KANHA SAFARI पर्यटकों के लिए अनलॉक ONLINE BOOKING शुरू

Bhopal Samachar
भोपाल। कोरोना संक्रमण के कारण पर्यटकों के लिये बंद किये गये कान्हा राष्ट्रीय उद्यान में 15 जून से सफारी शुरू की जा रही है। इसके लिए सभी स्तरों पर तैयारियां अंतिम चरण में है। पर्यटकों के लिए बुकिंग भी शुरू हो गई है।

खाना सफारी के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग

पर्यटकों और संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों को इस दौरान शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। सफारी के लिये ऑनलाइन टिकिट सुविधा पहले की तरह आरंभ हो गई है। प्रबंधन द्वारा पार्क भ्रमण में जाने वाले वाहनों के लिये विशेष रूप से सेनेटाईजर स्थल का निर्माण किया गया है। सभी वाहन इस 6 फीट चौड़े 3 फीट लंबे और 12 सेंटीमीटर गहरे स्थल से गुजरने के बाद ही पार्क में प्रवेश करेंगे।

कान्हा राष्ट्रीय उद्यान में अलग-अलग समूहों से आए पर्यटकों को केवल 4 की अनुमति होगी। वहीं एक ही परिवार से आए 6 लोग एक वाहन में भ्रमण कर सकेंगे। केंटर वाहनों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिये 18 की जगह 12 व्यक्ति और 2 गाईड के स्थान पर एक ही गाईड जा सकेगा। 10 वर्ष से कम और 65 वर्ष से अधिक आयु के पर्यटकों को प्रवेश नहीं दिया जायेगा।

पर्यटक, कर्मचारी, गाईड, वाहन चालकों को मास्क और सेनेटाईजर का उपयोग करना अनिवार्य होगा। सभी प्रवेश द्वारों पर स्वास्थय विभाग के दल द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग की जायेगी। यदि किसी पर्यटक का तापमान अधिक पाया जाता है तो उन्हें प्रवेश द्वार के पास बने आईसोलेशन कक्ष में रखा जायेगा।

12 जून को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

प्रीति ने लिखा 'लाइफ बहुत गंदी है' और फांसी पर झूल गई
स्वस्थ इंसान का हृदय 1 मिनट में कितना खून पंप करता है
लो जी, कमलनाथ को पता ही नहीं था, दिल्ली में उनके खिलाफ क्या पक रहा है
चलती ट्रेन में यदि कोई सामान गिर जाए तो क्या करें
ग्वालियर में छात्रों की बेमियादी भूख हड़ताल, जनरल प्रमोशन के लिए
यदि कोई मर्जी के बिना घर में घुस आए तो क्या FIR दर्ज करवाई जा सकती है
पेड़ की पत्तियों का रंग हरा क्यों होता है, धूप में सूखती क्यों नहीं
थ्री पिन प्लग का पहला पिन शेष दोनों पिन से बड़ा क्यों होता है
RGPV : प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए गाइडलाइन
बिना अनुमति घर में घुसने वालों के खिलाफ 3 तरह की धाराओं में FIR दर्ज हो सकती है
मध्य प्रदेश कोरोना: बेकाबू हुआ भोपाल, ग्वालियर-नीमच भी लाल
DAHET के लिए आवेदन शुरू, ऑफिशल नोटिफिकेशन यहां है
RGPV: परीक्षाओं के लिए नए नियम जारी
नरोत्तम मिश्रा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से बदतमीजी कर रहे हैं: पूर्व मुख्यमंत्री
IPC की एक धारा ऐसी जिसमें आत्महत्या को भी हत्या माना जाता है, क्या आप जानते हैं 

कॉलेज स्टूडेंट से लेकर यूनिवर्सिटी कुलसचिव तक के लिए राज्यपाल की गाइडलाइन

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!