कोरोना संदिग्ध छात्रों की कॉपी ग्वालियर आईं, शिक्षकों में हड़कंप / GWALIOR NEWS

3 minute read
ग्वालियर। जिले के कंपू क्षेत्र में स्थित पद्मा स्कूल में कॉपियों के बंडल में से छह कॉपियां गायब होने से हडक़ंप मच गया। बाद में पता चला कि पॉलिथीन में अलग लिपटी रखी 6 कॉपियां कोरोना के संदिग्ध छात्रों की हैं। ये बात सुनकर टीचरों में हडक़ंप मच गया, बाद में इन कॉपियों के एक एक पेज को सैनेटाइज किया गया, फिर ग्लब्स पहनकर टीचरों ने इन कॉपियों को जांचा।

कोरोना संदिग्ध छात्रों की कॉपियां चेक दरअसल, नोडल केंद्र पद्मा स्कूल में हाई सेकंडरी की कॉपियों को चेक करने का काम चल रहा है. किसी दूसरे जिले से आई कॉपियों के बंडल में जब 6 कॉपियां कम निकलीं तब केंद्राध्यक्ष को मामले के बारे में सूचना दी गई। केंद्र अध्यक्ष ने संबंधित जिले के परीक्षा केंद्र प्रभारी से फोन पर संपर्क किया, तो पता चला है कि उन कॉपियों को प्लास्टिक के बैग में अलग से रखा गया है। उन्हें पता चला कि ये कोरोना संदिग्ध छात्रों की कॉपियां थी। यह सुनते ही पद्मा स्कूल केंद्र पर हडक़ंप मच गया। टीचरों ने उन कॉपियों को जांचने में पहले तो मना किया, लेकिन जब उन्हें सावधानी से कॉपियां जांचने की बात कही, तो टीचरों ने इन कॉपियों को जांचना शुरू कर दिया।

कॉपी चेक करने से पहले टीचरों को मास्क के अलावा हाथों को सैनेटाइज किया गया। साथ ही संदिग्ध कॉपियों का हर पेज सैनेटाइज किया गया। टीचर ने ग्लब्स पहनकर इन कॉपियों की जांच की और बाद में उन्हें अलग से पॉलीबैग में पैक कर दिया गया। कोरोना संक्रमण के चलते हाई सेकंडरी की बची हुई परीक्षाएं कराई गई हैं, जिनका मूल्यांकन इस केंद्र पर किया जा रहा है। केंद्र के प्रभारी ने बताया कि कॉपियों को चेक करने के बाद उन्हें अलग से रखवाया गया है और संबंधित जिले के केंद्र अध्यक्ष को भी सूचना भेज दी गई है।


29 जून को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

ग्वालियर में मुरैना-भिण्ड से आने वालों पर प्रतिबंध, क्वारेंटाइन किए जाएंगे
आकाशीय बिजली में कितना करंट होता है, वह जमीन पर ही क्यों गिरती है
ठंडा और गर्म पानी एक साथ फ्रीजर में रखें तो पहले कौन सा बर्फ बनेगा
भोपाल विधान एलीना सोसायटी में चौथी मंजिल से 5 लोगों सहित नीचे गिरी लिफ्ट
मध्यप्रदेश में नायब तहसीलदार की पत्नी का बलात्कार
गर्भाधान संस्कार क्या होता है, क्या सचमुच गुणवान संतान की प्राप्ति होती है
इंदौर में जज के बेटे ने स्ट्रीट डॉग को गोली मार दी, पालतू कुत्ते पर भोंक रहा था
सरकारी अधिकारी निर्दोष नागरिक को जबरन रोककर रखे तो IPC की किस धारा के तहत मामला दर्ज होगा
अधिकारी, कोर्ट में गलत जानकारी पेश कर दे तो विभागीय कार्रवाई होगी या FIR दर्ज होगी, पढ़िए
भोजन में पहले रोटी खाना चाहिए फिर चावल या पहले चावल खाना चाहिए फिर रोटी, विज्ञान क्या कहता है
सीएम शिवराज सिंह के तिरुपति रवाना होते ही भोपाल में 2 दिग्गजों का डिनर, ये समीकरण कुछ कहता है
GWALIOR में बारिश कम होती है फिर अकाल क्यों नहीं पड़ता, जबकि पहले यह अकाल पीड़ित क्षेत्र था
मध्य प्रदेश कोरोना: 1000 की तरफ बढ़ता इंदौर, भिंड-मुरैना महामारी की चपेट में
क्या सचमुच बारिश के साथ केंचुए भी गिरते हैं, यदि नहीं तो अचानक कहां से आते हैं
भोपाल के फ्लैट में दो भाइयों की 8 दिन पुरानी लाशें मिली, 1 फर्श पर दूसरा फंदे से लटका मिला
जिस डॉक्टर को सीएम शिवराज सिंह ने सस्पेंड करवाया था कलेक्टर ने बहाल करवा दिया
झूठा आरोप लगाकर निर्दोष व्यक्ति को फंसाने वाले के खिलाफ किस धारा के तहत मामला दर्ज होगा
शिक्षक भर्ती में पदवृद्धि के लिए गृहमंत्री को ज्ञापन सौंपा
मप्र में सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों के लिए 'हमारा घर-हमारा विद्यालय' योजना: राज्य शिक्षा केन्द्र

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });