर पॉलिसी का इंतजार
ग्वालियर में काढ़ा पीकर ठीक हो रहे हैं कोरोना के मरीज, डॉक्टर इलाज नहीं कर रहे
C-21 MALL भोपाल: कॉल सेंटर के 6 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव
इंदौर में कोरोना से मौतों का सिलसिला जारी, 2 क्षेत्रों सबसे अधिक मौतें
बीजेपी ने विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर को चुनाव प्रभारी बना डाला
भोपाल में फीवर क्लीनिक, डॉक्टर्स की लिस्ट, नाम व फोन नंबर के साथ
मध्यप्रदेश में कोरोना रिटर्न: डिस्चार्ज के 18 दिन बाद महिला फिर से पॉजिटिव
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!