इंदौर के बड़े व्यापारी और स्कूल के संचालक ने सुसाइड किया / INDORE NEWS

NEWS ROOM
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के स्कीम नंबर 71 में रहने वाले स्कूल संचालक और शहर के प्रतिष्ठित कारोबारी गोपाल (54) मानधन्या ने फांसी लगाकर जान दे दी। चंदन नगर पुलिस के अनुसार शुक्रवार रात को उनके भाई किशन के बेटे की शादी का समारोह था। वहां से लौटकर वे कमरे में सोने चले गए। सुबह जब पत्नी उठाने गई तब घटना का पता चला।

कारोबारी गोपाल मानधन्या ने सुसाइड नोट में पांच व्यापारियों के नाम लिखे 

परिवार को उनका सुसाइड नोट मिला। इसमें शहर के चार-पांच व्यापारियों के नाम लिखे हैं। मानधन्या ने लिखा है कि उन्होंने बाजार में करोड़ों रुपए का लेनदेन कर रखा है। कुछ पैसा खुद ने बाजार से उठाया तो कुछ दूसरों को गारंटी पर भी दिलवाया। उन्होंने जो पैसा लोगों को दे रखा है, वह भी कोई लौटा नहीं रहा है। परिवार से जुड़े लोगों ने बताया कि वे बेटमा के दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में अनीस खान के साथ पार्टनर थे और लेनदेन का भी कारोबार था। 

इंदौर के बड़े व्यापारी की आत्महत्या से व्यापारिक संगठनों से जुड़े लोग सकते में

लॉकडाउन के बाद कामकाज बंद होने के बाद वे घर पर ही थे। अनलॉक होते ही उन्हें हुंडी-चिट्ठी व अन्य तरह से लेनदेन करने वाले लोग परेशान करने लगे। इससे वे व्यथित हो गए थे। व्यापार में टर्नओवर लगातार कम होने से उनकी परेशानी बढ़ गई। उनका बेटा मुंबई में सीए है और चाचा संपत कुमार मानधन्या माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष रह चुके हैं। इधर, समाजजनों का कहना है कि मानधन्या परिवार काफी सक्षम है। मौत की खबर से माहेश्वरी समाज और व्यापारिक संगठनों से जुड़े लोग सकते में हैं। लॉकडाउन के बाद ऐसे हालात कैसे बने, यह समझ नहीं आ रहा। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि सुसाइड नोट के आधार पर जांच शुरू की है। जिनके नाम लिखे हैं, उनसे पूछताछ की जाएगी।


28 जून को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

ग्वालियर में मुरैना-भिण्ड से आने वालों पर प्रतिबंध, क्वारेंटाइन किए जाएंगे
आकाशीय बिजली में कितना करंट होता है, वह जमीन पर ही क्यों गिरती है
ठंडा और गर्म पानी एक साथ फ्रीजर में रखें तो पहले कौन सा बर्फ बनेगा
भोपाल विधान एलीना सोसायटी में चौथी मंजिल से 5 लोगों सहित नीचे गिरी लिफ्ट
मध्यप्रदेश में नायब तहसीलदार की पत्नी का बलात्कार
गर्भाधान संस्कार क्या होता है, क्या सचमुच गुणवान संतान की प्राप्ति होती है
इंदौर में जज के बेटे ने स्ट्रीट डॉग को गोली मार दी, पालतू कुत्ते पर भोंक रहा था
सरकारी अधिकारी निर्दोष नागरिक को जबरन रोककर रखे तो IPC की किस धारा के तहत मामला दर्ज होगा
अधिकारी, कोर्ट में गलत जानकारी पेश कर दे तो विभागीय कार्रवाई होगी या FIR दर्ज होगी, पढ़िए
भोजन में पहले रोटी खाना चाहिए फिर चावल या पहले चावल खाना चाहिए फिर रोटी, विज्ञान क्या कहता है
सीएम शिवराज सिंह के तिरुपति रवाना होते ही भोपाल में 2 दिग्गजों का डिनर, ये समीकरण कुछ कहता है
GWALIOR में बारिश कम होती है फिर अकाल क्यों नहीं पड़ता, जबकि पहले यह अकाल पीड़ित क्षेत्र था
मध्य प्रदेश कोरोना: 1000 की तरफ बढ़ता इंदौर, भिंड-मुरैना महामारी की चपेट में
क्या सचमुच बारिश के साथ केंचुए भी गिरते हैं, यदि नहीं तो अचानक कहां से आते हैं
भोपाल के फ्लैट में दो भाइयों की 8 दिन पुरानी लाशें मिली, 1 फर्श पर दूसरा फंदे से लटका मिला
जिस डॉक्टर को सीएम शिवराज सिंह ने सस्पेंड करवाया था कलेक्टर ने बहाल करवा दिया
झूठा आरोप लगाकर निर्दोष व्यक्ति को फंसाने वाले के खिलाफ किस धारा के तहत मामला दर्ज होगा
शिक्षक भर्ती में पदवृद्धि के लिए गृहमंत्री को ज्ञापन सौंपा
मप्र में सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों के लिए 'हमारा घर-हमारा विद्यालय' योजना: राज्य शिक्षा केन्द्र

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!