DAVV पहुंचा कोरोना, फैकल्टी पाॅजिटिव, संस्थान सील / INDORE NEWS

इंदौर। कोरोना वायरस देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के सबसे बड़े टीचिंग विभाग आईएमएस (इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज़) तक पहुंच गया है। यहां एक फैकल्टी की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आई है। गुरुवार को जानकारी सामने आते ही संस्थान पर ताला लगा दिया गया। संस्थान सील करने से पहले एक-एक क्लासरूम और संपूर्ण परिसर को सैनिटाइज़ किया गया। अब सोमवार तक संस्थान बंद रहेगा।

संस्थान की तरफ़ से कुलपति औऱ रजिस्ट्रार को जानकारी दे दी गई है। डायरेक्टर डॉ. संगीता जैन का कहना है कि दोपहर करीब 12 बजे जैसे ही जानकारी मिली, हमने सबसे पहले पूरे परिसर को सैनिटाइज़ करवाया। फिर सभी से पूछा की संबंधित फैकल्टी किन-किन से मिली। वे 14 दिन घर पर ही अलग रहे। हमने फैकल्टी से भी बात कर हाल-चाल जाना। साथ ही उनके परिवार के लोगों से भी बात की।

दरअसल,जिन फैकल्टी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, वे तीन दिन पहले संस्थान आए थे। यहां एक प्रोफ़ेसर औऱ 2 अन्य लोगों से मिले थे। क़रीब 25 मिनट संस्थान में रुके। उसके बाद तबीयत ठीक नहीं लगने के कारण वापस चले गए थे। संस्थान के ही एक प्रोफ़ेसर के कहने से उन्होंने जांच करवाई थी।


18 जून को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

कमलनाथ की चक्की 15 महीने में एक दाना नहीं पीस पाई! 
क्या सीमेंट की सड़कें टायर खराब करतीं हैं, डामर रोड टायर के लिए अच्छी है
AC खराब हो जाए तो क्या फ्रिज का डोर ओपन करके रूम ठंडा कर सकते हैं
वैज्ञानिक कैसे पता लगाते हैं कि आज कितनी वर्षा हुई, आइए जानते हैं
डाकू या लुटेरे के आश्रयदाता को एक विशेष धारा के तहत सजा दी जाती है, पढ़िए
MP CORONA: भोपाल छोड़ पूरे प्रदेश में सुधार, एक्टिव केस बढ़कर 655 हुए
चीन से हुई लड़ाई में मध्य प्रदेश का सपूत शहीद
कांग्रेस से ज्यादा कमलनाथ में निष्ठा रखने वाले 5 विधायक भाजपा के साथ
GWALIOR में बिजली बिल विवाद निराकरण के लिए विशेष शिविर
कर्मचारी को समान काम समान वेतन, सरकार अनुच्छेद 141 के दायित्व से पलायन नहीं कर सकती
दादा-दादी को नींद की दवाई खिलाकर बॉयफ्रेंड के साथ बेडरूम शेयर करती थी 
भोपाल की कोरोना पॉजिटिव महिला के संपर्क में आये सभी 41 लोग निगेटिव, कमजोर पड़ा कोरोना
RGPV: डिप्लोमा फॉर्मेसी व इंजीनियरिंग सहित सभी प्रायोगिक परीक्षाएं स्थगित
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });