INDORE: बस इन 10 इलाकों के लोग संयम बरत लें, इंदौर कोरोना क्लीन हो जाएगा

इंदौर। लोगों में मायूसी और निराशा साफ नजर आने लगी थी। खुद को यह विश्वास दिलाने की कोशिश कर रहे थे कि अब बची हुई जिंदगी ऐसे ही बीतेगी और पता नहीं कब किसी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में जाना पड़ेगा लेकिन आज कोरोनावायरस की जो रिपोर्ट सामने आई है उसने उम्मीदों का नया चांद दिखा दिया। मात्र 6 पॉजिटिव और 101 डिस्चार्ज उत्साह बढ़ाने वाला आंकड़ा है। 

सरवटे बस स्टैंड वाला इलाका सबसे कम संक्रमण का शिकार रहा है। यह इलाका व्यापारिक क्षेत्र है। इस कारण यहां दो ही मरीज मिले। लॉकडाउन-3 तक मध्य क्षेत्र, चंदन नगर, खजराना और आजाद नगर में कोरोना के थोकबंद संक्रमित मिल रहे थे, लेकिन लॉकडाउन-4 और अनलॉक-1 में शहरी सीमा से सटी कॉलोनियों और टाउनशिपों में कोरोना जा पहुंचा। शहरी सीमा से सटे इलाकों में तेजाजी नगर क्षेत्र में तेजी से मरीज बढ़ रहे हैं। 

यहां अब तक 58 मरीज मिल चुके हैं। लसूड़िया क्षेत्र में भी अब तक 50 से ज्यादा लोग संक्रमण के शिकार हो चुके हैं। राऊ में अभी स्थिति ठीक है। यहां 12 संक्रमित मिले हैं। हातोद में चार, गांधीनगर में 12 और राजेंद्र नगर क्षेत्र में 36 पॉजिटिव केस पाए गए। कनाड़िया थाना क्षेत्र में अब तक 26 केस मिले हैं। 

विजय नगर क्षेत्र में अब बढ़ रहे मरीज

विजय नगर क्षेत्र में अब लगातार मरीज बढ़ रहे हैं। यहां अब तक 83 मरीज मिल चुके हैं। दो दिन पहले स्कीम-78 में चार मरीज मिले थे। स्वास्थ्य विभाग ने भी संक्रमण तेजी से फैलने पर सैंपलिंग बढ़ा दी है। स्कीम-136 में शिविर लगाकर लोगों की जांच की गई। सबसे ज्यादा मरीज वाले एमआइजी क्षेत्र के इलाकों से विजय नगर क्षेत्र सटा हुआ है। तीन इलाकों में 100 के पार परदेशीपुरा में 120, बाणगंगा 134, रावजी बाजार में 113 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। 

सेंट्रल कोतवाली क्षेत्र के रानीपुरा क्षेत्र में सबसे पहले कोरोना फैला था, लेकिन लॉकडाउन के कारण इसकी रफ्तार थम गई। इस क्षेत्र में 108 मरीज मिल चुके हैं। एरोड्रम क्षेत्र (89) व अन्नपूर्णा क्षेत्र (80) भी तेजी से 100 के आंकड़े की तरफ बढ़ रहे हैं, जबकि 50 की संख्या पार करने वालों में भंवरकुआं (64), एमजी रोड (60) और पलासिया (52) थाना क्षेत्र हैं।

इनका कहना है

अनलॉक के बाद शहर में कोरोना के मरीज कम मिल रहे हैं, लेकिन सावधानी नहीं बरती तो संक्रमण फैल भी सकता है। हमें सतर्क रहना होगा। लॉकडाउन हटा, लेकिन कोरोना नहीं गया है। शारीरिक दूरी का पालन करना सबसे अहम है। दिल्ली और मुबंई में अब ज्यादा मरीज मिल रहे हैं, लेकिन मुझे लगता है कि इंदौर में ऐसे हालात नहीं बनेंगे।
-डॉ. मिलिंद बाल्दी, चेस्ट फिजिशियन, एमवाय अस्पताल

इन 10 क्षेत्रों में सबसे ज्यादा मरीज थाना क्षेत्र- संक्रमित मरीज

एमआइजी : 394 मल्हारगंज : 340 सदर बाजारः 296 जूनी इंदौर : 284 खजराना : 274 तुकोगंज : 243 छत्रीपुरा : 220 आजाद नगर : 180 चंदन नगर : 172 पंढरीनाथ : 153 (आंकड़े प्रशासन के अनुसार)

15 जून को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

DIGVIJAY SINGH ने बताया CM शिवराज सिंह उनसे नाराज क्यों हैं
घर से पैसे चुराने पर पिता ने बेटे को पेड़ से बांधकर मरते दम तक पीटा
HATCHBACK CAR Altroz: मात्र ₹5555 emi में आपकी
समानता का अधिकार, कर्मचारियों पर कब लागू होता है
MADHYA PRADESH: 2 जिलों में कलेक्टर पद पर नए अफसरों की पदस्थापना
SC-ST EMPLOYEE को प्रमोशन में आरक्षण: केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एप्लीकेशन फाइल की
SUSHANT SINGH: कोई फांसी लगाकर सुसाइड करने से पहले जूस क्यों पिएगा
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!