वॉल पर लगी स्मार्ट टीवी हो या स्टडी टेबल पर रखा हुआ कंप्यूटर, घर में आने वाली पावर सप्लाई तो एक ही होती है। फिर क्या कारण है कि CFL, TV या इस तरह के तमाम घरेलू इलेक्ट्रिक उपकरणों के ऑन-ऑफ स्विच पर जो पावर सिंबल बना होता है, कंप्यूटर का पावर सिंबल उससे अलग होता है। आइए जानते हैं।
इलेक्ट्रिक स्विच पर बने पावर सिंबल का क्या अर्थ है
दरअसल इलेक्ट्रिक स्विच पर जो पावर सिंबल बने होते हैं वह डायरेक्ट ऑन और डायरेक्टर ऑफ के लिए होते हैं। इसमें स्ट्रेट लाइन (।) से तात्पर्य ऑन और सर्कल (O) से तात्पर्य ऑफ होता है। यह सारी दुनिया में सर्वमान्य पावर सिंबल है। इसके चलते आप आसानी से स्विच के फंक्शन को समझ सकते हैं। यदि स्विच पर ऑन या ऑफ नहीं लिखा है तब भी आप आसानी से समझ सकते हैं कि स्विच ऑन या ऑफ कब होगा।
कंप्यूटर पर बने पावर सिंबल का क्या अर्थ है
कंप्यूटर पर जो पावर सिंबल बना है वह इलेक्ट्रिक पावर सिंबल स्ट्रेट लाइन (।) और सर्कल (O) को एक साथ जोड़कर बनाया गया है। इसका तात्पर्य ऑन या ऑफ नहीं बल्कि स्टैंड बाय होता है। इसे IEC standards द्वारा मान्यता दी गई है। कंप्यूटर में है इसलिए लगाया जाता है ताकि यदि आप चाहें तो उसे कभी भी स्टैंड बाय मोड पर ले जा सकते हैं। कंप्यूटर की पावर सप्लाई में लगे इस तरह के बटन से कंप्यूटर ऑन तो हो जाता है लेकिन ऑफ नहीं होता क्योंकि कंप्यूटर शटडाउन होता है। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article
(current affairs in hindi, gk question in hindi, current affairs 2019 in hindi, current affairs 2018 in hindi, today current affairs in hindi, general knowledge in hindi, gk ke question, gktoday in hindi, gk question answer in hindi,)